Nojoto: Largest Storytelling Platform
shyamji4322
  • 5Stories
  • 8Followers
  • 19Love
    40Views

Shyam Ji

  • Popular
  • Latest
  • Video
259f7b50a95ccbbb8fd10eabfeef15b3

Shyam Ji

धरती हूँ में ओर तू है गगन, होगा कहाँ 
तेरा मेरा मिलान।।
साथ तेरा नहीं , संग ये दुनियाँ चले भी तो क्या है,
एक तू न मिला , सारी दुनियाँ मिले भी तो क्या है💐
💐💐💐💐जय श्री कृष्ण जी💐💐💐💐

©Shyam Ji
259f7b50a95ccbbb8fd10eabfeef15b3

Shyam Ji

#मुरैना जिले के #पोरसा में अनोखा कूआं जिसका पानी पीकर जाग जाता था स्वाभिमान : ब्रिटिश अखबारों में भी है जिक्र !! 

मुरैना जिले की पोरसा के तहसील के ग्राम कौंथर का नाम आते ही उस प्राचीन कुएं की यादें दिमाग में उभर आती हैं, जिसके बारे में अभी तक यह कहा जाता था कि जो भी इस कुएं का पानी पीता है, उसके अंदर आक्रोश उत्तेजना पैदा हो जातीहै और लोग एक-दूसरे को मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं। मगर हकीकत इसके विपरीत है।

 कौंथर के प्राचीन कुएं का पानी उत्तेजित करने वाला नहीं बल्कि स्वाभिमान आत्मसम्मान का भाव पैदा करने वाला था। कौंथर गांव में स्थित माता मंदिर के पुजारी आशाराम (70) बताते हैं कि तकरीबन 100 वर्ष पूर्व कौंथर गांव के तीन बागी भाइयों भूपसिंह, जिमीपाल मोहन सिंह तोमर ने नागाजी धाम के महाराज कंधरदास के प्रयासों से बीहड़ों का रास्ता छोड़कर गौ हत्या रोकने का संकल्प लिया। इसी संकल्प के साथ तीनों भाइयों ने ग्वालियर मुरार के कसाईखाने पर हमला बोल दिया, जहां गौवंश को काटकर मांस का निर्यात किया जाता था।

 कसाईखाने को तहस-नहस करने के बाद तीनों भाइयों कौंथर गांव में शरण ले ली। इससे नाराज होकर यंग साहब नामक अंग्रेजी अफसर ने इलिंग बर्थ नाम की पूरी रेजिमेंट ही कौंथर गांव को तहस-नहस करने के लिए भेज दी। लेकिन कौंथर के मुठ्ठीभर ग्रामीणों ने पूरे दो महीने तक अंग्रेजी सेना को गांव के अंदर नहीं घुसने दिया। इससे घबराए अंग्रेज अफसरों ने गांव के ही भेदियों को यह पता लगाने भेजा था कि आखिर ऐसा क्या है, जिससे गांव के लोग अंग्रेजी सेना को टक्कर दे रहे हैं। 

भेदियों ने अंग्रेजी अफसरों को बताया कि गांव में एक प्राचीन कुआं है, जिसका पानी पीने से ही इन ग्रामीणों के अंदर आत्मसम्मान स्वाभिमान का भाव पैदा हो जाता है। बाद में अंग्रेजी अफसरों ने भेदियों की मदद से गांव के प्राचीन कुएं अन्य कुओं को पटवा दिया। इसके बाद ही सेना गांव में घुस सकी थी। ब्रिटिश गजेटियर में भी है उल्लेख कौंथर गांव के प्राचीन कुए का पानी पीकर लोग स्वाभिमानी हो जाते थे, इसका उल्लेख ब्रिटिश गजेटियर में भी है। इसमें उल्लेख है कि सन् 1914 में गर्मियों के दिनों में मुरार के कसाईखाने पर हमला किया गया था। तब ई. इलिंग बर्थ रेजिमेंट ने बागियों की घेराबंदी की, लेकिन उन्होंने सरेंडर करते हुए अंग्रेजी सेना को दो माह तक टक्कर दी, इसलिए रेजीडेंट ने गांव के तीनों कुएं ही पाट दिए। कुछ समय पूर्व सबसे पुराने कुएं को खोला भी गया लेकिन अब उसका जलस्तर काफी नीचे चला गया है।

#proudly_say_i_m_from_morena
#morena #ambah #porsa 
#joura #kailaras #sabalghar #Chambal

©Shyam Ji #chains
259f7b50a95ccbbb8fd10eabfeef15b3

Shyam Ji

*हे मेरे कान्हा जी...मूर्ति मे तुझे क्या देखूँ
                *तू नूर बनकर नैनों मे समाया है.....
*अब जिधर देखती हूँ प्यारे,
                 *उधर तूने अपना रुप बनाया है....
*इस आशिकी को कौन समझे,
                 *जग ने बहुत ठुकराया है...
*पर गम नही किसी के रुठ जाने का,
                *क्योंकि मेरे "कान्हा" ने मुझे अपनाया है....
*॥ राधे राधे ॥*
             🌹🙏जय श्री कृष्णा.....👏

©Shyam Ji #SunSet
259f7b50a95ccbbb8fd10eabfeef15b3

Shyam Ji

#HeartfeltMessage
259f7b50a95ccbbb8fd10eabfeef15b3

Shyam Ji

#LostLegends

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile