#weather_today चलो मैं जाता हूँ उस ठहराब की गली
जहाँ ना दुख हो ना कोई तिकलीफ
जहाँ ना खुदा हो और ना कोई शैतान
जहाँ ना कोई मुझे जाने, ना पहचाने
जहाँ मै गुमनाम रहूँ....
जहां ना धोखा और ना ही फेरेब
देखूं वहाँ चाहे जहाँ इनसान ना ही कहीं
एक बड़ी सी जमीन हो, #SAD#शायरी#LalitShihir#Shihirlalit#LalitShihirPoetry
उसकी मंजिल के रास्ते में हूं,
उससे कभी राब्ता हो,
उसे उम्मीद ना मिलने की,
मुझे उम्मीद_ए_नाज़ कि फिर उससे वास्ता हो
वो क्या भूल गया आपने किये सितम,
या खुदा याद आये उस सब कुछ,
कोई तो ऐसा हादसा हो,
#writer#Neeravnishani#TakeMeToTheMoon#LalitShihir
जब हम कोई चीज डिलीट करते हैं तो उसे बर्बाद करने का फेशला लेते हैं, उसे फिर कभी ना देखने का, हम उसे डिलीट करते हैं क्योंकि हम वो जग खाली करना चाहते हैं, क्योंकि हमारी जिंदगी में अब उसकी कोई क़ीमत नहीं है, क्या निशानी के साथ भी ऐसा ही हुआ था, क्या उससे अब मेरी जरूरत नहीं रही, क्या मैं बहुत ज्यादा जगा ले रहा था,
#Neeravnishani#LalitShihir#writer#Trees