Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonakshigupta6395
  • 69Stories
  • 14Followers
  • 781Love
    4.7KViews

alfazwithsonakshi

writing with my emotions ❤️

https://youtu.be/cFpy6Q4LFwU

  • Popular
  • Latest
  • Video
1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

कितनी बेरुखी से कहा था तुमने कि अब सब खत्म है हुआ,
तो अब क्यूं आए हो वापस जब ये दिल भी पत्थर हैं हुआ,

ये हिम्मत मुझमें कब है आई पता नहीं,
शायद एक तेरे ही जाने के बाद ये सब रहम हुआ।

©writer_munmunGupta #romanticstory
1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

सब कुछ खोकर बहुत कुछ पाया है मैने,
ए जिंदगी देख तुझे पाने के लिए,
कुछ बीते लम्हें भी गवाए है मैने,
लोगों का तो पता नहीं कौन अपना था और कौन पराया,
लेकिन इस दीवानगी में कुछ अपने भी गवाए है मैने।

©writer_munmunGupta
  #shyari #Yaad❤️ #beetelamhe

#shyari Yaad❤️ #beetelamhe

1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

#shryi
1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

#kuchlafz
1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

मेरे सपनो में आके इतना जो सताते हो,
आखिर क्या रजा है मेरी जो इतना मेरा दिल दुखाते हो,

कभी चुप रहूं तो कहते हो तुम बोलती ही नहीं, 
और कभी बोलूं तो चुप करा देते हो,

कभी समझा ही नही न  तुमने मुझे,, तो कैसे कहती,
तभी तो बार बार पास होकर भी दूर होने का दिखावा कर जाते हो।
सोनाक्षी गुप्ता

©writer_munmunGupta #Pattiyan
1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

कभी बादल की तरह बरसती हो तुम,
और कभी ओस की बूंदों की तरह ठहर जाती हो,

कभी खुद को समेट लेती हो किसी कुकुन की तरह,
तो कभी खुली आजादी में जीना चाहती हो,

ऐसा क्या है? तुम्हारे अंदर, तुम किसी और में नहीं समा पाती हो,
क्या? तुम आज वही हो जो बचपन में खिल खिलाकर हसा करती थी,

 बारिश मैं नहाने को बचपन में मां के आगे मचला करती थी,
 क्या तुम वही हो, वही छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी गुड़िया,
 जो हमेशा प्यार को अपने अंदर समेटे हुए रहा  करती थी,

माना की मुश्किल हालात है अभी, तुम खुद से  भी डर रही हो,
लेकिन देखो! अपनी आंखो को बंद करके बहुत कुछ समाया है तुम्हारे अंदर,

 काबिल हो तुम तभी तो खुदको यू पहचानने का हुनर भी तुमने ही पाया है,
दूर से रोशनी की किरन अब दिखाई दे रही है, उम्मीदों का सवेरा फिर नजर आया है,

अभी थको मत! तुम वही हो जो अपनी आंखो से,
 इस पूरी दुनिया को एक नया सवेरा दिखाएगी,
 तो बताओ? वही हो ना तुम,, जो जिंदगी को पाने के लिए ,
अपने मुश्किल हालातो से भी लड़ जाएगी।

~सोनाक्षी गुप्ता

©writer_munmunGupta
  #Doobey
1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

ये! "बारिश का मौसम",
 और तेरी यादों का आना ,
काफी कुछ बयां कर देता है, 
न, तेरा यूं ही हर बार मेरी यादों में, 
आकर फिर कही दूर निकल जाना,
कभी मैं ऐसे ही हंस कर जाने देती हूं ,
और कभी टूटकर बिखर जाती हूं,
सब बदल गया है, बस नहीं बदला तो,
वो आज भी, तेरा यूं बेरुखी से मुझे छोड़कर चले जाना।

©writer_munmunGupta
  #GarajteBaadal
1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

याद आती है आज भी तेरी, 
कैसे कह दूं? आखिर नहीं हैं जरूरत अब मुझे तेरी,

काश! तुम समझ सकते उस दिन,
 किस दौर से गुजर रही थी मैं,

ये सच आखिर मैं तुझ से कहूं भी तो कैसे?
 अब वो बातें कहने को लगती नहीं कॉल भी तेरी।

~सोनाक्षी गुप्ता

©writer_munmunGupta
  #love❤

love❤ #Poetry

1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

मिट्टी से हैं जीवन मेरा,मिट्टी से ही आसरा है,
जब सब कुछ मिट्टी से बना है,

तो फिर क्यों? ये मिट्टी खुदके अस्तित्व के लिए सबसे लड़ रही है,
आख़िर कब हम समझेंगे इस मिट्टी की कीमत को,

जब सब कुछ खत्म हो जाएगा, तब क्या आएगी अक्ल इस जीवन को,
जब खाने को कुछ नहीं होगा,
तो क्या ही हम खाएंगे,

यूं मिट्टी को बरबाद कर क्या? हम अपना जीवन जी पाएंगे,
अभी भी वक्त है संभाल लो! जीवन अपना,

इस मिट्टी को बचाकर कर लो,
इस ख़ूबसूरत संसार में रहने के अपने सपने को पूरा।

#savesoil #savelife 

~सोनाक्षी गुप्ता

©writer_munmunGupta #SaveSoil #savesoilmovement
1f8ed7514163616255f6747d03dad89e

alfazwithsonakshi

अपनी आंखो से हमेशा दुनिया थी दिखाई,
चोट लगी तो मेरे जख्मों पर मरहम थी लगाई,

जब लोग देते थे ताना बेटी है घर में ही रखना,
तब दुनिया से लड़ आप बुन रहे थे मेरे लिए सपना,

जब छोटी थी सबकी मैं जान थी,
मम्मी की लाड़ली पापा की शान थी,

दुनिया की भीड़ में अकेले चलना आपने था सिखाया,
जब कोई न दे सहारा खुदको सजग है बनाना,

आज भी मैं बड़ी नहीं उनके लिए उनकी छोटी सी गुडिया हूं,
उनकी मैं शान हूं बेटा नहीं उनका तो क्या मेरे पिता की मैं आन हूं,

आज भी मैं मुश्लिलो से हारती नहीं,
मेरे पिता की सीख मुझे हराना जानती नहीं,

एक दिन में कुछ कर दिखाऊंगी,
अपने पिता का सीना गर्व से ऊंचा कर जाऊंगी,
क्योकि अब बेटी नहीं मैं एक बेटे का फर्ज निभाऊंगी।

 

~सोनाक्षी गुप्ता

©writer_munmunGupta
  #FathersDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile