Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2145503008
  • 202Stories
  • 731Followers
  • 5.3KLove
    32.5KViews

ब्रजमोहन पांडेय

  • Popular
  • Latest
  • Video
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

प्रभु तू ही नैया, तुम्ही हो खेवैया, 
इस मजधार से तुम किनारा लगा दो, 
तुम्हे भूलकर मै जगत में हूँ खोया, 
मेरे दिल मे अपनी ये चाहत जगा दो।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #mahashivratri
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

एक हारे‌ हुए प्रत्याशी ने
 खड़े पत्रकार से जाने क्या सूझा, 
एक सवाल किया अनबूझा, 
बता सकते है, 
,कि वोट और जूते मे क्या फर्क है, 
सुनिए पत्रकार का क्या तर्क है, 
बोला, , क्यो नही श्रीमान, 
वोट जब पड़ते है, 
 तो‌, गीने जाते है, 
मगर जब जूते पडते है
तो😀😀😀😀😀😀

©ब्रजमोहन पांडेय
  #illuminate
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

कब आओगे मोहन प्यारे, 
मिलने की मन‌मे आश तेरी, 
तेरी भक्ति मे डूबी रही, 
बुझी नहीं कभी प्यास मेरी।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #tumaurmain
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

वो आए दिल धड़का, 
फिर आंखों मे बरसात हुई, 
बांहों मे भर कर मुस्काये, 
कब दिन गुजरा, कब रात हुई।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #tootadil
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

इस दुनिया मे, स्वार्थ भाव से, 
जाने कितने ही ,जीते है, 
अपने सुख मे मस्त बने, 
गैरों के शोणित पीते है, 
परजीवी बनकर  जीते है।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #kinaara
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

रहोगे न‌ जब तुम ,ये दुनिया रहेगी, 
तुम्हारी अच्छाई बुराई कहेगी। 
सम्हालो तुम खुदको,कुछ ऐसा सवंर‌ दो 
जमाने मे आकर, भला सबकी करदो।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #moonnight
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

लगी नहीं तबसे मेरी आंखे, 
 जबसे लगगयी तुमसे आंखे, 
और भला क्या हाल सुनाऊँ, 
इतने मे ही भर गयी आ़खें।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #UskiAankhein
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

चमन मे जब तू आती हो, 
ये कलियाँ मुस्कुराती है, 
हवायें भी तुम्हे छू कर, 
दुपट्टे को उड़ाती है, 
मेरी नजरें भी हो जाती 
नशीली जब गुजरती हो, 
 तुम्हारे हुश्न को देखे , 
फिजायें, खुद लजाती है।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #HBDSonakshiSinha
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

अरे मेरी‌जानम, तू इतना समझलो, 
हसिनो की दुनिया‌मे किल्लत नहीं‌है, 
मगर मैने देखा वो परखा बहुत है, 
तुम्हारी‌तरह कोई मिला ना कही है।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #Aansu
3670716bbbccc79428974f6d677cd629

ब्रजमोहन पांडेय

तेरी यादें हमे तो सताती रही, 
सारी राते हमे वो रुलाती रही, 
तुमने मूड के न देखा न पूछा कभी, 
रोज आती रही, रोज जाती रही।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #chaand
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile