Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinaysinghrana8793
  • 72Stories
  • 1.5KFollowers
  • 1.6KLove
    407Views

vinnu

IG/ @safar_e_jazbat

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

सुनो! अपनी मुस्कान को ज़रा रखा करो सम्भालकर,
मेरा दोस्त तुम्हारी इस अदा से शक करता है मुझपर।

©vinnu तेरी क़ातिल मुस्कान




#Smile #Love

तेरी क़ातिल मुस्कान #Smile Love #शायरी

3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

सोचा था आज तेरे होंठो पर कुछ लिखेंगे,
मगर; तेरी आँखों से हमारी आँखे न हटीं।

©vinnu ye aankhe



#Eyes #loveeyes #Love
3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

मजदूर बिना अकल्पीये है संसार, ये न होते तो;
न होता ये ताजमहल ना ही ये चीन की दीवार।।

©vinnu मजदूर दिवस

#Labour_Day #1may #Labourday

मजदूर दिवस #Labour_Day #1may #Labourday #विचार

3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

तुम फिर तो भी एक लड़की हो, जानां;
एक दफ़ा हमें मौत भी पसन्द आयी थी।
#copied

©vinnu #Joker
3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

तेरी "मोहब्बत" को
मैं कैसे बयाँ करूँ इन दो पंक्ति की शायरियों में,
इसके लिए तो एक उपन्यास भी कम पड़ जाए।

©vinnu तेरी मोहब्बत❤️

#Love #Nojoto #Love #twoliner #Hindi #hindinojoto

तेरी मोहब्बत❤️ Love Love #twoliner #Hindi #hindinojoto #शायरी

3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

देखो यार!
Compromise तो हर रिश्ते में करना पड़ता है,
मग़र;
जहाँ कम करना पड़े वो रिश्ता ज्यादा बेहतर है।

©vinnu agree or not?

#Relationship 

#shaadi
3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

मेरी कॉल से जगती थी तू, अब क्या
तेरी नींद खुद खुलती है, या 
माँ के जगाने पर हम्म-हम्म करके दोबारा सो जाती है?
सच बता! क्या तुझे मेरी याद नहीं आती है?

होंठो पर मुस्कान रखना आता है तुझे
पर अकेले में सिसक कर रो लेती है।
ये राज़, क्या किसी को बता पाती है?
सच बता! क्या तुझे मेरी याद नहीं आती है?

मुलाकातें तो दूर की बात है,
हमारी तो बातें तक नहीं होती।
मेरे बिना तू सारा दिन कैसे बिता पाती है?
सच बता! क्या तुझे मेरी याद नहीं आती है?

खुद की फ़िक्र ना करूँ तो डाँट लगाना
तेरी ना सुनूँ तो नाराज़ हो जाना
क्या आज भी उसी हक से चॉकलेट माँग पाती है?
सच बता! क्या तुझे मेरी याद नहीं आती है?

एक चींटी काट ले तो पूरा घर सिर में उठा लेती है
पर हर महीने होने वाला दर्द
क्या अब भी किसी के आगे कह पाती है?
सच बता! क्या तुझे मेरी याद नहीं आती है?

नींद तेरी शुरू से ही कमज़ोरी थी
अब तू देर रात तक जग पाती है,  या
पहले जैसे ही बात करते-करते सो जाती है?
सच बता! क्या तुझे मेरी याद नहीं आती है?

©vinnu सच बता!



#Nojoto #Hindi #poem #gajal #gazal #shayeri #Love 

#apart
3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

याद है मुझे;
मेरी उँगलियों की खाली जगह में;
तेरी उँगलियों का आ जाना।
मानो  मुझसे कह रही हो,
मैं हमेशा साथ हूँ;  बस तुम साथ निभाना।।

याद है मुझे; वो बस का सफ़र तेरे साथ,
उतरना था मुझे तो कसके पकड़ लिया था तूने हाथ।

याद है मुझे;
तेरे कांधे में मेरा सिर का होना,
कभी मेरे कांधे में तेरा सो जाना।
जो पड़े खिड़की से धूप मेरे चेहरे पर,
तो अपने दुपट्टे से मेरे लिए छाँव बनाना।।

याद है मुझे; वो बस का सफ़र तेरे साथ,
उतरना था मुझे तो कसके पकड़ लिया था तूने हाथ।

याद है मुझे;
वो रात का सफ़रनामा,
कहीं सिर ना चकराए तो खूब बातें करना।
कभी मेरी गोद में सो जाना,
तो कभी मेरा सिर प्यार से सहलाना।।

याद है मुझे; वो बस का सफ़र तेरे साथ,
उतरना था मुझे तो कसके पकड़ लिया था तूने हाथ।

©vinnu बस का सफर❤️
.
#Hindi #gajal #poem #Love

बस का सफर❤️ . #Hindi #gajal #poem Love #शायरी

3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

उसकी कई यादें तो थी जहन में,
मग़र उन यादों में कभी  खोया नहीं था।

टूट कर बिखर रहे थे कुछ रिश्ते,
मैंने उन्हें फिर से सँजोया नहीं था।

बहुत सी रातें गुज़र गयी थीं सूखी-सूखी,
आंसुओं से गीले तकिये में सोया नहीं था।

अच्छा किया जो तूने सच से रूबरू करा दिया,
कई रातों से मैं तेरे लिए रोया नहीं था।

©vinnu 💔🙂

#selfhate
3061519d895ef624beb050d2a709307e

vinnu

होती नहीं रोज़ मुलाकात उनकी,
बस call और msg से ख़ुश हो जाते हैं।

दोनों चाहते हैं साथ रहें, हाथों में हाथ रहें,
मग़र वो बस मन मसोस कर रह जाते हैं।
Long Distance Relationship वाले,
कुछ इस तरह रिश्ता निभाते हैं।।

तरसते हैं जब वो दोनों एक मुलाक़ात को,
तो जल्दी-मिलेंगे कहकर हौसला बढ़ाते हैं।

लोग नहीं निभा पाते रिश्ते; साथ रहकर,
वो दूर रहकर भी वफ़ादारी दिखाते है।
Long Distance Relationship वाले,
कुछ इस तरह रिश्ता निभाते हैं।।

©vinnu Long Distance Relationship 🥀🧡

#longdistance #longdistancerelationship
#poem #poetery #gazal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile