Nojoto: Largest Storytelling Platform
dharmabhardwaj7583
  • 56Stories
  • 21Followers
  • 448Love
    0Views

Dharma Bhardwaj

aLfaaZ💕

  • Popular
  • Latest
  • Video
284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

तेरे अलावा कोई ख्वाहिश नहीं है,
एक है भी वो मिलेगी क्या?..
काफी तो नहीं तेरे शाये में ये ज़िन्दगी,
बता दूसरी मिलेगी क्या..?

©Dharma Bhardwaj #एक ओर ज़िन्दगी? 🌺

#एक ओर ज़िन्दगी? 🌺

284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

उसकी दुआओँ में क्या असर है साहब..
कि मेरा उससे दूर जाना बेअसर है साहब..
कि ढूंढ़ता रहा बर्षों से वो सफर मैं दरबदर,
और जो मिला उसके साथ वो क्या सफर है साहब..!!

©Dharma Bhardwaj #उसकीदुआएं💕

उसकीदुआएं💕

284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

जब लिया ख्वाब तेरा,
हम सोना भूल गए..
फिर निकली लड़ी तेरे ख़्वाबों की,
उनमे अपना पिरोना भूल गए..

ना रास्ता मिला खुद का और ना मंज़िल मिली,
देख तेरे भी ना हुए
और खुद का भी होना भूल गए..!!

©Dharma Bhardwaj 💔

💔

284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

सब कुछ हारे बैठा हूँ
फिर भी डरे जा रहा हूँ..
वो तो मार गयी एक लम्हे में ही जनाब
मैं फिर भी हर रोज़ मरे जा रहा हूँ..

देखो.. वो कोशिश कर रही है निकलने की दूर हमसे,
और मैं इस मोहब्बत के दरिया में,
अपनी मोहब्बत भरे जा रहा हूँ..!!

©Dharma Bhardwaj 💔

💔

284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

यूँ.. तसल्ली मत दिया करो इस दिल को,
तुम्हारा हर लब्ज़ हकीकत मान लेता है..
तन्हा रो लेता है खुद ही,
और खुद ही हकीकत जान लेता है..!!

©Dharma Bhardwaj झूठी तसल्ली 💔

झूठी तसल्ली 💔

284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

उसने कहा था..
कि मेरा इंतज़ार मत करना..
और मेने भी बस,
इन रातों में सोने की कोशिश ही की है..!!

©Dharma Bhardwaj 💔

💔

284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

हद की हदों का तू ख़याल रख,
उससे छोड़ अब तू खुद से सवाल रख..!
अब जो मिल रहा है तेरे इश्क़ को,
इसे या तो तू मंज़ूर कर,
या खुद में ही बवाल रख..!!

©Dharma Bhardwaj #CalmingNature
284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

खुदा रोक ले तबाह होने से,
कुछ तो है कुछ बेवजह होने से..!
अब कुछ वक़्त का हिसाब मैं भी रख लूँ.,
लाज़मी तो नहीं वो हर जगह होने से..!!

©Dharma Bhardwaj #alone
284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

कि.. सुबह तलक देखा मैंने तुझको,
तू ख्वाब-सा, इन पलकों पर छाये था..
जब उठ कर देखा मेने इस ख्वाब में,
तू ख्वाब में ही, बाहें फैलाये था..!

और फिर... क्या देखा मैंने, उस ख्वाब में,
तेरे एक ख्वाब के लिए,
मैं ख्वाबों की दुनिया से, नज़रें हटाये था..!!

©Dharma Bhardwaj #ख्वाब💕

ख्वाब💕

284eea97754f6b74073d06768e68700f

Dharma Bhardwaj

अगर करार मिले,
तो बता भी देना..
थोड़ी ही सही,
अगर हो मोहब्बत तुम्हें,
तो जता भी देना..!

मुझे तो ख्वाब-सा समझो तुम अपना,
अगर बुरा लगूं,
तो हटा भी देना..!!

©Dharma Bhardwaj #ख्वाब सा 💕

#ख्वाब सा 💕

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile