Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2544051297
  • 1.2KStories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

कबीर राजधीर सिंह

  • Popular
  • Latest
  • Video
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

लोग पूछते है तो मैं अक्सर कह देता हूं,
तुम बेवजह परेशान हो मैं पहले जैसा हो जाऊंगा।
मुझे खुद खबर नहीं कि ये सबकुछ क्या चल रहा है जहन में मेरे,
लेकिन मैं खुद से कहता रहता हूं इस वक्त के बाद मैं भी बदल जाऊंगा। #yqdidi #yqhindi
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

इन लबों पर अब कोई आवाज नहीं है,
उसे भी शायद कोई अहसास नहीं है।
ये महीने का आखिरी दिन है जब मैं साथ हूं उसके,
आने वाले दिन भी गुजरेंगे इसमें ऐसी कोई बात नहीं है।

है सफर में तो आज भी ढूंढते है उसे,
हुए तन्हा तो फिर हमें किसी का इंतजार नहीं है।
ये बस फर्क है हर्फ हर्फ का देखो,
मेरे जहन में उसके जैसी कोई बात नहीं है।

उसकी यादें है तो बेहतर है,
उसके कल की कोई भी तस्वीर मेरे पास नहीं है।
वो आजाद हो चुका है इस जहन से परिंदे की तरह,
इस दरख़्त को भी अब किसी की तलाश नहीं है। #yqdidi #yqhindi
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

मैं एक ख्वाबों का दरिया हूं मुझमें तुम्हारी यादें बसर करती है,
मश्वरे दुनिया के बेखबर है मुझसे मुझपर बस तुम्हारी बातें असर करती है।
मैं एक ख्वाबों का दरिया हूं मुझमें तुम्हारी यादें बसर करती है....... #yqdidi #yqhindi 

मैं एक ख्वाबों का दरिया हूं मुझमें तुम्हारी यादें बसर करती है,
मश्वरे दुनिया के बेखबर है मुझसे मुझपर बस तुम्हारी बातें असर करती है।
मैं एक ख्वाबों का दरिया हूं मुझमें तुम्हारी यादें बसर करती है.......


है सच ये की सारे मायने अलग है मैं सबकुछ कह नहीं सकता गुजरे है दिन मेरे अब मैं तुम्हारे बिना रह नहीं सकता कोई ख्वाब है मेरा जो जुड़ जाता है तुमसे मै ख्वाबों का भी सौदा कर लेता हूं कोई बात यहां मुझसे परे नहीं है मैं अपनी हर चाहत पर काबू कर लेता हूं एक बात सही है जो बतानी है तुमसे

#yqdidi #yqhindi मैं एक ख्वाबों का दरिया हूं मुझमें तुम्हारी यादें बसर करती है, मश्वरे दुनिया के बेखबर है मुझसे मुझपर बस तुम्हारी बातें असर करती है। मैं एक ख्वाबों का दरिया हूं मुझमें तुम्हारी यादें बसर करती है....... है सच ये की सारे मायने अलग है मैं सबकुछ कह नहीं सकता गुजरे है दिन मेरे अब मैं तुम्हारे बिना रह नहीं सकता कोई ख्वाब है मेरा जो जुड़ जाता है तुमसे मै ख्वाबों का भी सौदा कर लेता हूं कोई बात यहां मुझसे परे नहीं है मैं अपनी हर चाहत पर काबू कर लेता हूं एक बात सही है जो बतानी है तुमसे

3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

अब तुम आओ या चली जाओ जिन्दगी से मेरी,
अब मैं दो पल भी नहीं रुकता हर किसी के लिए।
कुछ ख्वाहिशें तुम्हारी है कुछ ख्वाहिशें मेरी भी है,
अब हम क्यों बढ़ाए दूरियां महज दूसरों के लिए।
मुझे भी पता है एकदिन खत्म हो जाएगा सबकुछ,
तो फिर हम ही क्यों बदले बस कुछ दिनों के लिए। #yqdidi #yqhindi
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

बस लहरें है समंदर में रवानी नही है,
तुमसे जो मिले ये मेरी कहानी नही है।
ये सबकुछ समझने में बहुत देर कर दी हमने,
अब मुझे जिन्दगी को कोई और कीमत चुकानी नही है। #yqdidi #yqhindi
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

तुम्हारे जख्म देख सके हमे ये इजाजत नहीं है,
चलो अच्छा ठीक है मेरे लिए ये इबादत नहीं है।
तू मुझमें एक कतरा भी न रहे ऐसा मुमकिन नहीं,
हरबार मैं ही सबकुछ कहूं ऐसी मेरी आदत नहीं है।

ढूंढ कर ले आऊं मैं तुम्हे अपनी यादों में कहीं,
वक्त तो है पास मेरे लेकिन अब उतनी हिफाजत नहीं है।
भूल जाता हूं मैं अब हर किस्सा वक्त के साथ ही,
मैं सबकुछ याद रखूं अब ऐसी मेरी आदत नहीं है।

भूलना चाहो तो तुम भूल भी सकते हो मुझको,
अभी मैं बस बिखरा हूं मेरे जहन को ये इजाजत नहीं है।
हम देते रहे हरबार तुम्हे अपनी शामों में हिस्सा,
तू जरूरी तो है लेकिन मेरे लिए इबादत नहीं है।

मैं भूल रहा हूं तुमको मुझे ये इजाजत नहीं है रूबरू होना तुमसे ये मेरी इबादत नहीं है जो भी आए इस जहन में वो कैद हो जाए सबकुछ दो पल में भूल जाने की मेरी आदत नहीं है। 
 #yqdidi #yqhindi
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

एकबार फिर तोड़े है सारे रिश्ते मैंने,
मैंने दरख्तो से भी शबनम चुरायी है।
छिपा कर रखी थी मैने सारी यादें,
देखो कैसे सारी की सारी वापस आयी है।

मेरा जिक्र भी न रहा उस गली में लेकिन,
मैने अपनी महफिल फिर वही बुलायी है।
अब बचा ही क्या है जो हम दे दे किसी को,
जितनी भी यादें है उसकी मैने उसको लौटायी है। #yqdidi #yqhindi
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

कोई भी हकीकत अब इस ख्वाब में नहीं है,
मेरा दिल बस बिखरा है इस्तिहार में नहीं है।
बस कुछ पल के ही थे ये उम्र भर के रास्ते,
वो सफर में था साथ मेरे लेकिन इख्तियार में नहीं है। #yqdidi #yqhindi
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

टूटे बिखरे ख्वाबों का अब हम हिसाब नहीं करते,
भरोसा तुम पर अब भी है लेकिन बेहिसाब नहीं करते।
तुम्हारी बातें मुझसे बेहतर ये मुझको है मालूम,
लेकिन अब तुम्हारी बातों पर उतना ऐतबार नहीं करते। #yqdidi #yqhindi
3409e3437e0f77bd972194d628782a88

कबीर राजधीर सिंह

तुम्हारी यादों के सिवा अब मेरा काम क्या होगा,
मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरा अंजाम क्या होगा।
मिटाया है हर लम्हा मैंने गुजरते वक्त के साथ,
आने वाले कल में देखना मुझपर नया इल्जाम क्या होगा। #yqdidi #yqhindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile