Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2118315006
  • 6Stories
  • 39Followers
  • 80Love
    0Views

अभिषेक सोनी

शब्द शब्द जोड़कर अपने विचार लिखता हूँ । आँसुओ कर इखट्टा अपने जज्बात लिखता हुँ ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
2c180ee59e50e3c04e9430f3c58e942b

अभिषेक सोनी

 क़ासिद - संदेश वाहक 
खारिज - अलग होना 
चोैमेर - चारो तरफ 
अर्श- आसमान 
शरर - चिंगारी 
मांजी - अतीत 
हर्फ़ - शब्द 
अफसाना - कहानी

क़ासिद - संदेश वाहक खारिज - अलग होना चोैमेर - चारो तरफ अर्श- आसमान शरर - चिंगारी मांजी - अतीत हर्फ़ - शब्द अफसाना - कहानी #Instagram #writers

2c180ee59e50e3c04e9430f3c58e942b

अभिषेक सोनी

#OpenPoetry आँखे मेंरी ये तारे सारे , बया कर रहे है हकीकत तुम्हारी 
पल पल हर पल डूबा हुआ हूं पूछो तो किसमे यादे हमारी 
काली अंधेरी रातो में खोया साथ तुम्हारा बस चांद में पाया ।
ये चांदनी भी कह रही है ना करो हसरत सिर्फ तुम्हारी ।
 
आँखे .....

टीम टीम करते तारे देखो लगता है जैसे तुम्हारे सवाली ।
न दे सकूँगा जवाब तुम्हारे बस रो पड़ेगी आँखे हमारी ।
चलते चलते हवा का झोंका दे जाता है खुशबू  तुम्हारी ।
बारम्बा ये टकरा के मुझेसे हवा दे रही दस्तक तुम्हारी ।

आँखे ....

हुआ जो हुआ अब छोड़ो सबको भूलो ये बाते सारी पुरानी ।
दुनिया कहती है ये मुझसे  सारी,  कैसे भूलू मैं बातें हमारी ।
तुम ही बताओ कि क्या है करना भूलने  से अच्छा है मरना ।
याद करेगी ये दुनिया सारी की तेरी मेरी थी एक कहानी । 

आँखे ..... आँखे मेंरी ये तारे सारे , बया कर रहे है हकीकत तुम्हारी 
पल पल हर पल डूबा हुआ हूं पूछो तो किसमे यादे हमारी 
काली अंधेरी रातो में खोया साथ तुम्हारा बस चांद में पाया ।
ये चांदनी भी कह रही है ना करो हसरत सिर्फ तुम्हारी ।
 
आँखे .....

टीम टीम करते तारे देखो लगता है जैसे तुम्हारे सवाली ।

आँखे मेंरी ये तारे सारे , बया कर रहे है हकीकत तुम्हारी पल पल हर पल डूबा हुआ हूं पूछो तो किसमे यादे हमारी काली अंधेरी रातो में खोया साथ तुम्हारा बस चांद में पाया । ये चांदनी भी कह रही है ना करो हसरत सिर्फ तुम्हारी । आँखे ..... टीम टीम करते तारे देखो लगता है जैसे तुम्हारे सवाली । #कविता #OpenPoetry

2c180ee59e50e3c04e9430f3c58e942b

अभिषेक सोनी

मासूम थी , बेदाग थी ।
वो देश का भावी स्वाभिमान थी ।
ऐ बेदर्दी , जल्लाद तु ।
वो तेरी बहन की परछाई थी ।
क्या बिगाड़ा था तेरा उसने ।
क्या वो तेरी गुनहगार थी ।
कर दिया शरीर तार तार उसका।
क्या वो इतनी बेबस पाई थी ।
जब छोड़ गए बे कफ़न वहाँ ।
ऐसी भी क्या बेपरवाई थी ।
न जाने कितने दिन तड़पी थी ।
तब मोत को दया आई थी ।
माँ बाप गए बेनकाब करने ।
उनकी प्यारी परी घर आई थी ।
न परी थी, न बेटी थी ।
बस तुम्हारी दरिंदगी नजर आई थी ।

माफ करना मेरी लाडो ।
छूट गए वो दरिंदे सारे ।
कब तक लड़ता मैं अकेला ।
उन जल्लादों की फ़ौज से ।
हार गया मैं तेरी आबरू।
न मेरी कोई सुनवाई थी ।

शर्म आगयी न्याय की देवी को ।
जब एक ओर खबर आई थी ।
जिसने किया था बरी उनको ।
वो जज आज उसकी बेटी के लिए आई थी ।

लेखक - अभिषेक बदनाम मासूम थी , बेदाग थी ।
वो देश का भावी स्वाभिमान थी ।
ऐ बेदर्दी , जल्लाद तु ।
वो तेरी बहन की परछाई थी ।
क्या बिगाड़ा था तेरा उसने ।
क्या वो तेरी गुनहगार थी ।
कर दिया शरीर तार तार उसका।
क्या वो इतनी बेबस पाई थी ।

मासूम थी , बेदाग थी । वो देश का भावी स्वाभिमान थी । ऐ बेदर्दी , जल्लाद तु । वो तेरी बहन की परछाई थी । क्या बिगाड़ा था तेरा उसने । क्या वो तेरी गुनहगार थी । कर दिया शरीर तार तार उसका। क्या वो इतनी बेबस पाई थी । #विचार

2c180ee59e50e3c04e9430f3c58e942b

अभिषेक सोनी

शरहद से आई चिट्ठी पढ़ कर ।
माँ बिलखि चिल्लाई ।

हाथ से चिट्ठी छुटी माँ के ।
बीवी ने उठाई ।

सुन रह गयी पढ़ कर ।
उसके शोहर की खबर जो आई ।

कोहराम मच गया घर मे ।
आस पड़ोस से भीड़ भी आई ।

सब पूछ रहे क्या हुआ ।
तब माँ ने सब को बात बताई ।

बेटा मेरा शरहद का चौकीदार ।
तुम सब उसके बाक़ीदार हो ।

न चुका सकोगे सुत भी उसका ।
मूल की छोड़ो बात भाई ।

बहा दिया कतरा कतरा लहू का ।
उसकी माँ पर आंच जो आई ।

न झुकने दिया तिरंगा उसने ।
भले कई गोलिया सीने पर खाई ।

अब आ रहा है बेटा मेरा 
तिरंगे में लिपट कर 
रोना नही बिल्कुल भी 
गर्व से करना उसकी विदाई ।

लेखक - अभिषेक बदनाम शरहद से आई चिट्ठी पढ़ कर ।
माँ बिलखि चिल्लाई ।

हाथ से चिट्ठी छुटी माँ के ।
बीवी ने उठाई ।

सुन रह गयी पढ़ कर ।
उसके शोहर की खबर जो आई ।

शरहद से आई चिट्ठी पढ़ कर । माँ बिलखि चिल्लाई । हाथ से चिट्ठी छुटी माँ के । बीवी ने उठाई । सुन रह गयी पढ़ कर । उसके शोहर की खबर जो आई । #कविता

2c180ee59e50e3c04e9430f3c58e942b

अभिषेक सोनी

 #love#poem
2c180ee59e50e3c04e9430f3c58e942b

अभिषेक सोनी

 #love#poem

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile