#yqdidi#yqhindi
मैं एक ख्वाबों का दरिया हूं मुझमें तुम्हारी यादें बसर करती है,
मश्वरे दुनिया के बेखबर है मुझसे मुझपर बस तुम्हारी बातें असर करती है।
मैं एक ख्वाबों का दरिया हूं मुझमें तुम्हारी यादें बसर करती है.......
है सच ये की सारे मायने अलग है मैं सबकुछ कह नहीं सकता गुजरे है दिन मेरे अब मैं तुम्हारे बिना रह नहीं सकता कोई ख्वाब है मेरा जो जुड़ जाता है तुमसे मै ख्वाबों का भी सौदा कर लेता हूं कोई बात यहां मुझसे परे नहीं है मैं अपनी हर चाहत पर काबू कर लेता हूं एक बात सही है जो बतानी है तुमसे