खुश हो और सबको खुश रखता हूं थोड़ा लापरवाह हूं फिर भी सबकी परवाह करता हूं लेकिन मुझे ये मालूम है मेरा कोई मोल नहीं फिर भी अनमोल लोगो से रिश्तों को बना कर रखता हूं लेकिन ऐ दोस्त जरा संभाल कर चलना यहां ऐसे लोग मिलते है जो उनका वक़्त गुजरने के लिए होते है
- सानिध्य मंगल
#duniya Love #Shayar Shayari #duniya#Poetry
Sanidhya Mangal
दो बाते उनसे की तो दिल का दर्द खो गया।
लोगो ने हमसे पूछा कि तुम्हे क्या हो गया।।
बेकरार आँखो से सिर्फ हंसके रह गया।
ये भी ना कह सके कि हमे प्यार हो गया।
दो बातें तुम्हारे से की तो दिल का दर्द खो गया
लोगों ने मुझसे पूछा की तुझे क्या हो गया
इन बेकरार आँखों से सिर्फ हंसके रह गया
ये भी ना कह सका की मुझे प्यार हो गया #Poetry#Happy#Dil#Aankho#pyaar#Shayar#Lafz#sanidhyamangal#WoRasta