vikashsharmashib3529
  • 209Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

VIKASH SHARMA SHIBU

  • Popular
  • Latest
  • Video
2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

बड़ा भाई ना हो तो बहुत मुश्किल से लड़ना पड़ता है,

राह कितनी भी मुश्किल हो तन्हा ही चलना पड़ता है।

बड़ा भाई का होना किसी नियामत से कम नहीं होता,

जिसके पीछे खड़ा हो भाई उसे कोई गम नहीं होता।।
 #shibu2021
2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

करोगे मोहब्बत तो घर भी छोड़ना होगा,
हमारे साथ तुम्हें भी शहर छोड़ना होगा।
टूट जाएगा जब घरवालों से रिश्ता,
मां के हाथों से निवालों का रिश्ता। ।।1।।

अनजान शहर में तेरा इश्क भी मर जाएगा,
लगेगी भूख तो प्यार भी मर जाएगा।
जब बुलाएंगे तेरे घरवाले तो घर भी लौट जाओगे,
ठुकरा कर हमें अपने शहर को लौट जाओगे। ।।2।।

इसके बाद हम पर आएगा तुम्हें बहकाने का इल्जाम,
कभी लड़की पर नहीं आया लड़को को भगाने का इल्जाम।
फंस जाएंगे हम जमाने के चक्कर में,
जवानी निकल जाएगी मेरी थानों के चक्कर में। ।।3।।

तु अपने बयान से पलट जाएगी,
जिंदगी मेरी जेल में गुजर जाएगी।
उम्र गुजरे जेल में ऐसी नौबत ही क्यों आने दे,
हम चाहते ही नहीं की मोहब्बत हो जाने दे। ।।4।। #shibu2021
2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

जिन राहों पर चलते हो तुम, उन राहों के शार्गिद हूँ मैं।
                           
जिन फूलों को तुम सींच रहे, उन पौधों का माली हूँ मैं।।
                           
क्यों हों डरते तुम ठोकरों से, तुम-मेरी और मैं-तेरी परछाईं हूँ।
                          
जिन राहों पर हो तुम फिसले, मैं ठीक वही कठनाई हूँ।।
                          
जिन राहों पर चलते हो तुम, उन राहों के राहगीर हूँ मैं। #shibu2021
2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

अंधेरे चारों तरफ़ साएँ साएँ करने लगे,

चिराग़ हाथ उठा कर दुवाएं करने लगे।

सलिका हमने सिखाया था जिनको चलने का,

वो लोग आज हमें दाँए बाएं करने लगे।।
 #shibu2021
2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

एक इधर मैं हूं कि घर वालों से नाराज़गी है,

एक उधर तूं है कि गैरों की बातें मानता है।

मैं तुम्हें कुछ अपना समझ कर ही कुछ कहता हूं,

यार तूं भी मेरी बातों का बुरा मानता है।।
 #shibu2021
तूं भी मेरी बातों का बुरा मानता है

#SHIBU2021 तूं भी मेरी बातों का बुरा मानता है

2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

जीवन का एक गलत फैसला,

आजीवन दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर देती है।
 #shibu2021
#गलत फैसला

#SHIBU2021 #गलत फैसला

2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

छोटी सी हरकत में जो खुशी मिल जाती थी,

ना जाने आज किस चकाचौंध में खो गई है।

जो खुशी रोटी, नमक और तेल/घी में मिल जाती थी,

आज वो बर्गर, पिज्जा और डोसा में नहीं मिलती है।। #shibu2021
2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

मनोविज्ञान के अनुसार:- "जब किसी परेशानी में महिला रोती है तो यह क्रिया महिलाओं में स्वाभाविक होता है, परन्तु जब कोई पुरुष रोता है तो यह स्वाभाविक नहीं होता है। ऐसा माना जाता है कि पुरुष तब रोता है जब उसे महिलाओं से भी ज्यादा (10 गुना) कष्ट होता है।"
  #shibu2021
2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

बागों से चुना है ये जो फुल गुड़हल का,
तुम्हारे लिए।

मौका जो मिले जो तो इसे बालों में सजा लेना।। #shibu2021
#इश्के गुड़हल

#SHIBU2021 #इश्के गुड़हल

2e197ba98322980b4173b25ce581eed2

VIKASH SHARMA SHIBU

अब ये ऐलान मेरी जान,
                  विधिवत कर दो।

मैं तुम्हारा ही रहूं ऐसी,
                  वसीयत कर दो।।
 #shibu2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile