Nojoto: Largest Storytelling Platform
balramsinghthaku7364
  • 84Stories
  • 14Followers
  • 675Love
    415Views

Balram Singh Thakur

  • Popular
  • Latest
  • Video
22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

*भारत की आज़ादी*
***********************
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
यारों,,,,,हमसे   ये   ना   पूछो,
कब   भारत   आज़ाद   हुआ।
वीर भगत  की  फाँसी से जब,
घर - घर  वाद - विवाद  हुआ।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
***********************
      🙏🏼जय भारती🙏🏼
          *बल्लू-बल*

©Balram Singh Thakur *भारत की आज़ादी*
***********************
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
यारों,,,,,हमसे   ये   ना   पूछो,
कब   भारत   आज़ाद   हुआ।
वीर भगत  की  फाँसी से जब,
घर - घर  वाद - विवाद  हुआ।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

*भारत की आज़ादी* *********************** 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 यारों,,,,,हमसे ये ना पूछो, कब भारत आज़ाद हुआ। वीर भगत की फाँसी से जब, घर - घर वाद - विवाद हुआ।। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #Anger #कविता

22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

ग़ज़ल-शहीद।(भगत सिंग)

ग़ज़ल-शहीद।(भगत सिंग) #शायरी

22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

**************************
    🙏🏾🙏🏽वंदे-मातरम🙏🏾🙏🏾
**************************
हमसे जलते हो क्यूँ,
                       यार तुम भी मरो।
जाँ तुम्हें भी तो रब ने,
                       दिया  है, मियाँ।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
**************************
          *बल्लू-बल*

©Balram Singh Thakur #Saffron
22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

*शहीद-१३*
              (भगत सिंग)
  ************************
   2122       1212      112
  ************************
  लोग  मरते  रहे   हैं  यार  यहाँ,
  हम   मरेंगे  नहीं   बेकार  यहाँ।
  जाँ अग़र देंगे तो वतन के लिए,
  कौन  मरता है बार - बार यहॉं।
  जो  स्वयं के लिए ही मरते रहे,
  वो  नहीं  ख़ास असरदार यहॉं।
  आओयारों'भगत'सा काम करें,
  आँसुओं  से  बने  अंगार  यहाँ।
  वो तो उस यार को निभाते रहे,
  जो  अभी तक है दाग़दार यहाँ।
  जाँ  वतन  के  लिए जो देते रहे,
  नाम उनका  रहा 'सरदार' यहाँ।
  आदमी   वो  हमें  कुबूल  नहीं,
  खुद पे जिनको न ऐतबार यहाँ।
  'बल' हमेशा वो गीत गाता नहीं,
  जोशहीदों को ना स्वीकार यहॉं।
**************************
               *बल्लू-बल*
     🙏🏼🙏🏼वंदे-मातरम🙏🏼🙏🏼

©Balram Singh Thakur शहीद

#Light
22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

*शहीद-०९*
                (वतन-आशिक़ी)
                 ।।भगतसिंग।।
*******************************
122        122         122         122
*******************************
अलग  बात  है  sir, भगत  सिंग  जी  में,
क़तल  कर दिया जाँ 'वतन-आशिक़ी' में।

उमर भर  किया  था  जतन  आदमी  का,
ख़तम   हो   रहा  वो  तो  चमचागिरी  में।

बता  दे  दिया  हमने  क्या  इस ज़मीं को,
धरा  आज   गिरवी   पड़ी   हाथ   ही  में।

कहीं    यार    तूने   भुला   तो   नहीं   दी,
शहीदों   की    कुर्बानियाँ    दिल्लगी   में।

जिन्होंने  झुलाया  था   माँ   भारती   को,
विदा   कर   सके  ना  उन्हें   पालकी  में।
********************************
         🙏🏽🙏🏽वन्दे-मातरम🙏🏽🙏🏽
                    (बल्लू-बल)

©Balram Singh Thakur #Agnipath
22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

शहीद भगत सिंह   *नींव का पत्थर*
********************
  1222  1222  1222 
  1222 1222   1222
********************
बनूँ,,ना  मील  का पत्थर,
कि जो नापाक कदमों से,
   हमेशा ठोकरें खाये।
बनूँ,,उस नींव का पत्थर,
जिसे   हर  आदमी  पूजे,
 शहीदों की सदा आये।। 
********************
      *बल्लू-बल*

©Balram Singh Thakur #Deshbhakti
22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

*आपदा*
**************************
2122          2122        212
**************************
बाढ़ में सब आब-ओ-दाने बह गये,
पेड़   पे   पंछी   बेचारे    रह   गये।
ख़्वाब में  लिपटे  ठिकाने भीगकर,
ताश  के  पत्तों  के  जैसे  ढह गये।।
उम्रभर   की    है  नहीं  ये  आपदा,
मुफ्त  में  हर  आदमी  ये कह गये।
हम  किसी का हाथ ना मांगे कभी,
हाँ,  अकेले  थे   अकेले  सह  गये।
पाप  में  जो  लिप्त  थे  देखा उन्हें,
'बल' से वो पहले ज़मीं के तह गए।
***************************
             *बल्लू-बल*

©Balram Singh Thakur #chhathpuja
22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

*ठाकुराई*
***************************
जीतने  की  है  बुरी  आदत  हमारी,
हार  माथे  पर  मेरे  सजते  नहीं हैं।
रास्तों पर  हक  हमारा, मालिकाना,
हम कभी फुटपाथ पे चलते नहीं हैं।
****************************
              *बल्लू-बल*

©Balram Singh Thakur #NojotoRamleela
22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

*सूना-सफ़र*
**************************
2212        2122        122
**************************
ख्वाबों में रातों को आता है कोई,
साँसों  से दिल में समाता है कोई।

बेख़ौफ़,कानों के नज़दीक आकर,
आवाज़ अब  भी लगाता है कोई।

बीते बरस  का  हवाला  सुनाकर,
सौ  साल  पीछे  घुमाता  है कोई।

आवाज़  मेरी  अगर   टूट   जाये,
हर साँस अपनी मिलाता है कोई।

सुनसान  सी तंग  राहों में लाकर,
गाँवों  का मंजर दिखाता है कोई।

मुझकोशहर से कहीं दूर तक'बल',
सूने  सफ़र  पे  ले  जाता है कोई।
**************************
           *बल्लू-बल*

©Balram Singh Thakur #Love
22e3759d211f39b4a7fdd2858a9ae2f4

Balram Singh Thakur

*दहेज-दानव*
**********************************
बल्लू' बहु औषधि करत,ब्याधि न छाँड़त साथ।
तबहीं   तुम  ये  जान  लौ, ह्वै  दहेज  कू  हाथ।।
**********************************
                    *बल*

©Balram Singh Thakur #Thoughts
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile