Nojoto: Largest Storytelling Platform
nityadiwan4583
  • 23Stories
  • 8Followers
  • 187Love
    648Views

Nitya Diwan

loveuhMahadev🥰

  • Popular
  • Latest
  • Video
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

बेखयाली के लम्हों में,
यूँ ही तेरा खयाल आया जाने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है
नींद ना आये जब रातों में,
तो तेरी तस्वीर देखकर मुस्कुराने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।
गर रूठ जाऊं मैं कभी हालातों से,
तो तेरा मुझे कसकर गले लगाने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है।
रहते तो बहुत दूर हो हमसे,
पर पास ना होकर भी पास होने का
वो एहसास, मुझे अच्छा लगता है
❤️ hunybnch ❤️

      ~  Nityadiwan #rayofhope
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

दिल की चाहत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

मेरी ज़रूरत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

तुमने तो मुझे कबका
भुला दिया
मेरी आदत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

तुमने न जाना कितना
तुमको प्यार किया
मेरी इबादत
कल भी तुम थे
आज भी तुम हो

                          Nityadiwan #lightindark #Love❤️❤️   love

#lightindark Love❤️❤️ love

21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

कलयुग में अपराध का
बढ़ा अब इतना प्रकोप
आज फिर से काँप उठी
देखो धरती माता की कोख !!

समय समय पर प्रकृति
देती रही कोई न कोई चोट
लालच में इतना अँधा हुआ
मानव को नही रहा कोई खौफ !!
     
    -nityadiwan #lostinthoughts  #Nature  #naturelover  #naturelovers  #natural  #naturephotography
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

कुछ था अजीब सा रिश्ता उनसे पिछले जन्म का
वरना पहली नजर में ही ऐसे हर कोई भाया नहीं करता ।
शर्म हया  एक उम्र से ओढ़ रखि हो जिसने,
ऐसे दिल में यूहीं कोई उतरकर आया नहीं करता ।।
 वो जिसकी चीख भी कानों तक  ना पहुंची हो किसि के,
उसकी खामोशियां यूहीं कोई समझ  जाया नहीं करता ।।
बहुत कुछ सीखा है इस मुहब्बत से मैने
कि दिल में जो आया है वो जाया नही करता ।।।
                   -nityadiwan #lightindark
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

क्यूं न हिंदी दिवस मनाए,
हिंदी में कुछ लिख कर ।
फिर हिंदी के गुण गाए,
इसकी मिठास को चख कर ।।

हिंदी न केवल एक भाषा हे,
यह एकता की आशा है।
हिंदी केवल हिन्दू की नहीं,,
यह भारत की अभिलाषा हे।।।
                           - Nitya diwan #Hindidiwas
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

अगर  मुहब्बत का मतलब सिर्फ पाना ही होता ,,,,तो 😌😍
अगर मुहब्बत का मतलब सिर्फ पाना ही होता तो,,,,😌😍
श्याम, श्याम  होते """" राधेश्याम नहीं ।।।🥰
जय महादेव ❤️
                              -nityadiwan #allalone #nitya #Vikrant
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

बस तेरे होने से मिली मेरी धडकनों को जिंदगी,
तेरे बिना अब सांस लूँ मेरे लिए मुमकिन नहीं,
महसूस ये होता है तू मेरे लिए है जरुरी है,
तेरे बिना लम्हें चलें अब तो ये भी मुमकिन नहीं।
        
         - Nitya diwan #ShiningInDark
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

छत पर टप-टप नाचती-गाती है बारिश की बूँदें |
खिड़की के शीशे पर दौड़ लगाती है बारिश की बूँदें |

जब दूर आसमान में चलता है काले बादलों का कारवां,
अपने आगमन का इशारा करती है बारिश की बूँदें |

पहली-पहली बौछारों से, तपती-जलती धरती पर,
सौंधी-सौंधी खुशबू लाती है बारिश की बूँदें |

पानी से भरे डबरों में, किलकारियों के बीच,
छोटी-छोटी कश्तियाँ चलाती है बारिश की बूँदें |

प्रकृति के आँगन में पेड़-पौधों का रंग-रूप बदलती,
पत्त्तों पर मोती सी सजती है बारिश की बूँदें |

जब हो बेकाबू और बरसे झोरा-झोर, झमा-झम,
तब गरम भजिये-चाय सी जचती है बारिश की 
                                                   - Nitya diwan #Star
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

मैं तो अपनी हर सांस में तुम्हें चाहूँगी ,
जो कभी ना ख़त्म हो जज्बात इस तरह ख़्वाबों मैं तुम्हे सजाऊँगी ,
मेरे तो दिन रात है तुमसे ,मैं तो इन सांसो के बाद भी तुम्हे हद से ज्यादा चाहुँगी
ना सुकून होता हे बिना तुम्हारे मुझे एक पल भी
इस कदर सांसो पर अपनी मैं तुम्हारा नाम लिख जाऊँगी
एक दिन ऐसा भी आयेगा के मैं अपने सारे एहसासों को समेट लूँगी
और हमेशा दिल से तुझे चाहूंगी 
❤️ ❤️ ❤️
                                -Nityadiwan #shadesoflife
21287d7a85d3325fbb5971af21289839

Nitya Diwan

#tereliye #Love_a_mental_disease #love❤ #Love 
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile