Nojoto: Largest Storytelling Platform
jayasingh8307
  • 4Stories
  • 20Followers
  • 22Love
    0Views

Jaya Singh

आधुनिकता के वेश में एक अति संवेदनशील, अति दयालु , गहरी सोच वाली तथा एक साधारण स्वभाव ही है व्यक्तित्व मेरा।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
31e00d590e46a180bd1019ec90d54287

Jaya Singh

घर से मंदिर है बहोत दूर,
क्यों ना किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाए।।

31e00d590e46a180bd1019ec90d54287

Jaya Singh

असमंजस

पिछले कुछ दिनों से मन भारी-भारी लगता है,
रात भर जागती हूँ,
और सुबह सोने को दिल करता है।
पता नहीं अपने सारे कर्तव्य ठीक से निभा तो रही हूँ ना,
यह सोच कर मन थोड़ा व्याकुल सा रहता है।
पिछले कुछ दिनों से मन भारी-भारी लगता है।
कई बार खुदगर्ज होकर मैंने अपनों को रुलाया है,
आज उन गुनाहों की सजा से डर लगता है।
पिछले कुछ दिनों से मन भारी-भारी लगता है।
जीवन के इसे मोड़ पर कुछ अकेली सी पड़ गयी हूँ,
जिन रिश्तो को कभी तोड़ दिया था,
आज उनको फिर से जोड़ने को दिल करता है।
पिछले कुछ दिनों से मन भारी-भारी लगता है।
इस बार कहीं देर न हो जाये,
मेरे अपने कहीं मुझसे  छूट न जायें ,
इसलिए आज कुछ कदम उलटे चलने को मन करता है।
पिछले कुछ दिनों से मन भारी-भारी लगता है।

31e00d590e46a180bd1019ec90d54287

Jaya Singh

 है शक आपको मेरी वफ़ा पर,
बेशक मैं बेवफ़ा हूँ, गलत हूँ,
लेकिन इस बेवफ़ा ने ही है..
 अपने कितने मोती आप पर न्यौछावर किये।

है शक आपको मेरी वफ़ा पर, बेशक मैं बेवफ़ा हूँ, गलत हूँ, लेकिन इस बेवफ़ा ने ही है.. अपने कितने मोती आप पर न्यौछावर किये।

31e00d590e46a180bd1019ec90d54287

Jaya Singh

*एहमियत* 
वो मोहब्बत था इश्क़ नहीं,
किस्सा शायद हमारा इतना दिलचस्प नहीं,
हो सकता है मैं बोलती कोई बात नहीं,
ऐसा नहीं कि मेरे अंदर जज्बात नहीं,
आज मैं आपके साथ नहीं,
आज भी आपकी खुशी से मिलती राहत यहीं,
मैं नहीं कहती कि आज भी ठहरी हूँ यहीं,
चलो आपको कुछ बताती हूँ,
कुछ राज हैं जो सुनाती हूँ,
याद है आपको आपने मुझे क्या समझा था
उस एक चीज के लिए मुझको बहुत कोसा था,
एक ओर आप थे जिसकी खुशी प्राथमिक थी,
एक और मैं,मेरी खुशी,मेरा आत्मसम्मान और स्वाभिमान थे
दोनों तरफ़ से जुडा था मेरा धागा,
ना चाहते हुए भी मुझे उसके लिए बुरा बनना पड़ा,
ना चाहते हुए भी मुझे वो सब करना पड़ा,
आज भी तुम्हारी खुशी का ख्याल है,
तुम्हारे मन में ना जाने क्या सवाल है,
शायद हो सकता है तुम्हारे लिए मैं बहुत गलत हूँ,
फकत वक्त मिले तो सोचना की उस एक रिश्ते की खुद से ज्यादा "एहमियत" है?

©️ Jas एहमियत

एहमियत

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile