Nojoto: Largest Storytelling Platform
arpnabharti4752
  • 65Stories
  • 1Followers
  • 1Love
    0Views

Arpna Bharti

  • Popular
  • Latest
  • Video
27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

ये जो बिन बताये रूठ जाते हो,
ये कैसा प्यार जताते हो।
खुद भी उदास रह,
मेरे मन को सताते हो।
खुद को शांत कर,
मुझे उलझनों में डाल जाते हो।
मुझसे बात न कर,
कौन सा सुख पा जाते हो?
 #love #sad #yqdidi #yqbaba #arpnabhartichourasia #poetry #fight #pair
27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

है ये एक रोग बुरी,
सबको ये ग्रषित कर चुकी।
कोई फल रूपी परिणाम है पाते,
तो कोई साथ निराश ही ले जाते।
इंसान की दुख की ये पक्की सहेली,
कौन कब ग्रषित हो इससे,
बानी हुई एक असली पहेली।
इस पक्की सहेली की कई अठखेलियाँ है,
आज में कल दिखाने की इसके पास जादुई हथेलियाँ है।
कुछ पाने के पहले ही ख्याब है देख जाते,
और मिलने के बाद उनकी खुशी को अधूरा है पाते।
है ये अच्छे ख्वाब संजोती,
टूट जाने पर ये मानव जात है रोती।
— % & #उम्मीद #उम्मीदकापरिंदा #उम्मीदतोनहीं #yqdidi #yqbaba #arpnabhartichourasia
27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

कुछ मिले सिर्फ़ अपना सा।
वो सिर्फ़ एक रिश्ता,
जो हो सिर्फ मेरा।  
उसमे ना हो कोई बटवारा,
ना हो किसी और का अधिकार।
कोई हो वैसा,
जो करे मुझे हर रूप में स्वीकार।
गुज़ारिश ज़िन्दगी से थी,
कुछ मिल सिर्फ अपना सा। गुज़ारिश ज़िन्दगी थी ज़रा सी...
#गुज़ारिश #collab #yqdidi  #yourquoteandmine
Collaborating with YourQuote Didi

गुज़ारिश ज़िन्दगी थी ज़रा सी... #गुज़ारिश #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

काफी अविश्वसनीय है दोस्ती हमारी,
पर इसमें विश्वास जरूर हो।
सबसे हटके सबसे अलग,
दोस्तों में आप सबसे अजीब हो।
कभी सोचा नहीं था दोस्ती होगी,
भूलकर अपनी दुश्मनी।
दुश्मनी तो होती नहीं पर,
दूर नहीं थी हमारी गलतफहमी।
अब जो तारीफ करनी है मुझे आपकी,
तो शब्दों की हो रही है कमी।
Moodfreshner हो आप,
बात करते हुए आपसे रुकती नहीं मेरी हंसी।
दिखने में तो ठीक ही हो,
और शायद दिल के भी हो साफ।
हाँ मैं बोलती हूं थोड़ा बिन सोचे,
पर अगर गलती हो तो आपको करना होगा माफ।

27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

अब तक तो भूल भी गयी होगी,
तुम वजह हमसे नाराज़गी की,
क्या इतनी बड़ी सजा होती है?
एक छोटी सी गुस्ताखी की।
मान भी जाओ अब यारा मेरे
अब करना है दोस्ती को हासिल तेरे
हाँ गलती तो हुई है,
पर क्या माफी के भी काबिल नही मैं?
😊😊 #friendship #friends #friendsforever #friendshipgoals #bestie #yqbaba #yqdidi #arpnabhartichourasia
27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

कोरोना का कहर,
फिर शहर शहर।
रुक जाओ थम जाओ,
न हो तुम बेसबर।
चला जायेगा ये फिर से,
थोड़ा सबर करना होगा।
अपनी इच्छाओं से परे,
हमे घर पर रहना होगा।
हाँ, हमारी इच्छा नहीं,
तुम्हारी भी तो ना होगी।
पर,
फिर से जिंदगियाँ रुक सी ना जाये,
फिर से साँसे थम सी ना जाये।
इसलिये,
दूरी दिल की नहीं,
पर करनी तो होगी।
चलो फिर से कुछ समय खुदसे मिलने को है,
जिंदगी आज है क्या पता कल हो ना हो।
-Arpna

 #corona #lockdown #yqbaba #yqdidi #arpnabhartichourasia #yqquotes
27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

नया साल आ गया है,
तुम भी कुछ नया लाओ।
पुराने में बहुत कुछ खोया है तुमने,
इस बार कुछ पाकर दिखाओ। New year resolution

New year resolution

27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

जितना मुश्किल तुम्हारे लिए है इसे बनाना,
उतना ही आसान है दूसरों के लिए इसे उजाड़ना।
पर घबराना ना तू,
तुझे है आगे दौड़ना।
लोग अगर तोड़ते है,
तो तुझे जोड़ते जाना है इसे।
अरे, जलेंगे वे,
भविष्य में सुनके तेरे कामयाबी के किस्से।
बस हौसला ना हारना तू,
तुझे है आगे बढ़ना।
ये तोड़ने वाले बहुत मिलेंगे,
तालुकात तुझे जोड़ने वालों से है रखना। #हौसला #साथ #हौसलाचाहिए #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #arpnabhartichourasia
27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

ये काम के वक़्त हमे जो याद करते हो,
उस वक़्त अपनी शर्म को कहाँ stock रखते हो। #मतलबी_दुनिया #मतलबी #yqbaba #yqdidi #yourquote #yourquotes #yourquotebaba #arpnabhartichourasia
27623b7dc667f0ecdbb0f8ba76bda9ca

Arpna Bharti

की तुम वफाई की बात करते हो,
उन्हें तो मेरी कामयाबी पर भी शक है।
मेरी गज़हलों के अल्फ़ाज़ को छोड़ो,
उनकी समझ से तो मेरा प्यार भी परे है। बात करते हो.......अल्फ़ाज़
#बात #अल्फ़ाज़ #शायरी #दिलकीबातें #yqbaba #yqdidi #arpnabhartichourasia #yqshayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile