Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashishkumarashi6351
  • 16Stories
  • 30Followers
  • 105Love
    0Views

Ashish Kumar

#कभी तो पास मेरे आओ ,कभी तो नजरे मुझसे मिलाओ😉..

  • Popular
  • Latest
  • Video
2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

बिन मौसम बादलों का आगाज हो रहा है,
उसके दूर होते हुए भी मिलन ख्वाबों में आज हो रहा है,
और दर्द की इंतहा उसके बिछड़ने के बाद जो थी,
उसका आज भी उसी कदर साज हो रहा है,
के वो कहां समझते है इस वक्त की नज़ाकत को,
की हम पर किन -किन मुसीबतों का राज हो रहा है..
                                                           -आशीष कुमार

©Ashish Kumar #ब्रेकअप #Broken💔Heart #Broken #L♥️ve #broken_heart #Dhoka #Cheater #Bewafa 

#meltingdown
2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

तेरी यादों का मुकद्दस असर यूं हो रहा है,
वेटिकन सा छोटा मेरा दिल क्यों हो रहा है,
तुझे देखे तो बरस अब बीत चुका है,
तेरे चले जाने का ख्याल अब जीत चुका है,
पर हृदय तेरे आने की आस अब भी लगाए है,
कभी तीव्र तो कभी मंद ये क्यों धड़क जाए है,
ये क्यों धड़क जाए है....

©Ashish Kumar #alone  Brown Boi  pooja negi# Surjit sabir✍️ Bhavana Pandey

#alone Brown Boi pooja negi# Surjit sabir✍️ Bhavana Pandey

2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

ग़मों से भी वास्ता है अपना
हर ख़ुशी की जिंदगी में रज़ा क्या है,
गर दर्द छुपा कर नही जिए तुम 
तो यूँ ही जीने का मजा क्या है,
जमाना देखता है हमेशा हँसता हुआ चेहरा मेरा
कौन पूछता है के तेरे संग हुआ क्या है,
और
मेरे सारे ज़ख्म मेरी माँ की दुआ ही भर देती है
उनके आगे ये कम्बख़्त दवा क्या है,
हाँ मेरे दोस्त जिंदगी का आईना हैं मेरा
उनके बिन मेरी शबा क्या है...
                                -आशीष कुमार #friends
2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

ग़मों से भी वास्ता है अपना
हर ख़ुशी की जिंदगी में रज़ा क्या है,
गर दर्द छुपा कर नही जिए तुम 
तो यूँ ही जीने का मजा क्या है,
जमाना देखता है हमेशा हँसता हुआ चेहरा मेरा
कौन पूछता है के तेरे संग हुआ क्या है,
और
मेरे सारे ज़ख्म मेरी माँ की दुआ ही भर देती है
उनके आगे ये कम्बख़्त दवा क्या है,
हाँ मेरे दोस्त जिंदगी का आईना हैं मेरा
उनके बिन मेरी शबा क्या है...
                                -आशीष कुमार #friends
2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

वक़्त का तकाज़ा है मेरे दोस्त 
ये बदल जाएगा,
अभी चलने दे अकेला कुछ समय बाद जमाना भी जल जाएगा,
हँसने वालों की महफ़िल बहुत बड़ी है
मुश्किल भी रास्ते में हर जगह खड़ी है,
पर हम भी वक़्त-ए-सब्र रखते हैं
शरीर बारीक़ है पर शेर-ए-जिगर रखते हैं,
तो चलो मुश्किलों से दो-दो हाथ करते है
और
राह-ए-मंजिल पर अकेले ही चलते हैं...

                                          -आशीष कुमार

©Ashish Kumar #Motivation #manjil #lakshya #best_poetry #best_poetry #bestoftheday #lovely #quetos 
#faraway
2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

बलात्कार करके बच्चीयों का खुद को मर्द समझते हो,
हरामजादों क्यों नहीं तुम उनका दर्द समझते हो,
तुम्हारी भी माँ बहन उस दिन चैन से न सोई होगी ,
जब तुम्हारी वजह से किसी की बेटी रोई होगी,
हमारे देश में बेटियों को देवी का दर्जा दिया जाता है,
पर तुम्हारे कारण सुवारों इस बात को हर बार झुठला दिया जाता है ,
सुधर जाओ वर्ना इस राष्ट्र का पतन हो जाएगा,
बर्बाद तुम्हारी वजह से भेड़ियों हमारा प्यारा वतन हो जाएगा
                             -आशीष कुमार #justice #justiceforwomen 
#womenempowerment #womenrights #thought #Thoughts #stopcrime #hangtherapist 

#Stoprape  Gyan pooja negi# Ashish Rana.... Bhavana Pandey Supriya Pandey
2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

हमें दिल में बसा कर अपने घर जाएँ तो अच्छा हो,
हमारी बात सुन लें और ठहर जाएँ तो अच्छा हो,
ये सारी शाम जब नजरों ही नज़रों में बिता दी है,
तो कुछ पल और आँखों में गुजर जाएँ तो अच्छा हो..
                                             -आशीष #hindi_poetry #Love #lovesayari #lovequotes #bestpoetry #Broken #mylove
2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

Alone  
कैसे आती है याद बताऊं किसको,
कैसा है मेरा हाल दिखाऊं किसको,
वो जा चुके है पता है सबको,
हाँ होता है मुझे दर्द पर जताऊं किसको,
कभी कभी आती है गुस्सा की भूल जाऊं उसको,
पर ये दर्द,तड़प,मायूसी,जो है सब मुझमें  है,
अब ये गम-ए-दास्तां  सुनाऊं किसको....
                                 -आशीष... #sad_shayari #broken_heart #tum #sayari #Best #bestpoetry #FakeLove 

#alone  pooja negi# Bhavana Pandey My_Words✍✍ Kiran Tribhuwan Supriya Pandey

#sad_shayari #broken_heart #tum #sayari #Best #bestpoetry #FakeLove #alone pooja negi# Bhavana Pandey My_Words✍✍ Kiran Tribhuwan Supriya Pandey

2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar

खाली वक़्त के मंजर सा हो गया हूँ,
किसी गहरे समंदर सा हो गया हूँ,
लाखों कठिनाइयां और दर्द हैं रास्ते में,
बिन हवा का बवंडर सा हो गया हूँ,
फिर भी काफी दूर चलने पर मंजिल मिल ही जाएगी,
और वो भी वक़्त कह देगा की मैं ,
पोरस और सिकंदर सा हो गया हूँ
                                             -आशीष #bestwirter #poerty #best_lines #Motivation #sayari 

#reading
2778e06f9a2505f926b452d0728ee10e

Ashish Kumar


इस आबो हवा में ढल रहा हूँ मैं,
के अब अकेला ही चल रहा हूँ मैं,
न है साथ कोई न किसी का साथ लेना है,
अब तो अकेले ही इन पंखों की उड़ान देखना है,
हाँ अब किसी को पाने की चाहत नहीं है,
उसके सिवा किसी की इबादत नही है,
मेरी मंजिल मेरी बन्दगी जो है ,
उसे पाना मेरी जिंदगी जो है,
उसे छोड़ नही हटूंगा मैं,
हाँ अब अकेला चल रहा हूँ,
 और अकेला ही चलूंगा मैं,अकेला ही चलूंगा मैं....
                            -आशीष #मंजिल #हिंदीशायरी#शायरी#मोटिवेशन#बहुतखुब

#CalmingNature
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile