jaisanatan4734
  • 37Stories
  • 59Followers
  • 334Love
    129Views

Jai Sanatan

🚩🙏🏹⚔️ जय सनातन ⚔️🏹🙏🚩 तोड़ दो जात-पात का बन्धन बन जाओ सनातनी। उठा लो शस्त्र ओर करों सनातन की रक्षा।। 🚩🙏🏹⚔️जय सनातन ⚔️🏹🙏

www.instagram.com/jai_sanatan__

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1e3c1e195fe338d7dee7342c4c333673

Jai Sanatan

मन करता है कि, 
अभी कुछ दुश्मनों को, 
जिन्दा ही रहने दो।
भुगतेगें अपने दुष्कर्म का प्रतिफल,
रोयेगें गायेगें, यहा तक कि, 
चिल्लाएगें।
कापेगें, थरथराएगें, 
बोलेगें कि, छोड़ दो,
निष्ठुरता की जगह,
दया आती है उन पर,
क्या होगा उनका, 
जब पड़ेगा कर्म का प्रतिफल।
छलनी होगा शरीर, 
पता नहीं किस-किस से,
कभी गोली, प्राकृतिक अकाल,
 तो कभी चीखती हुई, चित्कारों से।
कभी संज्ञा देगा वो उन्हे,
भूत, प्रेत, पिशाच की।
तो कोई रोगी करार देगा उन्हे,
ये है बिमारी,
मानसिक मनोविकार की।
फिर पुकारेगें ईश्वर को, 
करूण वेदना की पकार से।
होगा ईश्वर भी तब बहरा,
जब बहार आएगा वो,
अपने निकृष्ठ मनोविकार से।
वो भी बोलेगा कि बेटा,
मज़ा बहुत लिया है तुने। 
थेड़ा अब फल,
तु भी चख ले।
न भूलेगा तु इसे,
इसलिए, थोड़ा दृश्य,
ये भी देख ले।
देख ले ध्यान से इसकों,
न आखों ओझल हो पाएगा।
आएगा पुनः यहा पर,
देख दृश्य आखों से,
हृदय करूणा से भर जाएगा।
✍️:- हेमन्त आर्य, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

©Jai Sanatan #achievement
1e3c1e195fe338d7dee7342c4c333673

Jai Sanatan

धड़कन हृदय की जब मैं,
 अपनी देखता हूँ।
पता नहीं तुझे  में उसमें भी,
 मैं पाता हूँ।
लोगों का हृदय तो धक-धक,
 करता है,
पता नहीं मेरा तो, 
क्यों तेरा नाम ही रटता है

©Jai Sanatan #Ram 
#Travelstories
1e3c1e195fe338d7dee7342c4c333673

Jai Sanatan

मन की अशांति हो तो आ जाना,
तन की हो तो सो जाना।
दे दूगँ तुम्हे आल्हादित आनन्द,
बस मन को अपने निर्मल लाना।
                     
                            (अनुशीर्षक:- मणिकर्णिका)

©Jai Sanatan #Manikarnika 
#Ram 
#Goodevening
1e3c1e195fe338d7dee7342c4c333673

Jai Sanatan

पीछे से करने वालों, 
पहले अपने आप को तो देख लो।
अगर हिम्मत नहीं है सामने आने की,
तो अपना वजूद तो देख लो।।
क्यों अपनी मौत से बत्तर,
जिन्दगी का न्यौता देते हो।
अगर नहीं है जीवन से प्यार,
तो सामने आकर देख लो।।
फिर कोई हार-जीत नहीं,
तेरे जीवन का मरण होगा।
जब होगा ताड़व सीने पर,
सोच ले कि तेरा क्या हस्र होगा।
छिप ले फिर धरती अम्बर या पाताल कही भी,
न बचा पाएगा तुझे त्रिभुवन में भी कोई,
क्योंकि ताड़व करने वाला स्वयं शम्भू होगा।।

........🚩⚔️⚔️⚔️🚩........

©Jai Sanatan #AloneInCity
1e3c1e195fe338d7dee7342c4c333673

Jai Sanatan

धिक-धिक धरती बोल रही,
अम्बर में मचा है, हाहाकार।
                   देवभूमी में कटती है गायें,
                   कैसा मचा है, ये अत्याचार।
द्रुम तिरोहित अब होते जाते,
पर्वत   सब   विरान    हुए।
                  रसायन घात के कारण ही,
                  आहत सब सीवान हुए.....।

©Jai Sanatan #savecows 
#hills
1e3c1e195fe338d7dee7342c4c333673

Jai Sanatan

वो दिन भी हमने देखें हैं,
वो रात भी हमने देखी है।
बडे़ भाग्यशाली होेते है वो, 
जिन्हे मरने के बाद भी,
चार कन्धे प्राप्त होते हैं।
वरना लावारिश लाशें भी हमने देखी है,
बिना किसी सहारे के, 
ठेलीयों से ढुलते शव भी हमने देखे हैं।
वो दिन भी...........

न जिन्हे पता अपनों का,
और न जिन्हे अपनों का पता हैं।
ऐसे भाग्य के मारे व्यक्ति, 
हमने भी बहुत देखे हैं।
धन्य समझता हूँ उन्हे,
जो लावारिश लाशों को सहारा देते है।
अपना न होते हुए भी,
अपना उन्हे लेते है।
वो दिन भी हमने........

पर सोचता हूँ उनके विषय में, 
उनका हाल होगा क्या?
जिन्होनें जीवित रहते हुए ही, 
अपनों से मुख मोड़ लिया।
जिसने मृत्यु के पश्चात शव को छोड़कर,
शव का ही हाल बेहाल किया।
और मरे हुए शव के अगुठे से ही,
पहले दौलत को अपने नाम किया।
सोचता हूँ उनके बारे में..........

ओ... मनुष्य ऐसा कर्म करके तु जाएगा कहाँ,
जो शाश्वत सत्य है उसको छोड़कर पाएगा क्या।
जब यहा पर आया ही है,
तो थोड़ा अपना भी उद्धार कर ले।
कही ऐसा न हो कि, 
मृत्यु के बाद कन्धे तुझे भी न चार मिले।।
.
.
.
✍️✍️✍️.........हेमन्त आर्य.......🙏😊🚩

©Jai Sanatan #लावारिश_लाश
1e3c1e195fe338d7dee7342c4c333673

Jai Sanatan

जो व्यक्ति मुख से जैसी बातें करता है, 
वहीं आचरण उसने पूर्व में किया है या वर्तमान में भी कर रहा है किन्तु, पूर्व में किया है तो वह अपने दुर्विचारों को मानसिक तौर पर नहीं निकाल पा रहा है।
भले ही वह व्यक्ति समाज के सामने अपने कुकर्मों को रोकने का कितना ही प्रयास करे लेकिन, 
मुखाचरण से बह बातें निकल ही जाती हैं। 
इसलिए,........अच्छा सोचों अच्छा बोलों

©Jai Sanatan #nojato 
#Luminance
1e3c1e195fe338d7dee7342c4c333673

Jai Sanatan

*आने वाले समय में धर्म युध्द तुम्हे ही लड़ना है।*
*मैं नहीं उठाऊगाँ शस्त्र, अपना रक्षण तुम्हे स्वयं ही करना है।।*
आप सभी को चक्रधारी श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

©Jai Sanatan #jaishreekrishna #happyjanmashtami 

#DearKanha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile