#हमसफ़र
मैं दुनिया की हर बला से बचाकर
रखूंगी,
तुमको दिल में अपने सबसे छुपा कर रखूंगी,
मेरी दुनिया मेरी सांसे मेरी धड़कन की आवाज तुम्ही को बनाकर रखूंगी,
मेरे गीतों में लिखे हुए हर अल्फा़ज हमेशा तुम्ही को लिखूंगी,
तुम्हें मैं दुनिया से तब तक छुपा कर रखूंगी,
निकाहनामा पर दस्तखत जब तक ना करूंगी,
Rukhsar Khanam
#हमसफ़र#वल्लाह कितना हसीन वो पल होगा,
जिस घड़ी मेरी और उनकी नमाज़ क़ुरान की तिलावत साथ-साथ होगी...!!
✍️मेरे अल्फ़ाज़ ✍️
Rukhsar Khanam
#हमसफ़र#रंग लायी दुआ ये इबादत मेरी
जो नही था मेरा तुने मेरा कर दिया
अब तु आ जा सनम अब करीब आ जा
अब ये दुरी सही जाए ना
रंग लायी दुआ ये इबादत मेरी
अब ये फरीयाद है इल्तिजा है मेरी
अपनी दुल्हन हमे आप बना लिजिए
Rukhsar Khanam
#उससे कैसा नाता मेरा,
क्यों होती हैं तकलीफ मुझे,
उसकी बातों से हैं मोहब्बत,
उसकी बातों से तकलीफ मुझे,
ये इश्क़ हैं या बस हैं हमदर्दी,
कैसे करूं मैं खुदा महसूस इसे,
क्यों होती है तकलीफ मुझे,
उससे ना हो जब बात मेरी,
Rukhsar Khanam
#chaand#अल्फाज़ हमने जब भी लिखें,
तेरी तारीफ में ही लिखें,
तू कहें तो तेरी तारीफ में हम उम्र भर लिखें,
तुझको आफताब हम लिखें,
तुझको फूलों में सबसे हंसी गुलाब हम लिखें,
तुझको जिंदगी अपनी जहां हम लिखें,
तुझको सिर्फ चांद सितारे ही नहीं सारा का सारा आसमां हम लिखे,
Rukhsar Khanam
#berang#सादगी ही हमारी तो पहचान हैं,
हुस्न वालों से मेरी अब तो बनती नहीं,
जिसको देखो वहीं अब तो गुमान में हैं,
सादगी पे रूख़सार अब तो कोई मरता नहीं..!!
✍️मेरे अल्फ़ाज़✍️
Rukhsar Khanam
#kinaara#इश्क़ में उनके आज कल हम पागल हुए फिरते हैं,
देखिएं अभी जिंदा हैं साहब आखिर कब तलक चलते हैं...!!
मेरे अल्फ़ाज़✍️
Rukhsar Khanam
#Sheher#जमाने से जमाने की शिकायत,
भला क्या करना हैं अब यहां,
जमाने वाले ही हैं दोस्त सबके,
जमाने वाले ही हैं दुश्मन यहां...!!
✍️मेरे अल्फ़ाज़✍️
Rukhsar Khanam
#UskePeechhe#मोहब्बत की इमारत को हम ढहने नही देगे,
मोहब्बत की बगीया को हम उजड़ने नही देगे,
रौशन रहेगी हमारी भी मोहब्बत ताजमहल की तरह,
अपनी मोहब्बत को हम किसी की नजर लगने नही देंगे..!!
✍️मेरे अल्फाज़✍️
Home
Explore
Events
Notification
Profile
Rukhsar Khanam | Nojoto: India's Largest Storytelling Platform...