Nojoto: Largest Storytelling Platform
tinkipathak5934
  • 19Stories
  • 22Followers
  • 115Love
    0Views

Tinki

Life is too short to regret...

  • Popular
  • Latest
  • Video
2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

गुरु वो नहीं जिन्होनें सिर्फ़ शब्दों
का ज्ञान दिया असली गुरु तो वो
हैं जिन्हीनें जीवन जीने का गुर 
सिखाया और ये गुर सबसे पहले
"माँ"सिखाती है बच्चे को अच्छे और
बुरे की पहचान कराती है इसलिये
"माँ"ही सबकी पहली गुरु कहलाती है..!!

❤गुरु पूर्णिमा की हार्दिक सुभकामनाएँ❤

 Tinki RJ Neha Tiwari 👸 Aankit Thakur Raush Priyaan Suman Zaniyan Hariom Mishra

RJ Neha Tiwari 👸 Aankit Thakur Raush Priyaan Suman Zaniyan Hariom Mishra #अनुभव

2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

गुरु वो नहीं जिन्होनें सिर्फ़ शब्दों
का ज्ञान दिया असली गुरु तो वो
हैं जिन्हीनें जीवन जीने का गुर 
सिखाया और ये गुर सबसे पहले
"माँ"सिखाती है बच्चे को अच्छे और
बुरे की पहचान कराती है इसलिये
"माँ"ही सबकी पहली गुरु कहलाती है..!!

❤गुरु पूर्णिमा की हार्दिक सुभकामनाएँ❤

 Tinki RJ Neha Tiwari 👸 Aankit Thakur Raush Priyaan Suman Zaniyan Hariom Mishra

RJ Neha Tiwari 👸 Aankit Thakur Raush Priyaan Suman Zaniyan Hariom Mishra #अनुभव

2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

गुरु वो नहीं जिन्होनें सिर्फ़ शब्दों
का ज्ञान दिया असली गुरु तो वो
हैं जिन्हीनें जीवन जीने का गुर 
सिखाया और ये गुर सबसे पहले
"माँ"सिखाती है बच्चे को अच्छे और
बुरे की पहचान कराती है इसलिये
"माँ"ही सबकी पहली गुरु कहलाती है..!!

❤गुरु पूर्णिमा की हार्दिक सुभकामनाएँ❤

 Tinki RJ Neha Tiwari 👸 Aankit Thakur Raush Priyaan Suman Zaniyan Hariom Mishra

RJ Neha Tiwari 👸 Aankit Thakur Raush Priyaan Suman Zaniyan Hariom Mishra #अनुभव

2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

गुरु वो नहीं जिन्होनें सिर्फ़ शब्दों
का ज्ञान दिया असली गुरु तो वो
हैं जिन्हीनें जीवन जीने का गुर 
सिखाया और ये गुर सबसे पहले
"माँ"सिखाती है बच्चे को अच्छे और
बुरे की पहचान कराती है इसलिये
"माँ"ही सबकी पहली गुरु कहलाती है..!!

❤गुरु पूर्णिमा की हार्दिक सुभकामनाएँ❤

 Tinki RJ Neha Tiwari 👸 Aankit Thakur Raush Priyaan Suman Zaniyan Hariom Mishra

RJ Neha Tiwari 👸 Aankit Thakur Raush Priyaan Suman Zaniyan Hariom Mishra #अनुभव

2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

किसी के पास पहुंचने के लिये हमेशा
समय और साधन की ही जरुरत नहीं
होती बस मन की शक्ति चाहिये क्युंकि
मन जितनी जल्दी कहीं पहुंच
सकता है उतनी तेजी तो इन्सान के 
कदमों में भी नहीं होती..!!

Tinki✍ #opensky
2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

किसी के पास पहुंचने के लिये हमेशा
समय और साधन की ही जरुरत नहीं
होती बस मन की शक्ति चाहिये क्युंकि
मन जितनी जल्दी कहीं पहुंच
सकता है उतनी तेजी तो इन्सान के 
कदमों में भी नहीं होती..!!

Tinki✍ #opensky
2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

क्या याद है तुम्हे वो वक्त जब  तुम 21 के थे और मेरा 18वां साल आया था....
मौका था हमारी पहली मुलाकात का सावन ने भी खुब बरस कर हमें भिगाया था....
पहले प्यार का एहसास उस वक़्त कहाँ हम दोंनो को समझ मे आया था...!!! 
दोस्ती के लिबास मे लिपटे अपने रिश्ते को हमने प्यार का नाम नही दिया पर  मिल के दोनों बिछड़े तो प्यार के उस अहसास का अंकुर तब तक दोंनो के दिल मे निकल आया था...!!! 
मेरे दिल की हाल ने तुमसे अपने दिल का हाल बताया था इतनी जल्दी क्या कहूँ मैं ये कह के तुमने भी तो अपना हाल छिपाया था...3 दिन ही तो बीते थे और तुमने भी वो 3 शब्द कह कर हमारे रिश्ते पे प्यार का मुहर लगाया था...साल भी ना बीते थे हमारे रिश्ते को और तुम्हे नौकरी की चाह ने देश सेवा के निर्णय ने मुझसे दूर करने की मुश्किल में डाला था.....बेचैन अपने मन को मैने सम्भाला तुम्हारा सपना मेरे लिये सबसे पहले है ये कहकर तुम्हे बड़ी मुश्किल से मनाया था...जाते जाते तुम अपने साथ मेरी जीने की वजह ले गये थे बदले मे 1 साल का इन्तजार दे गये...उस इन्तजार को भी मैंने पूरी सिद्दत से निभाया था...!!!
तुम्हारे इन्तजार में मैनें हर हफ्ते एक खत लिखे ये जानकर भी की कहाँ भेजू इनको तुमने अपना पता भी तो नहीं बताया था...!!!
साल बीते तुम आये भी पर मुझे बिना बताये इन्तजार खत्म ना हुआ ना तुम मिले ना आने की खबर दी मुझसे ना मिलने की मजबुरी का क्या खुब बहाना तुमने बनाया था...लौट गये तुम वापस अपनी दुनिया में 
मुझे एक बार गले भी तो नहीं तुमने लगाया था...तेरे वापस लौट जाने की खबर ने क्या खूब मुझे रुलाया था...!!! 

Tinki #Memories 
#love❤ 
#broken_heart
2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

आज अगर तुम होती तो
करीब-करीब ढाई साल की होती
ज्यादा कुछ नही कम से कम माँ
पापा बोलना अब तक सिख ही लेती।

अब तक तो घुटनो पे चलना नहीं
दौड़ना भी सिख जाती
अपने पीछे पीछे मुझे पुरा दिन भगाती
तुम्हें देख कर ही मेरा दिन होता
तुम्हें देख कर ही मेरी रात होती।

मुझे तो पता भी नहीं था तेरे आने का
और जब पता चला उससे पहले ही
तुम मुझसे बहुत दुर जा चुकी थी
अभी तो खुशियों ने जीवन में दस्तक ही दिया
पर किस्मत नें महसूस करने से पहले ही
तुम्हें मुझसे छीन लिया।

 डॉक्टर के लिये तो तुम खुन में
लथ-पथ एक माँस का टुकड़ा थी
पर मेरे लिये तो मेरे अन्दर पल रही
मेरा ही हिस्सा थी।

तुम्हें खोने का दर्द मुझे उस वक़्त
शरीर के दर्द से कहीं ज्यादा था
जब तुम्हें काट कर मुझसे अलग किया गया
उस समय मेरे सपनों का संसार पल में बिखर गया।

मुझे तो ये भी पता नहीं कि
तुम लड़का थी या लड़की
पर मैनें लड़की के रूप में
ही तुम्हारी कल्पना की।

सबकुछ ठीक होता तो आज तुम 
मेरी यादों में नही मेरी हाथों में होती 
काश मैं कुछ कर के तुम्हें 
जाने से रोक पाती
तो आज मेरी ममता अधुरी ना होती
मैं तो पूरी माँ कहलाती।

Tinki -: अधुरी माँ:-
#माँ❤ #अधुरी #ममता

-: अधुरी माँ:- माँ❤ #अधुरी #ममता #अनुभव

2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

औरत का सफ़र आसान नही होता
उसे ना जाने कितना कुछ सहना पड़ता है
हज़ारों मुश्किलों से गुजरना पड़ता है
बेटी से बहू तक के बीच 
की दुरी तय करने के लिये

ना जाने वो क्या क्या बदलती है
साड़ी बांधना नहीं सिखा उसने
फिर भी खुशी-खुशी साड़ी पहनती है।
बेटी थी तो देर से सोकर उठती थी
अब बहू है सबसे पहले जगती है

घड़ी के सुइयों के साथ वो भी भागती है
सास ससुर के खाने से लेकर 
दवा का भी तो ध्यान रखती है
पति के लंच बॉक्स में क्या डालना है
हर रोज उसके पसंद का खाना ही देती है
कपड़े प्रेस हैं ना खुद से अक्सर ये सवाल करती है।

घड़ी,रुमाल,पर्स ना जाने कितनी ही 
छोटी छोटी चीज़ें वो अकेले याद रखती है
इसी भाग दौड़ में अक्सर
उसकी चाय ठंडी हो जाती है
फिर कौन गर्म करेगा इसको ?ये कहकर
ठंडी चाय ही पी लेती है।
जो पुरे घर के पसंद नापसंद का ख्याल रखती है
एक वक़्त ऐसा भी आता है 
जब अपनी पसंद ही भुल जाती है
सबके लिये खाना बनाती है
सबको खिलाती है
और खुद बाद में खाती है।

कभी कोई अचानक घर पे आ जाए 
तो उसका स्वागत करने के
चक्कर में अक्सर उसकी आधी रोटी 
थाली में ही छूट जाती है
औरत का सफ़र आसान नही होता
उसे ना जाने कितना कुछ सहना पड़ता है..!!
    
Tinki #Aurat #safar #zindagi
2aa88081d4b60365944b13de0f38dd7b

Tinki

औरत का सफ़र आसान नही होता
उसे ना जाने कितना कुछ सहना पड़ता है
हज़ारों मुश्किलों से गुजरना पड़ता है
बेटी से बहू तक के बीच 
की दुरी तय करने के लिये

ना जाने वो क्या क्या बदलती है
साड़ी बांधना नहीं सिखा उसने
फिर भी खुशी-खुशी साड़ी पहनती है।
बेटी थी तो देर से सोकर उठती थी
अब बहू है सबसे पहले जगती है

घड़ी के सुइयों के साथ वो भी भागती है
सास ससुर के खाने से लेकर 
दवा का भी तो ध्यान रखती है
पति के लंच बॉक्स में क्या डालना है
हर रोज उसके पसंद का खाना ही देती है
कपड़े प्रेस हैं ना खुद से अक्सर ये सवाल करती है।

घड़ी,रुमाल,पर्स ना जाने कितनी ही 
छोटी छोटी चीज़ें वो अकेले याद रखती है
इसी भाग दौड़ में अक्सर
उसकी चाय ठंडी हो जाती है
फिर कौन गर्म करेगा इसको ?ये कहकर
ठंडी चाय ही पी लेती है।
जो पुरे घर के पसंद नापसंद का ख्याल रखती है
एक वक़्त ऐसा भी आता है 
जब अपनी पसंद ही भुल जाती है
सबके लिये खाना बनाती है
सबको खिलाती है
और खुद बाद में खाती है।

कभी कोई अचानक घर पे आ जाए 
तो उसका स्वागत करने के
चक्कर में अक्सर उसकी आधी रोटी 
थाली में ही छूट जाती है
औरत का सफ़र आसान नही होता
उसे ना जाने कितना कुछ सहना पड़ता है..!!
    
Tinki #Aurat #safar #zindagi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile