Nojoto: Largest Storytelling Platform
vimalgwasikoti1940
  • 39Stories
  • 139Followers
  • 461Love
    4.1KViews

Vimal Gwasikoti

मैं जिंदगी को ले चलु या जिंदगी मुझे एक दूसरे के साथ चलना गवारा नही इन्हें

www.vkg.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

बहुत हुआ तेरा नजर अंदाज करना मुझे
अब मेरे हर अंदाज मैं नजर आएगा चेहरा तेरा
और तू जिसके सामने सजता सवरता है
वो सीसा झूठा है
शराब की बोतलों से बना है आईना मेरा

©Vimal Gwasikoti
  #KhaamoshAwaaz
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

यहां सभी दर्द की दवा चाहते है
जमाने को आग चाहिए
हम धुंआ चाहते है
इतनी भी प्यास नहीं जिंदगी को
की सागर पी जाऊं
हम जरा साफ कुंवा चाहते है
और जिंदगी उस सरहद पे ला खड़ी है
जिसके इस पार और उस पार मैं ही खड़ा हू
कभी खुद से ही लड़ता 
कभी खुद से ही
सलाह मशवरा चाहते है

©Vimal Gwasikoti
  #true,🤩🤩
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

ले गई मोहब्बत की हवाएं जिंदगी के सारे मौसम 
रह गई बेवक्त की बरसात है
मुझे राहत नहीं इन सायों से अब
धूप मैं भी कहा वो पहले वाली बात है
तू आकार मिल कभी ये कहानी खत्म करेंगे
कुछ मुझे और कुछ तुझे जो याद है
और मेरी नाकामयाबी पर हंसने वाले ,..ये सुन
मैं बर्बाद हूं तो क्या हुआ
तू भी कहा आबाद है

©Vimal Gwasikoti
  #एक से दोनो

#एक से दोनो #विचार

2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

अब कौन गुलामी करेगा
बागो मैं कौन पानी भरेगा
फूलों का शौक़ रखने वाले
खुशबू की कौन निगरानी करेगा
और मैं कब का निकाल फैकता
इस दिल पे चुभे कांटे को
रहने दू,या निकाल फैकू
ये हर हाल मैं परेशानी करेगा

©Vimal Gwasikoti
  #हालात
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

मुझे तबाही के मंजर दिख रहे है
नाकामयाबी,मोहब्बत,बदनसीबी
जाने क्या क्या लिख रहे है
और अब सभलने की उम्र गुजर गई सायद 
इसीलिए लड़खड़ा कर चल रहे है
उनके आने का ,और मुझको सभालने का
ये बहम नहीं पाला दिल ने
जिसने भी हाथ थामा उसी की हमसफर
समझ रहे है

©Vimal Gwasikoti
  #hum
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

जब सुबह की पहली मुलाकात शराब से हो
तो समझ लेना 
आप अब खुद के काबू मैं भी नही रहे
और जो आपको काबू कर सकता है
वो किसी और के काबू मैं है

©Vimal Gwasikoti
  #persent time
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

ये जो रास्ता सबसे दूर ले जा रहा है मुझे
मैने कबका इसे छोड़ दिया
ये ही अपना रहा है मुझे
और तू किसी और का होकर भी 
हर पल मेरे ख्यालों मैं क्यों है
मुझे तो लगता है
तू नही भूल पा रहा है मुझे

©Vimal Gwasikoti
  #Khushiyaan
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

वो दूर से ,नजर रख रहा है मुझमें
मैं खाली बोतल सा
जाने क्या ढूंढ रहा है मुझमें
जब मैं भरा था , मेरी किम्मत बहुत थी
अब  तो खाली रंग भरा है मुझमें

©Vimal Gwasikoti
  #berang
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

मुझे नही पता,
मैं जमाने के सामने कैसा हूं
जो मेरे सामने जैसा है
मैं उसके सामने वैसा हूं

©Vimal Gwasikoti
  #मैं
2cd6b5ed751ad968b70c2179b148deeb

Vimal Gwasikoti

दिले आरजू कर रहा है कोई
किसी की याद मैं कब से मर रहा है कोई
जाकर कह दो उनसे ,
जो एक दहलीज पार न कर पाए
उनकी एक झलक को,
हर हद पार कर रहा है कोई
और अब तो...
तूफानों ने भी छोड़ दिया उसका रास्ता रोकना
मोहब्बत ही इस हद तक कर रहा है कोई

©Vimal Gwasikoti
  #मैं कोई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile