वो मुझे इतनी खुशियां दे के गयी है की,
मैं आज भी रोज़ खुद पे हँसता हूँ.
44Stories
188Followers
177Love
0Views
Popular
Latest
Video
Vineet Shukla
नालायक बेटा...
"बेटा , हमारा एक्सीडेंट हो गया है ।मुझे ज्यादा चोट नहीं आई पर तेरी माँ की हालत गंभीर है।कछ पैसों की जरुरत है और तेरी माँ को खुन भी देना है।"बासठ साल के माधव जी ने अपने बडे बेटे से फोन पर कहा।
"पापा, मैं बहुत व्यस्त हूँ आजकल।मेरा आना नही हो सकेगा।मुझे विदेश मे नौकरी का पैकेज मिला है तो उसी की तैयारी कर रहा हूँ।आपका भी तो यही सपना था ना? इसलिये हाथ भी तंग चल रहा है।पैसे की व्यवस्था कर लीजिए मैं बाद मे दे दुँगा।"उनके बडे इंजिनियर बेटे ने जबाब दिया।
उन्होनें अपने दुसरे डाॅक्टर बेटे #दिल#प्यार
नालायक बेटा...
"बेटा , हमारा एक्सीडेंट हो गया है ।मुझे ज्यादा चोट नहीं आई पर तेरी माँ की हालत गंभीर है।कछ पैसों की जरुरत है और तेरी माँ को खुन भी देना है।"बासठ साल के माधव जी ने अपने बडे बेटे से फोन पर कहा।
"पापा, मैं बहुत व्यस्त हूँ आजकल।मेरा आना नही हो सकेगा।मुझे विदेश मे नौकरी का पैकेज मिला है तो उसी की तैयारी कर रहा हूँ।आपका भी तो यही सपना था ना? इसलिये हाथ भी तंग चल रहा है।पैसे की व्यवस्था कर लीजिए मैं बाद मे दे दुँगा।"उनके बडे इंजिनियर बेटे ने जबाब दिया।
उन्होनें अपने दुसरे डाॅक्टर बेटे #दिल#प्यार
Vineet Shukla
मौत से ठन गई।
----------------------
ठन गई !
मौत से ठन गई !
जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था।
मौत से ठन गई।
----------------------
ठन गई !
मौत से ठन गई !
जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था।