शाम भी सुहागन होना चाहती हैं
दिवाकर के इश्क में खोना चाहती हैं
दिन भर वो भी जलता रहता जुदाई में
फिर मौका देख मांग भर देता
चुपके से तन्हाई में
डूबते डूबते दे जाता है
ऐसा खामोश प्यार
जिसका शाम , सुबह से ही #Love
s गोल्डी
मैं भी देखूंगा आसमान से उतरा हुआ फ़रिश्ता... 🥺
वक्त मिला तो तेरे शौहर से जरूर मुलाकात होगी।। #Shayari
s गोल्डी
हमसफ़र पागल होना चाहिए क्योंकि
समझदार सिर्फ़ ज्ञान देते हैं साथ नहीं। ❤️✨ #Shayari
समंदर भी मतलबी निकला, जान लेकर
लहरों से कहता है लाश को किनारे लगा दो। #SAD
s गोल्डी
#GoodMorning सोशल मीडिया पर जरूरी नहीं की आपको हमेशा
गर्लफ्रेंड ही मिले ❤️
अगर आपकी नीयत साफ होगी तो, एक अच्छी बहन, दोस्त, बेटी,भी मिल सकती है...😊 Good Morning
s गोल्डी
एक उम्र जो लड़कों ने मोहब्बत मे खर्च कर दी.,
वो उम्र किताबों को देते तो बेरोजगार ना होते...❤️🌻 #Shayari
s गोल्डी
#Moon "कुछ अधूरी चीज़े भी बेहद ख़ूबसूरत होती हैं..
जैसे अधूरा चाँद,
जैसे अधूरा ख्वाब,
जैसे अधूरा अफ़साना कोई,
जैसे होठों पे रुकी कोई आधी बात
जैसे पूरा होते होते रह गया
अधूरा किसी का प्यार...
💔🌻
s गोल्डी
ये ख़ुद गर्जियों का दौर है कोई बचपन की कहानी नहीं
अब दिलों में नफ़रत भरते हैं लोग, घड़ों में पानी नहीं #Shayari