Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepanjalipatle2910
  • 64Stories
  • 114Followers
  • 643Love
    0Views

Deepanjali Patle

I am totally crazy, about my passion My thoughts, my emotions, me love allot things @writing.........

http://keepsilent1995listenyourheart.blogspot.com/2020/04/depth.html

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

अगर आप फूलो को सिर्फ देखकर आनंद लेगे
और महसूस करेंगे,तो
 लोग फूल तोड़ कर बेचना बंद कर देंगे ,
सिर्फ बगीचे सजायेंगे,
और माली बन जाएंगे 
जो लिखा है
 इस बारे में नहीं सोचना हैं बिल्कुल भी नहीं ??????

©Deepanjali Patle 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #विचार

32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

मेरी आदत खराब हैं...
मै अपनी आदत बदलूंगी

©Deepanjali Patle #adventure
32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

तजुर्बा
जो आप सीखते हैं वही आप लिखते हैं.......

©Deepanjali Patle
  😍
32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

कितने दिनों  बाद मिट्टी की  महक आयी हैं
बारिश की बूंदो के संग, मौसम का संदेसा लायी हैं, कितने दिनों बाद बचपन की याद आयी हैं, बारिश की बूंदो के संग मिलकर मिट्टी की सौंधी -सौंधी खुशबू आयी हैं, बारिश की पहली बुँदे मिट्टी के संग सब के जीने की आस बन आयी हैं..... हवा कैसे तूफान से पहले आ कर एक संदेसा लायी हैं एक छलक ही सही अपना  हाल सुना,आयी हैं कैसे मिट्टी और तेज बारिश का अंश बन आने वाले मौसम का संदेसा लायी हैं......

©Deepanjali Patle
32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

कितने दिनों  बाद मिट्टी की  महक आयी हैं
बारिश की बूंदो के संग, मौसम का संदेसा लायी हैं, कितने दिनों बाद बचपन की याद आयी हैं, बारिश की बूंदो के संग मिलकर मिट्टी की सौंधी -सौंधी खुशबू आयी हैं, बारिश की पहली बुँदे मिट्टी के संग सब के जीने की आस बन आयी हैं..... हवा कैसे तूफान से पहले आ कर एक संदेसा लायी हैं एक छलक ही सही अपना  हाल सुना,आयी हैं कैसे मिट्टी और तेज बारिश का अंश बन आने वाले मौसम का संदेसा लायी हैं......

©Deepanjali Patle 😊😊प्रकृति का अद्भुत रूप -बारिश

😊😊प्रकृति का अद्भुत रूप -बारिश #कविता

32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

वक्त कि कीमत का अंदाजा लगा लीजिये

वो सायर भी मसरूफ रहता हैं,
और वक्त का फ़साना कहता हैं,
वो वक्त भी मसरूफ रहता हैं और सब का अफसाना कहता हैं,
कहता कुछ यू हैं,
ऐ शायर अपने कलम कि स्याही से न बांध मुझे, और न सोच कि थम जाऊ मैं, "क्योंकि सबसे ज्यादा तो, तू ही सफर मे रहता हैं l"

©Deepanjali Patle #NationalSi❤mplicityDay

NationalSi❤mplicityDay

32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

दो पल की इस जिंदगी मे कितने रॉब है
कुछ लोगो से रंजीसे तो, कुछ लोगो का खौफ है.

©Deepanjali Patle 😊😊😊

#lotus
32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

वक्त के साथ रंग बदलता गया 
मुश्किलों के साथ तेरा ढंग बादलता गया.

32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

*प्रकृति आज कुछ इस मजाज मे हैं 
बैठी हैं वो उन राहो को तक ते हुए 
जिसमें मौसम बसंत बाहर के थे, 
उसके गेशु जो आज खुले हुए, काले बादल 
हैं, दिन -दोपहर मे आधी रात सी लगे 
उसके तन के कपड़े फूल-पत्तों से सजे 
आँखो से एक  बूंद जो गीरे, बादल फटने लगे
कैसे अनमाँई सी बैठी कि दीन भी आधी रात सी  लगे, करवट बदल कर बैठ गयी,  तेज हवा चलने लगे , गेशु उसके काली घाटा बन उड़ने  लगे , गेशु मे लगे मोती, पानी बन बरसने लगे  . 
    *

32d81c30f95077238041c028a51a5a17

Deepanjali Patle

कुछ लिखू ये दिल चाहता हैं 
जिसने मुछे सीने से लगा कर, एक नया गीत बनाया, पहली बार जिसने अपनी छिछक भूल कर गुन -गुनते हुए पुरे आंगन मे मेरे  संग खुद को नचाया, वो भूल गए एक पल को, कि छवि कैसी कठोर सी थी उस घर मे उनकी, आज वो चेहरा सब के सामने हैं मुस्कुराया, मन मे छिपाये हजार बात जो भावनाओं को दबाते थे, कठोर बन जो सब को दीखते थे, वो मेरे अा जाने से कैसे मुस्कुराते थे, गुड़िया कह कर मुछे बुलाते थे, जन्मदिन हैं उनका आया जो हरवक्त मुझे दुनिया के भीड़ से बचाते थे. happy birthday papaaaaa😘😘😘😘😘😍😍😍🙏🙏🙏 papa

papa

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile