Journalist/Podcaster/music listeners/creative writers/farmer/करनी सैनिक/army lovers/social activist/Founder President "RYB"/ex Member ACB.🙏🇮🇳🙏
168Stories
12.7KFollowers
2.4KLove
38.7KViews
Popular
Latest
Repost
Video
AwadheshPSRathore_7773
#love_shayari "टाइटैनिक" के बारे में किसने नहीं सुना मुझे तो वो शख्स बताए 😇
इस नाम से movie भी बनी रिकार्ड तोड़ सफलता कमाई थी इस फिल्म ने और आज भी यह जहाज पानी के अंदर वहीं उसी जगह डूबा हुआ खड़ा है जहां कभी कल को डूबा हुआ था यानी " इश्क में डूबने वालों को कभी भी किनारा नहीं मिलता ".💗 जय हो 💖 🙏बालाजी प्रभु,आपकी जय जयकार 🙏 #विचार
AwadheshPSRathore_7773
#samay का पहिया चलता जाता है और यह छलिया मन हमे छलता ही जाता है कभी-कभी लगता है की उसे भूले कैसे जिसे याद करके सुबह का उठना और जिसे याद करके रात का सोना होता है यानी good morning से good night तक बस उसका ही ख्याल यह प्यार नहीं तो और क्या है......हाँ यही प्यार है हाँ यही प्यार है🌹💖 लव स्टोरी
AwadheshPSRathore_7773
#KrishnaJanmashtami पर मेरे सभी nojotos viewers को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें और बधाईयाँ तथा देर से पोस्ट डालने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं 🙏
आप लोग भी और प्रभु भी मुझे क्षमा करेंगे।
"मैं देर कर्ता नहीं देर हो जाती है"......जय श्री कृष्णा जय श्री राधे जय श्री राधे बिहारी वृंदावन लाल की जयहो आज के आनंद की भी जय हो 🙏🇮🇳👊🇮🇳🙏 #राधा कृष्ण के भजन#भक्ति संगीत#भक्ति गीत #भक्ति भजनहनुमान चालीसा
AwadheshPSRathore_7773
लाइफ कोट्स Hinduism success मोटिवेशनल कोट्स 'हिंदी कोट्स'
मतलबी है लोग यहा पर मतलबी जमाना सोंचा साया साथ देगा निकला वो बेगाना अपनों में मैं बेगाना बेगाना बेगाना बेगाना🙋♂️
#olympic_day यानी The great Indian International Olympics day के अवसर पर पढ़े मेरी कहानी जिसमें सत्य के अलावा कुछ भी नहीं है।
सत्य को आईना दिखाती मेरी कहानी - 1
अगली कल.........क्रमशः #मोटिवेशनल
AwadheshPSRathore_7773
चारो वेदों में प्रभु गणेश जी की स्तुति सबसे पहले की गई है वर्तमान में लोग इन्हें भूलते जा रहे हैं मुझे आश्चर्य तब होता है की भारतीय परंपरा के सभी त्योहारों में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार दिपावली पर भी जो पाटा हम लोग अपने घरों में दीवार पर चिपकाते है उनमे कई बार तो सिर्फ गणेश लक्ष्मी कभी लक्ष्मी और सरस्वती अरे भाई कोई नहीं
बोलता अब जब तक की तीनों देवता इसमें विराजित नहीं दिखते हम यह पाता नहीं खरीदेंगे।
धन्यवाद सहयोग के लिए आप सभी मेरे nojoto viewer's को 🙏✍️🫂💕 #विचार
AwadheshPSRathore_7773
सूचना हेतु पोस्ट किया गया है यह आप तो ध्यान रखेंगे ही साथ ही जितने अपने अन्य Contact वाले व्यक्ति है उनसे भी यह प्रार्थना करे की वो भी,पोस्ट में जो दिखाया गया है वो भी एसा बिल्कुल नहीं करेंगे। 🆗 #विचार
AwadheshPSRathore_7773
#FlowersMakeYouBelieve
"मुझमे था यह गुमां की मुझी में है एक अदा,
देखी जो तेरी अदा तो मुझे सोचना पड़ा".....साथियों जब लाइफ में कोई अपने से बहुत बड़ा "मगहर" मिले तो उनके सामने झुक जाना अदब से पेश आना और विनम्रता से उनकी सारी बातें सुनकर उन्हें जीवन में उतारने का प्रयास अवश्य करना चाहिए। #मोटिवेशनल
AwadheshPSRathore_7773
Amitabh Bachchan बचपन से इन्हीं की फ़िल्में देखकर आज इन्हीं के भरपूरआशीर्वाद से korona के बाद फिर से मेरी जिंदगी में बड़ा ही नाटकीय पल आ गया है रील लाइफ स्टोरी से एकदम से "कोई फरिश्ता" Real life में आ जाए तो सोचिए वो पल कितना सुखद और हसीन होगा देखते जाइए बने रहिए मेरे साथ बहुत जल्दी ही कोई अच्छी खबर सुनाएंगे दोस्तों आपको 💗🍁💗
🙏प्रणाम🙏 #विचार