Nojoto: Largest Storytelling Platform
vijaybajpai5863
  • 26Stories
  • 82Followers
  • 198Love
    12Views

Vijay Bajpai

Hindi kavi

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

दर्द बयां कर पाऊँ दिल के कोई तो ऐसा यार मिले,
संग रहे हर दुःख-सुख में कोई तो ऐसा दिलदार मिले।
नही लालसा है कि जगमग सी कोई हवेली हो,
धन-दौलत का भंडार नही बस अपनो का प्यार मिले।। #depression 
#Life #Friend 
#Love #Motivation 
#Poet
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

तेरे संग जो किया था सफर शुरू,
               उसे पूरा करना है तेरे बगैर।
देखे थे जो ख्वाब तेरे संग मैंने,
            अब उन्हें बुनना है तेरे बगैर।।
#vsbajpai #Love 
#Poet #kavita
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

दिल मे दर्द और चेहरे पर मुस्कान है।
यहाँ हर शख्स एक दूजे से अंजान हैं।
किसने कितना गम छुपा रखा है सीने में,
उसकी हर मुस्कान ,दर्द की जुबान है । #waiting
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

क्या कहा!मोहब्बत,ये सब ऊल-जुलूल की बाते है।
कब,कौन किसका हुआ है,सब ऊसूल की बाते है।
प्यार में लोग करते है ,हर रोज हज़ारो जूठे वादे
ज़िन्दगी भर साथ निभाना,सब फ़िजूल की बाते है।
#vijaybajpai #Broken💔Heart 
#Broken 
#Shayari
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

अनकहे राज कुछ मेरे *सीने में है,
            कुछ अलग ही मज़ा ऐसे जीने में है।
हमदर्दी की कोई ज़रूरत नही,
          कुछ अलग ही मजा जख्म *सीने में है।
vijaybajpai #Bloom
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

मेरे शम्भू कृपानिधान,
                करदो मेरा भी कल्याण;
करदो मेरा बेडा पार
                  हम तो बालक है तेरे।

प्रभु दया के तुम सागर,
                      रक्षा करो हे! नागेश्वर;
बंधन काटो सब मेरे,
                        मैं तो द्वार खड़ा तेरे
कर दो मेरा भी उद्धार,
                        हम तो बालक है तेरे।

जग के तुम पालनकर्ता,
                          भक्तों के संकट हर्ता;
इच्छा करदो ये पूरी,
                          रहे न तुझसे अब दूरी;
भोले तू मेरा संसार,
                         करदो मेरा भी उद्धार।
हम तो बालक है तेरे।🙏🚩
#vijaybajpai #Shiv 
#mahadev 
#bhakti
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

ज़िन्दगी का सफर अगर इतना आसान हो जाये,
इंसा इंसा न रहे फिर वो भगवान हो जाये।
#vsbajpai #rain
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

हर तरफ आग नफरत की फैली हुई,
संस्कारों की चादर है मैली हुई।
घोला किसने जहर है हृदय में हमारे,
सोच मानव की कितनी विषैली हुई।
 विजय बाजपेई #twilight 
#Life 
#Truth
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

ये जो जुल्फे है तेरी,काली घटा-सी घनेरी है;
ऐसा लगता है जैसे निशा ने निशा बिखेरी है। #Love
1d40b5a49784b0dcad5f8a6cf2450093

Vijay Bajpai

क्या अजब कश्मकश ज़िन्दगी में रही,
हृदय की व्यथा बस हृदय में रही।
क्या गजब है ये संगम जन्म मृत्यु का,
पुण्यता जीव की बस करम में रही।। #Hope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile