Nojoto: Largest Storytelling Platform
umeshkumar2993
  • 47Stories
  • 108Followers
  • 474Love
    0Views

UK

Love yourself,you are the best one❤️

  • Popular
  • Latest
  • Video
26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

जिरह अच्छा कर लूंगा मैं अपने गुनाह/बेगुनाही का,पर अपने शब्दों के महलों में बैठ,तुम्हारे भावनाओं का मजार बनाना अच्छा नहीं लगता!!
✍️UK ✍️

26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

पुलिस 
👮

क्या करें !!,दुश्मनी करें तो बर्बाद करने कि वजह बन जाए,दोस्ती करें तो बर्बाद करने कि संभावना...अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रंग मेरे!!
✍️UK ✍️ #newplace
26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

Love Quotes in Hindi 
By me-✍️UK✍️

अभी मैं उतरा ही था ना,
डूबने देते ज़रा सा,
दर्द थे जब हर पहर तो,
चूमने देते उन्हें भी
बोलते थे थक गए हो,
सोचता हूं मैं कहां था,

जब तुम्हारे अश्रु मोती,
दुख के कारण बह गईं
रद्दी सी वो रातें बाकी,
बातें बाकी रह गईं
जब तुम्हारी सिसकियां 
भी करवटों से दब गई थी
सोचता हूं मैं कहां था!

26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

By me-✍️UK✍️
इसमें तुम कोई और नहीं तुम खुद हो जो हार गया मुश्किलों से या जीतने को संघर्ष करता रहा...♥️

तुम गए जो छोड़कर,तो बेवजह सब राशियां भी।
तुम जो आए फिर यहां,तो मौज भरती उदासियां भी।
तुम अंधेरे में,जो पलकें रोशनी से मीचते हो।
तुम मिटी इस सभ्यता में,फिर लकीरें खींचते हो।
 तुम डरे तो डर गए सब,भीम वो उन्माती सा भी।
तुम बढ़े तो बढ़ गए सब,कायरों सी लालसा भी।
तुम डिगे तो डिग गए सब,वो हिमालय भू - तलों तक,
तुम अडे तो अड गए सब,बिन अधर के वो हवा भी।।

26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

संकल्पों की गठरियां ले,मै कूदा तो हूं समर में।
अब देखते हैं,उसमें समाहित उमंगों के परवाज़ मुझे कहां तक ले जाने में समर्थ  हैं।।
✍️UK ✍️ #newplace
26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

thought in all aspects 🧐

सफेद रईसों की ये काली करतूतें दिखती नहीं किसी को या कोई देखना नहीं चाहता...तार तार हुई इंसानियत के आंखों पर चढ़ी इन गंदी परत की चादरें फिकती नहीं किसी से या कोई फेकना नहीं चाहता...!!

✍️uk ✍️

26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

fact with deep experiences...

रिश्ते बचाने का शौक रखते हैं,तो आवश्यकता से अधिक भाव देना बंद कर दें... इस कथन का विपरीत भी सर्वदा सत्य है... रिश्ते खत्म  करना चाहते हैं, तो आवश्यकता से अधिक भाव देना शुरू कर दें... निश्चिंत रहें आप का उस रिश्ते से मुक्त होना तय है।।
👍
✍️uk ✍️

26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

'' ढाप दो मेरी गलतियां ''

ढाप दो मेरी गलतियां अब सोने जाता हूं।
घामड़ों सी एक घड़ी फिर जी के आता हूं।।

वो चवन्नी मुस्कुराहट बांटते थे जो बेवजह,
जब,बिन वजह ही सारी खुशियां भेंट देते थे।
तुम्हें अब हर जगह के हर पहर में,खोजता हूं मैं,
तुम्हारे बिन समय के कस्मकस में,रोता जाता हूं।

फिर ढाप दो मेरी गलतियां,मैं सोने जाता हूं।
घामडों सी एक घड़ी,फिर जी के आता हूं।।

😢
✍️uk ✍️

26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

आंसुओं को परेशानियों में घिरा देखा आज मैंने,जब उन्हें पता चला कि अब उन्हें बहने की वजह नहीं देने वाला हूं मैं...तो अब ये बागी बन, बेवजह ही बहने लगे हैं।
✍️uk ✍️ #Hair
26e71e76f8336417adef9a2cd9145158

UK

तुम्हें अब भी यकीन है मैं ढूढूंगा तुम्हें!!??,
तुम्हारी आस में हर पास 
को दूर कर चुका हूं मैं।
तुम्हारी मखमली सी एहसास
से बेसुध हो मर चुका हूं मैं।
तुम्हारे जज्बात के इन दायरों से
बिखर कर रोया हूं कई बार ।
तुम्हारे राग के खातिर
बेमतलब बेराग धर चुका हूं मैं।
और तुम्हें अब भी यकीन है मैं ढूंढूंगा तुम्हें!!??
✍️uk ✍️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile