Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajnisharma4582
  • 10Stories
  • 5Followers
  • 58Love
    0Views

ishu sharma

19✍ 🌸तस्वीरें बोलती हैं🌸

  • Popular
  • Latest
  • Video
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

अक्सर देते हैं जो नसीहतें मुझे अच्छा बनने की,
वज़ह वो ही बनते हैं हर बार मेरे बुरा बनने की।

©ishu sharma #HUmanity 
#haters 

#Gulzar
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

खुदा को भी होने लगा है अपनी कारीगरी पर अफ़सोस,
कुछ इस कदर से लोगों ने अपने ज़मीर बेचे हैं।

©ishu sharma
  #Truth 
#truthoflife 

#rain
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

लोगों के नज़रिए को मद्दे नज़र रखकर,
मैं बहुत से लोगों से नज़रें नहीं मिलाती।

©ishu sharma
  #think 

#Eyes
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

पापा❤😊

जब हो जाऊं मैं नाराज़ जान बूझकर मुझे बुलाते हैं,
मेरे पापा मुझे छोटे बच्चों की तरह सुलाते हैं।
हो गयी होऊँगी बड़ी,दुनिया के लिए,उनके लिए तो मैं बच्ची हूँ,
 एक वही जानते हैं कमज़ोरियों मेरी कि मैं किस किस सिरे से कच्ची हूँ।
गुस्सा आने पर भी वो तो प्यार से बात समझाते हैं,
पापा वो ताबीज़ है मेरा,जो मुझे हर बुरी नज़र से बचाते हैं। 
तबियत उनकी अगर बिगड़े तकलीफ़ मुझे हो जाती है,
ऐसी तकलीफ़ें मत दो अल्लाह जो दर्द बेशुमार दे जाती है।
उनके हिस्से के दर्द सारे मेरे हिस्से करदो न,
मेरे हिस्से की हँसी सारी उनकी झोली में भर दो न।
पापा वो अनमोल रत्न हैं जिसके बिना न रह पाऊँ मैं और
 ये सब उस अनमोल रत्न से कभी साहस से न कह पाऊँ मैं।

©ishu sharma #Papa 
#LoveYouDad 

#FathersDay2021
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

वाह रे इंसान👏

ये क्या बात हुई कि किसी की दर्द,
पीड़ा को उसके धर्म,जाति से जोड़ दो,
ज़रा ठहरो और एक काम करो 
अपनी मानसिकता पर लगे ताले खोल दो।
हक नहीं है तुम्हें कि किसी के बारे में कुछ भी बोल  दो,
अभी भी वक्त है अपनी मानसिकता पर लगे ताले खोल दो।
हो कौन तुम जो भावनाओं के बदले कटु शब्दों का मोल दो,
अभी भी वक्त है अपनी मानसिकता पर लगे ताले खोल दो।
यूं बेबस को ओर दुखी करना लाचारी है मेरे दोस्त!
ये तुम्हारा हर किसी पर शक करना बीमारी है मेरे दोस्त!

©ishu sharma #HUmanity 

#Gulzar
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

Let's pray for Afghanistan. 

😑🇦🇫
जान बचाने में जान जाते कुछ इस कदर देखा है,
मैंने उड़ते हवाई जहाज से लोगों को गिरते देखा है।
कोई दौड़ रहा अकेला किसी का परिवार साथ है,आज तो खुदा से भी प्रश्न पूछने का मन है,कि हे अल्लाह ये क्या बात है? 
खबरें बेइन्तहां बन रही हैं न दिख रहा कोई संगी साथी, आज दो परिंदों को ये कहते सुना मैंने,देखो कैसी है ये मानव जाति।
आँखें तो तब नम हुई जब जहाज से लोगों को गिरता देखा,आज फिर से मानव को मानवता से भिड़ते देखा।
बिना चोट खाए ही बहुत घाव पा रहे हैं वो,
साँसे बचाने के लिए साँसे ही दाव पर लगा रहे हैं वो।

©ishu sharma #prayer 
#Afghanistan
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

बचत करने की इतनी बुरी आदत लगा दी इस कोरोना ने कि
अब दर्द भी बाँटने का मन नहीं करता।

©ishu sharma #SuperBloodMoon
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

दिलों की दूरियां तो बरसों पहले बना 
ली गई थी लोगों द्वारा,
अब इस बीमारी ने आकर न
 मिलने वाला काम भी आसान कर दिया।

©ishu sharma #COVIDVaccine
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

mujhe bdnam krne wale 
brkhurdar boht hain
Pdosi hain,dost hain mgr 
rishtedaar boht hain.

©ishu sharma #twofaces
31434977a0e731ad39a73738d12940cf

ishu sharma

#Nationalgirlchildday कुछ इस कदर किया खुदा ने 
क़त्ल मेरी ख़्वाहिशों का,
ख़्वाब बेहिसाब दिखाए और 
दुनिया में औरत बना लाए।

©ishu sharma ✍

#NationalGirlChildDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile