reality ..❤️🔥...
मेरे साथ थी वो ,मेरे पास थी वो ,
मुझे पाने की चाह में एक राज थी वो !!
यूं तो मेरे अपनों में शामिल ना थी,
और अब मेरे अपनों में खास थी वो !!! #story
cvm
वो हर बात पे नफरत निभा बैठे
मैं हर बात पे कलम उठा बैठा
वो मेरी शख्सियत से सवाल कर बैठे
मैं हर शब्दों को जुनून सीखा बैठा #poem
cvm
कुछ किस्सों को स्याही में भिगो दूं ,
दिल के हिस्सों को पन्नों पे भिखेर दूं!
रात अंधेरी से आंखे मूंद लेती है ,
कुछ मीठे तो खट्टे उनसे नाता तोड़ दुं!
कुछ हसरतों को यूं कही दबाना चाहूं ,
राज गहराइयो के मिट्टी में मिला ना पाऊ,
मैं परे आसमान के कुछ पन्ने चाहूं, #story
cvm
मन करता है शब्दों से टटोल लू उसे ,
उसके राज गहराईयों से सोख लू ,
अगर अब कही दिखे मुद्धतो बाद वो ,
तो बस बेवक्त, जी भर के देख लू उसे ।
nojoto