Nojoto: Largest Storytelling Platform
manojsrivastava7170
  • 993Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Manoj Srivastava

  • Popular
  • Latest
  • Video
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

एक किस्सा जो किसी को सुनाना नहीं। 
हाल दिल का अब ख़ुद से छुपाना नहीं।
तुम्हारे इश्क़ में सराबोर हुआ हूँ 'अनाम'
बस मेरी रूह को कभी आजमाना नहीं।  #shamaurtanhai #365days365quotes #320 #anam 
#ishq #dil #aajmana #kissa
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

हर पल कविता की तरह
गुनगुनाता हूँ तुम्हें
शब्द में अर्थ की तरह
पिरोयी तुम्हारी यादें
मुझे सपनों में भी
कल्पना लोक सी
तरंगित बहुआयामी स्मृति
मुझे पल-पल करती प्रेरित
मैं नहीं रचता कविता
नहीं लिखता गीत
बस, याद करता हूँ 
अपने मन का मीत
तुम्हारी सुधियाँ सुहावनी
मुझे लगती हैं मनभावनी क्या लिखूँ मैं तुम्हारे लिए...
#क्यालिखूँ #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

क्या लिखूँ मैं तुम्हारे लिए... #क्यालिखूँ #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

बहुत खूबियां मिली हैं तो कुछ खामियां भी सही।

हमारा यह इश्क़ नापसंदगी की दरमियाँ ही सही।।  #shamaurtanhai #anam #316 #ishq #darmiyan 
#365days365quotes #khubiyan #khamiyan
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

आईने के सामने तुम आओ तो सही। 
कभी ख़ुद से निग़ाहें मिलाओ तो सही।
तुम्हारे चेहरे का नूर मेरा पता दे देगा।
इश्क़ की राह में कदम बढ़ाओ तो सही। #shamaurtanhai  #anam #314 #365days365quotes 
#ishq #aaine #kadam #yaaden
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

चला बहुत हूँ पर डगर बाकी है। 
न ठहरेंगे हम यह खबर बाकी है। 
राह में मुश्किल तो यूँ आती रहेगी,
दूर जाना है बहुत सफ़र बाकी है।
तुम्हारी यादों का आलम ऐसा कि
बहुत रात गयी पर असर बाकी है।
अगर ये दिल कोई कैदखाना होता, 
चाँद सी सूरत दर ओ दर बाकी है। 
तुम मुझसे वक़्त की बात करते हो 
खैरियत मिलती पर नज़र बाकी है।
यह शब ए स्याह कितनी तबील हो
मुझे यकीं है अभी फ़ज़र बाकी है। 
यह मिरा दिल ज़हरबाद सा चुभता
तिरी शोख़ नज़रों का नश्तर बाकी है। 
अपनी मुहब्बत को कहाँ सुकूँ दे दूँ, 
मकां तो बन गया पर घर बाकी है। 
दुनिया बेमुरव्वती के सब दांव चलेगी
मगर मेरे हौसले का मंज़र बाकी है। 
इश्क़ का सिलसिला चले जहाँ तक, 
अनाम यादों का शहर अभी बाकी है। #shamaurtanhai #anam #313 #365days365quotes 
#shahar #safar #asar
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

सदियों इंतज़ार किया लम्हे को जीने के लिए, 
तिश्नगी आबाद रखा आँखों में पीने के लिए। 
वक़्त के साथ कैसे ख़ुद को बदला है 'अनाम'
मुंतज़िर हुआ इश्क़ में तुझ से नगीने के लिए। #shamaurtanhai #309 #anam #365days365quotes 
#muntzir #ishq #nagina #lahme
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

आशा-निराशा की डोर
जाने किसके हाथ में है ?
जो कि अपनी मौज में
खेल खेलने की तरह हिलाता है
तुम्हें कभी मुझसे बहुत ही दूर
कभी दिल के भीतर तक लाता है
एक हकीकत बनी अफ़साने सी
कौन जाने कि मै किस तरह की
जिंदगी जीने का तरफदार हूँ !!! #shamaurtanhai  #anam #365days365quotes #308
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

 संगिनि के प्रति !!!


तुम ही भर सकती हो
जिंदगी की रंगोली में रंग
तुम्हारे साथ मैं जीत सकता हूँ
जीवन की हर बाधा और जंग
तुमसे ही लेने हैं वचन सात
जगमगाती है दीवाली सी जिंदगी
जब-जब मिलता है तुम्हारा साथ
मैं तुमसे ही कर पाता हूँ
अपने सुख-दु:ख की बात
हर पल चाहता हूँ तुम्हारा साथ #shamaurtanhai  #anam #365days365quotes #308
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava



मुस्कुरा कर के आजकल वो हाल पूछते हैं।
जबाब रख कर के अब वो सवाल पूछते हैं।
मैंने कह दिया कि मैं अच्छा हूँ तुम्हारे बग़ैर, 
तब से  'अनाम' ख़ुद का अहवाल पूछते हैं। #shamaurtanhai  #anam  #365days365quotes #307
30f694172572f59d12a8d5f2623876fe

Manoj Srivastava

सबका अपना सच होता है। 
कुछ तेरा तो कुछ मेरा भी है।
दुनिया को चेहरा दिखता है। 
ज़ख्म दिलों का गहरा भी है। #shamaurtanhai #306 #anam #sach #dard #365days365quotes #zakhm #chehra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile