Nojoto: Largest Storytelling Platform
yudhisthirchoubi8836
  • 17Stories
  • 17Followers
  • 90Love
    0Views

Yudhisthir Choubisa

प्यार चाहिए

  • Popular
  • Latest
  • Video
2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

रूठने वाले कि ऐब हो, 
चाहे मनाने वाले कि ज़िंदादिली 
इश्क किया हे, 
तुम्हारा हर गुनाह मेरा इनाम हे। बैठें बिठाये।

बैठें बिठाये।

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

आधी उम्र मोहब्बत से दूर भागे हम 
बाकी की आधी, मोहब्बत हमसे....
हिसाब बराबर बैठे बिठाये ।

बैठे बिठाये ।

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

सुनी सुनी सांझ उखड़े से ये दिन 
क्षण भर की खुशियां, बिछड़ने के वो पल 
नीरव के कलरव का झरना 
प्रतिबिम्ब दिखाने को बैताब हे।
आज फिर हमको मेहबूब छोड़कर जाने को तैयार हैं। बस युही

बस युही

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

दरख्तों की साखों से 
               पत्तियां जैसे टूटती हे।
तेरे मेरे रिश्तो की बानगी 
            बनती बिगड़ती हे ।
       समय के डर से पूछे मुड जाए 
             ये मुमकिन कहाँ ।
सावन में इश्क की नई 
               डालिया बनती हे । बैठे बिठाये।

बैठे बिठाये।

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

दिल से दिल का रिश्ता बस बेवजह निभाया जाता हे ।
कुछ तुम सुनो कुछ कुछ तुम बोलो बस प्यार जताया जाता हे ।
हम भी तो युही जीते हे ऐसे ही तुम पर मरते हे ।
आओ चले उस दुनिया को जहाँ बाकी आशिक चलते हे। बेठे बिठाये

बेठे बिठाये

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

तू बैसाख की तपती गर्मी थी
में पनघट का ठंडा पानी था।
तू मूसलाधार वर्षा थी ।
में शांत तूफान था।
तेरा जाना भी क्या जाना था
वापस आना भी तेरा बहाना था।
अब भी हु अकेला तुझे तो बस आज़माना था। बैठे बिठाये

बैठे बिठाये

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

उलझती हे अंगुलिया बालो में रेशम सा एहसास हे ।
बिंदी का दर्पण ऐसे ही नही खास हे ।
नज़र भी तो अक्सर मुझे ही ढूंढती हे ।
ये आजकल नही , वक्त वक्त की बात हे । बैठे बिठाये

बैठे बिठाये

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

If i say you'll do some extra stuff, if i don't say how would i know that you had same feeling for me that i have for you. सुनो।

सुनो।

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

चलो चल चले हम अपने रस्ते 
कुछ दूर तुम जाओ कुछ कदम हम चले ।
मुड़के भी न देखना। सुना हे प्रेत पीछे ही चलते हे ।
तुमसे अच्छे तो प्रेत हे पथ चलते हे तुम ही बताओ अब किस घर को हम चलते हे ।
चलो चल चले हम चलो चल चले ।

चलो चल चले ।

2cd99456bc6c6d01d40f90b333bbbfe1

Yudhisthir Choubisa

और कुछ भी तो नही ।
आशा नही निराशा नही, रोना नही खोना नही , जवां नही बर्बाद नही ये मोहब्बत हे और कुछ भी तो नही ।
कुछ होना भी यही ना होने से अच्छा भी यही , मरना यही जीना यही 
वफ़ा भी यही , धोखा भी यही ।
इसके अलावा और कुछ भी तो नही। और कुछ भी तो नही ।

और कुछ भी तो नही ।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile