#अभी न जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं - (२) अभी अभी तो आई हो - अभी अभी तो अभी अभी तो आई हो, बहार बनके छाई हो हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले (ये शाम ढल तो ले ज़रा - २), ये दिल सम्भल तो ले ज़रा मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ नशे के घूँट पी तो लूँ अभी तो कुछ कहाँअहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं अभी न जाओ छोड़कर के दिल अभी भरा नहीं आ: सितारे झिलमिला उठे, सितारे झिलमिला उठे, चराग़ जगमगा उठे बस अब न मुझको टोकना बस अब न मुझको टोकना, न बढ़के राह रोकना अगर मैं रुक गई अभी तो जा न पाऊँगी कभी यही #शायरी