Nojoto: Largest Storytelling Platform
authorniteshmish9543
  • 786Stories
  • 47Followers
  • 191Love
    335Views

Nitesh Mishra

"लिखता हूँ आपकी बात,ख्वाहिशें मेरी बस आपका साथ" follow me onjoto...and my facebook page... writer & events performer...

https://www.facebook.com/teamishk/

  • Popular
  • Latest
  • Video
33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

रात ढलती है,हम जगते रहते है
क्या आप भी मेरी तरह रहते है

शबनम आसमान से बरसती है
दिलों में शोले ही जलते रहते है

आँखे भर आती तुझें याद कर
आँखे से सपने  ओझल रहते है

जिनका नाम ख़ुदा के जैसा था
वो ही हमें बदनाम करते रहते है

साथ मिल गया है उन्हें किसी का 
हम ख़ामख़ा इंतजार में रहते है।। इंतजार करते रहते है।।
© Nitesh Mishra

इंतजार करते रहते है।। © Nitesh Mishra

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

ये इश्क़-विश्क तुम्हारे मतलब की बात नही
प्यार है यह मेरा कोई लुटाने की खैरात नही
मैं महफ़िलों में अब उनका ज़िक्र नही करता
मैं इश्क़ निभा रहा हूँ ये कोई खुराफ़ात नही। Nitesh Mishra

Nitesh Mishra

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

मेरा प्यार रोज रोज किरदार बदलता है
मुझें और मुझ जैसे रोज यार बदलता है

हमारे,उनके इश्क़ के चर्चे तेज है शहर में 
वो बेखबर है,हर रोज अखबार बदलता है

मेरी तो मंजिल बस उसकी गलियों तक है
वो पागल रोज अपना घर-बार बदलता है

मैंने उसके दिए तमाम ज़ख्म हँस कर सहे
वो बेदर्द हर रोज नई-नई तलवार बदलता है

इश्क़ में किस हद तक जाओगो तुम 'नितेश'
'जान' है जो वो अपना जां-निसार बदलता है।। Nitesh Mishra 
जां-निसार बदलता है...😊
#yqdidi #yqbaba #yqquotes

Nitesh Mishra जां-निसार बदलता है...😊 #yqdidi #yqbaba #yqquotes

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

ये जो चाँद सितारें इन्हें तुम क्या कहोगे
कुछ कहो या यूं ही तुम बस ख़ामोश रहोगें

मैंने बेधड़क और अजीज मुहब्बत की है
तुम डरोगे इस दुनिया से या बेख़ौफ़ रहोगें

लिख दूँ अपनी हर नज़्म में मैं तुम्हारा नाम
तुम कल भी आज भी हमेशा मेरे ही रहोगें

सुना है मैंने तुमको अंधरो से डर लगता है
थाम लो हथेलियां मेरी तुम महफूज़ रहोगें

अब सब्र मेरा मुझसे छुटता ही जा रहा है
होश में तुम आ जाओ या मदहोश रहोगें। ❤️
Nitesh Mishra

❤️ Nitesh Mishra

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

बहुत जद्दोजहद की थी उसे पाने की
बिखरे हुए गुल को फिर से सजाने की

तोड़ी है जिसने हर बार मेरी कसम को
अब वो कसमें खा रहा कसमें निभाने की

मैं बर्बाद तो बहुत पहले से ही हो चुका हूं
कोशिशें मैं करता हूँ सबकुछ भूल जाने की

आईने के भी सामने नही जाता हूँ मैं अब
डर रहता है खुद से भी नफरत हो जाने की

मैंने ख़त जला दिए,तस्वीरें उसकी फाड़ दी
वहज नही कोई अब उससे फिर मिल पाने कि

ख़ामोश हो गया हूँ मैं उसके ऐसे चलें जाने से
आदत बहुत पुरानी थी उसकी मुझे रुलाने की। आदत रुलाने की...,
Fb page - @teamishq
#yqdidi  #lovequotes 
Nitesh Mishra

आदत रुलाने की..., Fb page - @teamishq #yqdidi #lovequotes Nitesh Mishra

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

रात के अँधेरे चले गए बस अब उजाले है
लोग चले गए रह गये बस घर में अब जाले है

आईने सा चमकता समझा जिन लोगो को
हकीकत में यार वो लोग अंदर से बहुत काले है

मतलब के लिए दिल लगाया फिर चले गये
और लोग कहते है वो कितने ही भोले-भाले है

मिलों सफ़र तय किया है उनके खातिर हमनें
यकीन ना आये तो देखो पैरों में कितने छाले है

आना मेरी मौत पर तमाशा देखने यार तुम भी
हम उनकी ही याद में तड़प-तड़प के मरनेवाले है। © Nitesh Mishra

© Nitesh Mishra

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

आँखे बंद तो महज उसका चेहरा
खुल जाए तो सामने दुनियादारी है

बहकी बहकी बातें करने लगा हूँ मैं
जाने लगी मुझे कौन सी बिमारी है

सारी दुनियाँ अब मुझे बेकार लगती
अब बस एक शख्स की तरफदारी है

उसे मेरे हाल-ए-दिल की खबर नही
उसके मेरे बीच जमाने की पर्दादारी है

मैं उसको हासिल भी नही कर सकता
पीछे हट जाऊँ तो दिल से ये गद्दारी है। © Nitesh Mishra

© Nitesh Mishra

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

संजीदा ना बनाओ इश्क़ को
इसे यूँ ही मासूम ही रहने दो
दिलों में नफ़रतें बेहिसाब है
इश्क़ भी जरा भरपूर रहने दो। इश्क़ रहने दो...
© Nitesh Mishra

इश्क़ रहने दो... © Nitesh Mishra

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

चलते-चलते थक गए हैं
चलो बैठते है हम छाँव में

शहर में बस हम जिंदा है
चलो जीना शुरू करे गाँव में

पगडण्डी पर चलना भूल गए
शहर के जूते चुभने लगे पाँव में

ऊँचे-ऊँचे रौशनदान तो नही
सुकून है बहती नदी के नावँ में

सब गाँव में अपने ही अपने होंगे
शहरों में अपने भी रहते है भाव में। गावँ-शहर...❤️
- © Nitesh Mishra 
#yqdidi  #yqbaba #gazal

गावँ-शहर...❤️ - © Nitesh Mishra #yqdidi #yqbaba #gazal

33f4832fa464e2a5aa4e645d3635d518

Nitesh Mishra

बितायी हैं रात मैंने करवटें बदल बदल कर
आती हैं उसकी याद मुझे आज भी रह-रह कर

हमनें तो अब हर रिश्ता खत्म कर दिया है
लोग नाम जोड़ देता है मेरा उससे कह-कह कर

अब नही हमें आँखे दो-चार करनी किसी से
चलता हूँ इश्क़ की डगर पर मैं अब डर-डर कर

बेहिसाब उसकी याद आती है आज भी मुझको
आसूँ नही आते सूख गए है आँख से बह-बह कर

तबाह करने का और भी ज़रिया था उसके पास
बर्बाद कर दिया है उसने हमें ऐसे मुहब्बत कर-कर। बितायी हैं रात मैंने करवटें बदल बदल कर
आती हैं उसकी याद मुझे आज भी रह-रह कर...
© Nitesh Mishra 
#yqdidi #yqbaba #lovequotes

बितायी हैं रात मैंने करवटें बदल बदल कर आती हैं उसकी याद मुझे आज भी रह-रह कर... © Nitesh Mishra #yqdidi #yqbaba #lovequotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile