Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyanshuanand5918
  • 241Stories
  • 72Followers
  • 2.2KLove
    2.1KViews

अन्यांश

🌹🙂💙जहां के ग़म से दो-चार कराया मुझको, तुम से ताल्लुक ने,  कलमकार बनाया मुझको।। तुम से तारूफ़ ने, तकल्लुफ़ से मिलाया मुझको, और फिर दिव्यांशु से "अन्यांश" बनाया मुझको...🙂🌹💙 💙💖💙💖💙💖💙💖💙 IG:- @alfaaz.e.dil.ki✍️ 💙💖💙💖💙💖💙💖💙

  • Popular
  • Latest
  • Video
345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

सवाल तो बहुतों ने पूछा...
किसी ने सीधा पूछा कौन है वो,
किसी ने मेरी बेचैनियों का सबब पूछा...
किसी ने पूछा मेरे चेहरे के उतरे रंगत को,
किसी ने बिन बोले ही सब समझ लिया,
पर मेरे दोस्त टूटा मैं उस जगह 
जब उन्होंने पूछा "कैसे हैं आप"
और मैंने मुस्कुराकर कहा "सब ठीक है"
और उन्होंने इसे सच मान लिया...

©अन्यांश #SAD

SAD

345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

सवाल तो बहुतों ने पूछा...
किसी ने सीधा पूछा कौन है वो,
किसी ने मेरी बेचैनियों का सबब पूछा...
किसी ने पूछा मेरे चेहरे के उतरे रंगत को,
किसी ने बिन बोले ही सब समझ लिया,
पर मेरे दोस्त टूटा मैं उस जगह 
जब उन्होंने पूछा "कैसे हैं आप"
और मैंने मुस्कुराकर कहा "सब ठीक है"
और उन्होंने इसे सच मान लिया...🙂

©अन्यांश
  #SAD

SAD

345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

White नाराज़ न हुआ कर ऐ दोस्त,
तेरा यूं अचानक ख़ामोश होना,
मानो ऐसा लगता है 
जैसे लगा दी हो किसी ने 
मेरी हर धड़कनों पर आयकर...
तू जब भी खामोश होता है 
इस दिल का धड़कना दुश्वार हो जाता है...

©अन्यांश #Romantic
345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

White जब भी तुम्हें याद किया ,
तुम्हे खुद के करीब पता हूं...
टूट जाति है जहां उम्मीद सारी,
उन सभी के बीच तुम्हें खड़ा पता हूं...
जब-जब तुम्हारे लिए मेरी आंखें नम हुई,
तब-तब तुम्हे अपने फोन के नोटिफिकेशन में पाता हूं...
माना कि हम कभी एक नही हो सकते,
पर अलग होकर भी हम अलग कहां हैं...
हर दफा बस यही सवाल दोहराता हूं...
जब भी तुम्हें याद करता हूं, 
वक्त कि सभी पावंधी को तोड़
तुम्हारा मैसेज मेरे फोन पर आ जाता है...
कांप जाता हूं उन लम्हों को याद कर,
जब आखरी बार मिला था तुमसे 
जब तुम सिर्फ तुम थी...
अब तो जब भी मिलता हुं तुम अनेकों नाम से मिलती हो...
किसी कि बेटी, किसी की बहु, किसी कि पत्नी , 
किसी कि दोस्त तो किसी के लिए मां...
पर मेरे दोस्त आज भी मैं वही हुं, 
बस बदला है तो मेरे चेहरे कि रंगत...
अक्सर लोग पुछते हैं मेरी ख़ामोशी का सबब,
अब उन्हें मैं कैसे समझाऊं कि कोई थी,
जो "दिव्यांशु" को "अन्यांश" बनाकर,
"दिव्यांशु" को हमेशा के लिए अपने साथ ले गई...

©अन्यांश
  #Night #Love
345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

White सवालों कि कतार में,
आज एक और सवाल आया है...
लिखते हो क्यूं इतनी गहराई से,
क्या किसी ने तुम्हारा दिल दुखाया है...
तुम्हारी होठों कि खामोशी बताती है,
कि तुमने किसी को दिल से अपनाया है...
पर तुम्हारी आखें कुछ और ही कहती हैं,
कि तुम्हे किसी ने बुरी तरह ठुकराया है...
भरी महफ़िल में भी अक्सर 
तुम अकेले तन्हा हो जाते हो,
समझ नहीं पाता हूं कि,
वो खुद चलकर आई है या 
उसका ख्याल आया है...

©अन्यांश
  #safar #love

#safar love

345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

चाय से तो मोहब्ब्त मुझे सुरु से थी,
पर ,
जब हमनें जाना कि चाय तुम्हें पसन्द नहीं, क्योंकि 
अक्सर वो तुम्हारे जीभ को जला दिया करती है 
नफ़रत सी हो गई थी "चाय" इस चाय के नाम से,
उस दिन से मैंने चाय पीना छोड़ दिया ,
क्योंकि जो तुम्हें पसंद नही, 
भला वो मुझे कैसे पसंद आएगी...
मोहब्ब्त तो दोनों से बेइंतहा थी,
एक को हमने छोड़ दिया , और
एक ने हमको...

©अन्यांश #chai
345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

रात फिर तुम सपनो में आई थी,
खुलकर तो नहीं ,
पर चुपके से मुझे देख मुस्कुराई थी,
दिल कर रहा था तुम्हें गले से लगा लूं,
लेकिन कल तुम अकेले "अन्यांश" नहीं ,
एक पत्नी, एक मां और बहु बनकर आई थी...
रो दिया दिल, कल तुम्हें देखकर 
कि तुम अब कितनी आगे बढ़ चुकी हो...
किसी कि बहु बन गई हो, 
किसी की पत्नी बन गई हो,
और सुना है एक "शहजादे" की मां बन गई हो...
और मैं खड़ा हूं आज भी उसी जगह,
ये जानते हुए, कि
अब कभी "मैं" और "तुम" , "हम" नहीं हो सकते
लेकिन मुझे जिंदा रखने का तुम्हारा 
हुनर अच्छा लगा,
की अक्सर आ जाया करती हो सपनों में...
और मुझमें थोड़ी सी जान डाल जाती हो...

©अन्यांश
  शायरी तुम्हारे नाम कि....
कुछ अनकहे अल्फाज़...🙂✨✨✨
#Nojoto #nojoto❤ #Love #Adhura #Poetry

शायरी तुम्हारे नाम कि.... कुछ अनकहे अल्फाज़...🙂✨✨✨ nojoto❤ Love #Adhura #Poetry

345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

Black महीनों से इंतज़ार था ऐ चांद,
आज के दिन तेरी एक झलक पाने को...
और आज जब तुम दिखे,
तो हम तयार हैं ईद मानने को...
या खुदा... 
मेरी भी दुआ आज कबूल करना,
खुश रहें वो हमेशा, हर बला से उन्हें बचाना 
आज ईद कि ईदी में 
उन्हें उनकी खोई हुई मुस्कान लौटाना,
माना कि अब बातें नहीं होती हमारी,
ये भी जानता हूं कि अब वो 
किसी और कि मल्लिका हैं,
पर क्या करू हर दुआ में अब भी उनका नाम आता,
खबर है मुझे कि काफ़ी दूर हैं वो हमसे,
फिर भी आज ईद के दिन , 
दिल से आज उन्हें 
ईद मुबारक कहने को जी चाहता है...

©अन्यांश
  #eidmubarak
345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

White आज जब मैं सुबह उठा तो मेरी आखों में पानी थी,
कुछ नही मेरे दोस्त,
बस मेरी आखों के सामने एक तस्वीर पुरानी थी ,
वो कृष्ण की राधा तो नही पर कृष्ण की दीवानी थी...
एकटक देखता रहा मैं उनकी तस्वीर को...
क्योंकि मेरी जान,
उस तस्वीर में मेरी राधा रानी थी...
सावला रंग , कानों में झुमके, पैरों में पायल , 
माथे पर मांग टीका, हाथों में कंगन और खुले बाल, 
चेहरे पर मासूमियत, 
और होठों पर मुस्कान...
आज की मेरी यही कहानी थी 
काफी दिनों बाद एक तस्वीर देखी 
जिसमे मेरी राधा रानी थी...🙂🦋

©अन्यांश
  #RadhaKrishna #Radha #Love #pyaar
345efce797c7e6f3f848fdab4c45b00b

अन्यांश

अक्सर तुम्हारी तारीफ़ में कुछ लिख देता हूं,
तो सुनो...🌹✨
हमारा रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है,
जैसे इस फूल और इन बूंदों की...
जब तक ये बूंदे इन "फूलों" पर है 
तब तक इसकी खूबसूरती है...
जैसे ही ये बूंदे,
इन फूलों से अलग होती है
अपनी खूबसूरती खो देती है...
लेकिन फूल तब भी खूबसूरत थी 
और बुंदे के जाने के बाद भी...
अपनी वजूद किसने खोया... उन बूंदों ने, जो
अपनी बिरादरी से दूर,
फूल कि खूबसूरती को बढ़ाता रहा, 
और अंत में मिट्टी में मिलकर रह गया...
और लोग तब भी फूल की तारीफ करते रहे...
अन्यांश तुम्हारा रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था... 
वो तो फूल तब भी थी और अब भी हैं,
बस तुम "Fool" बनकर रह गए...

©अन्यांश shayari tumhare naam ki🙂💙
#Love #pyaar #Nojoto

shayari tumhare naam ki🙂💙 #Love #pyaar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile