Nojoto: Largest Storytelling Platform
sammalik7547
  • 167Stories
  • 1.8KFollowers
  • 6.5KLove
    305Views

silent_night

my Insta- @lafze_ruh बस अन्धेरो से निकलने कि कोशिश कर रहा हूं।।। medico. 🏥

https://instagram.com/lafze_ruh?igshid=14u8d88i7d5ao

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

मेरे खिलाफ तुझे क्यों न करते ये लोग। 

हमें जुदा आखिर क्यों न करते ये लोग।

मुझे हाथ लगाना उनके बस में नहीं था। 

और इस्से ज्यादा क्या ही करते ये लोग। 

कच्चे धागे सी निकली ये तेरी मोहब्बत। 

ऐसी मोहब्बत को तो रोंद देते है ये लोग। 

मेरा एक वादा जो हमेशा ही निभाऊंगा। 

हूं मैं साथ हमेशा चाहे जो करलें ये लोग।

©silent_night #Love #Pain #Poetry #poem #alone #Broken 

#Flower
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

उसका हाथ छूट गया है मेरे हाथो से, 

मेरी उंगलियाँ पनाह मागंती उसकी अगूंठी से।

वो पेड़ नहीं हटता अपनी जगह से,
 
मेरा दिल टूट सा जाता है उसके मुरझाने से।



                                                               -sam_❤

©silent_night #poem #Poetry #Love #Pain #alone 

#PoetInYou
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

बे वजह हसना था, हर मोड़ पर रोना था,

जाने वो बचपन कैसा था, जिसे सोच के रोना था।

एक पल में जैसे टूटा था, कोई ख्वाब जो अपना था,

मुठ्ठि से ऐसे फिसला था, वो खास कभी जो अपना था।

बारिश में वो कागज की नाव और मोसम जो सुहाना था,

ऐ काश वो वक्त कभी वापस आये, जिस वक्त गाँव हमारा था।

एक छोटा बस्ता डाल काधों पर जो कोसो दूर तक जाना था,

एक छोटी सी कहानी अपनी, छोटा सा अपना घराना था।



                                                                              -sam_❤

©silent_night #Emotional #Yadein #Dreams #Poetry #poem #Pain #alone 

#gaon
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

एक मुलाकात कि चाहत है, पर शाम  बीत  जाने दो,
उसके हक में दुआ  करेंगे, पहले  गलती  हो जाने दो,

 वो आसमान अकेला है, क्यों न  बादलों  को आने दो,
मेरा अपना मुझे छोड़ गया है, आज तो मुझको रोने दो,

अगर कुछ पल चाहने का कर्ज ता उम्र चुकाना होता है,
फिर यूँ करो मुझे  तन्हा छोड़ो और मुझको घर जाने दो,

मैं समझ गया मजबूरी तुम्हारी, इसलिए बोल  रहा  हूँ,
इसलिए  खुद को  समेटो  और  मुझको  मर  जाने दो,

माना कुछ वादे हुए थे बीच हमारे, पर उन्हें टूट जाने दो,
वो साथ 'चाय' पे जाने का ख्वाब, 'हां' उसको भी  टूट जाने दो।।



                                                                    -sam_❤

©silent_night #Poetry #gazal #pain #Love #SAD #alone #poem 

#zindagikerang
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

सिर्फ चार ही बातें सुनकर, तुम उनकी कभी न होना।
 
बडा़ ही मुश्किल होता है, हर एक की बातें सच होना।

 



                                                                           sam_@❤

©silent_night #forlove #story #Pain #Poetry #poem #Heart
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

माना इश्क न चाहने कि आदत है।

हम क्या करे जो हमे दूसरे की आदत है।

वो न चाहकर भी हमसे मिलने आया।

उसकी रोज नयी चाल चलने की जो आदत है।

अपने चहरे पर वो डाल के आये परदा।

हमें उनकी आँख के पास का तिल देखने की आदत है।

तू खुद अपना शीशा-गरी का हुनर न कर जाया।

हमारी क्या है, हमे तो टूट जाने की आदत है।



                                                                   sam_❤

©silent_night #poem #Poetry #love #Pain 

#zindagikerang
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

वो अब कुछ ज्यादा हि ब्यस्त रहता है।

मेरे हाल पर मुझको वो छोड़ जाता है।

आखिर क्यों मैं उसका इसकदर आदि।

वो जब चाहे मुझको, झिंझोड़ जाता है।



                                                  sam_❤

©silent_night #dryleaf
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

तुम्हारी पहचान आंख के पास तिल बताता रहा।

तुम्हारी हर एक अदा को, मैं दिल से लगाता रहा।

बड़ा मुख्तलिफ सा था, ये गुमनाम रिश्ता हमारा।

सब पूछते रहे कोन हो तुम, मैं थोड़ा मुस्कुराया ,

और दोस्त बताता रहा।






                                                                                    sam_❤

©silent_night #Poetry #poem #love #Love #pain

#moonlight
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

मैं इस कदर मुन्तजिर हूं तुझसे मुलाकात का।

फिर चाहे जो भी हो अंजाम, उस बात का।

                                                      sam_❤

©silent_night #Poetry #poem #Love #alone #Broken 

#sunkissed
350a10a59bc98ea388ab1a6a2f1a7f90

silent_night

सफर-ए-इश्क में कांटे बहोत है।
वो दिखता तो है, पर दूर बहोत है।

 इश्क़ तूने, ये क्या हाल कर डाला मेरा। 
तूने कहा था उस चांद में सादगी बहोत है।


                                                            sam_❤

©silent_night #Love 

#Darknight  Nojoto Life NURI 😜.....(SARAVJEET KAUR) Anshu writer  Antima Jain roli yadav #Pain #poem #Poetry

#Love #Darknight Nojoto Life NURI 😜.....(SARAVJEET KAUR) Anshu writer Antima Jain roli yadav #Pain #poem #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile