Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6139234839
  • 12Stories
  • 85Followers
  • 212Love
    0Views

लविंग विशाल

यूँ तो शोक नहीं हैं मुझे खुद को शायर कहलाने का ये तो बस एक जरिया है तन्हाई मे दिल बहलाने का.. ❤

  • Popular
  • Latest
  • Video
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

उसकी ख्वाहिस थी की वो मेरे आंखों में आँशु देखे 
तब से मैं इन आँखों में अपने दर्द का सैलाब लिए फिरता हूँ 
जाने क्यों मैं शिकस्त का आजाब लिए फिरता हूँ 
मैं क्या हूँ और क्या ख्वाब लिए फिरता हूँ.. #kavyapankh4
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

मुझे याद हैं वो पल उस पल के हर पर 
तेरा देख कर यूँ हँसाना तेरा देख कर यूँ जाना
पर क्या हुआ उस पल
तू हसीं नहीं इस पल 
मैं रूठ गया उस पल
तू हसीं नहीं जिस पल 
मुझे याद हैं वो पल उस पल के हर पल 

हाँ मुझे याद हैं वो पल तेरी यादों के वो पल 
जब चीख़ रहा था मैं तुमसे मिलने को हर पल 
पर तू आई नहीं उस पल 
मै टूट गया इस पल 
तू आई नहीं जिस पल 
मुझे याद है वो पल उस पल के हर पल.. #kavyapankh
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

दिल ज़ख्म दर्द औ तेरे शहर से अंजान नहीं हूँ मैं.. 
जितना तुम समझती हो उतना विरान नहीं हूँ मैं.. #nojoto #love #intezaar #pal #mai #tanhaiya #IITKAVYANJALI
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

यूँ तो सौक नहीं है मुझे खुद को शायर कहलाने का.. 
ये तो बस एक ज़रिया है तन्हाई में दिल बहलाने का.. #nojoto #right2write #mohabbat #milo_to_bataau #ishq_hai
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

तेरे हिज़्र मे और क्या किया मैंने..
हाँ नशा किया बहुत नशा किया मैंने.. 

Aaj se sab gaalib #aajsesbgaalib #nasha #ishq
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

मैं आज भी जीता हूँ वो कल..
उस कल के एक एक पल.. 
एक आस हैं दिल मे हर पल.. 
तुम आओगी वापस एक पल.. 
जहाँ साथ मेरा छोडा था उस पल.. 
अब इंतजार हैं हर पल.. 
कब आएगा वो पल.. 
मुझे याद है वो पल उस पल के हर पल.. #nojotolucknow #ishq #mohabbat #pal #yaadein
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

वो ज़हर थी मैं शिव भक्त 
पी गया..  #NojotoQuote #nojoto #shiva #mahadev #rudra
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

तुमसे मिल कर मुझे तुमसे कुछ बात करना है 
पुराने ज़ज़्बातों को लेकर कुछ सवाल करना है 
तुम डरना नहीं मैं फिर उन पुरानी यादों को टटोलुंगा नहीं 
बस कुछ ज़ख़्म है मेरे अंदर जिनका हिसाब करना है
कुछ पल के लिए ही सही 
बस आख़िरी बार तमसे मुलाक़ात कर
तेरा दीदार करना है..
  #NojotoQuote #MOKSHA19 #nojoto #love #piece #soulful #intezaar #mulaqaat
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

उन निगाहों में डूब कर इश्क़ की रहों से गुज़र कर टूट कर बिखर कर 
तेरे दिल के गलियों मे ठहर कर महसूस हुआ की 
तू दीवानी है किसी और की वो भी इस क़दर मुझसे बे ख़बर की अब जाना होगा 
विशाल को लौट कर के वापस 
ए मेरे बेवफा 
ए मेरे हमसफ़र.. #gif #genesis19 #nojoto #love #shayari #ishq #mohabbat
2fb0507f79d2c0df4a34d17eae45643e

लविंग विशाल

बस एक बार तुम मोहब्बत से इर्शाद कर दो..
ना चाहते हुए भी तुम मुझे आबाद कर दो..

बाद विशाल जहाँ में कोई आशिक़ ना हो..
इस कदर तुम मुझे इश्क़ में बर्बाद
 कर दो.. #NojotoQuote #Genesis19 #nojoto #love #peaceful #ek_khayal_sa #alfaaz #Loving_vishal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile