Nojoto: Largest Storytelling Platform
varshasunnytomar4198
  • 58Stories
  • 91Followers
  • 407Love
    0Views

Varsha Sunny Tomar

Hi.... I Am Writer....you can ordered my first gazal book on Amazon..... Book name is- SEHAR (varsha dhama)

  • Popular
  • Latest
  • Video
1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

चलो, फिर से वहीं लौट चलते है,
वो लम्हे,वो यादें,वो खुशियां,फिर से याद करते है,
अपने दिल की गलियों को,फिर से आबाद करते है,
तुम मेरी सुनो,मैं तुम्हारी सुनू,पास बैठकर बाते चार करते है,
चलो फिर से वहीं लौट चलते है....
तुम थामो हाथ मेरा चुपके से,मैं साथ चलूं खामोश तुम्हारे,  दुनिया के झमेलों से,दर्द के इन मेलो से कहीं दूर चलते है,
किसी एकांत में चलकर,प्रकृति की गोद में सर रखते है,
चलो फिर से वहीं लौट चलते है
जो बनी है दूरियां बीच हमारे,उनको दूर करते है,
तुम पोछो आंसू मेरे,और मैं तुम में तुम में खो जाऊं,
एक बार फिर से खुद को बेकरार करते है,
चलो फिर से वही लौट चलते है,
ले चलो कुछ लम्हो के लिए मुझे सबसे दूर,जहां मैं,तुम और सुंदर नज़ारे हो बस,
फिर एक दूजे से दिल की बात कहते है,फिर प्यार का इज़हार करते है,
तुम छुपा लो अपनी बाहों में मुझे,तुम्हारे अलावा कुछ न दिखाई दे,
चलो फिर से एक दूजे पर मरते है,
चलो फिर से वहीं लौट चलते है,
मुझसे शिकायतें तुम कर लो,कुछ गिले मैं तुमसे कर लूं,
इसी बहाने एक दूजे के साथ वक़्त गुजारते है,
चलो फिर से वही लौट चलते है,
तुम मुझे समझो,और मैं तुम्हे समझूं,दिल की दूरियां कम करते है,
फिर से हम साथ बैठकर अपनी आँखे नम करते है,
चलो फिर से वहीं लौट चलते है,
ज़ख्म तुम मेरे भर दो,मरहम मैं तुम्हे लगा दूं,
चलो सब कुछ भूलकर ये दूरी कम करते है...
चलो फिर से वहीं लौट चलते है.....


                    वर्षा धामा my lines...

my lines...

1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

भीगी भीगी सी ये फ़िज़ा फिर से, तेरी यादें साथ लायी है,
तू तो चला गया मुझे तन्हा छोड़कर,मुझे डस रही ये तन्हाई है,
तू बेपरवाह था ये तो जानती थी मैं,मगर ये ना मालूम था कि,
तेरी रग रग में दौड़ती बेवफाई है,न तेरी आँखों मे कोई सच्चाई है,
भीगी भीगी सी ये फ़िज़ा फिर से......
छू न सका कोई मेरे दामन को तेरे सिवा आज तक,
आज भी मेरी रूह में तेरी ही खुशबू समायी है
इस कद्र दीवानगी थी मुझे तेरे नाम की,
आज भी लोग कहते है कि वो देखो "पागल लड़की"
जो किसी बेवफा के लिए खुद को बर्बाद कर आयी है ।






वर्षा धामा

1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

टूटकर जो चाहा उन्हें....
वो दिल ही तोड़ चले,
मांगा साथ उम्र भर का,
वो पल में ही अकेला छोड़ चले..... #ramayan
1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

मुझे बताना है तुम्हे कि, 
अब बदल गयी हूँ मै,
प्यार बेशक आज भी करती हूँ तुमसे,
मगर जताना भूल गयी हूँ मै,
गुस्सा आज भी आता है लेकिन,
उस गुस्से को दबाना सीख गयी हूँ मै,
तुमसे बाते करने की आज भी तलब उठती है मगर,
उस तलब को अपने अंदर दफन करना सीख गयी हूँ मै,
आज भी तुम्हारी परवाह होती है मगर,
बेपरवाह होना सीख गयी हूँ मैं,
दिल मे आज भी दर्द होता है मगर,
दर्द को छुपाकर मुस्कुराना सीख गयी हूँ मै.....







वर्षा

1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

जब तक हमे मौहब्बत है तुमसे,
तब तक तुम हमे ऐसे ही आज़माओगे,
जिस दिन हमारे दिल से उतर गए,
फिर कभी दुबारा हमारे दिल मे न बस पाओगे....





वर्षा mylines....

mylines....

1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

Alone  हम उम्र भर तन्हा अकेले ही रहे तो अच्छा है,
क्योंकि शायरी के लिए अल्फ़ाज़ अक्सर तन्हाई में ही मिला करते है ।।
                      वर्षा

1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

जितना मौहब्बत पर यकीन किया,
उतना ही मौहब्बत ने धोखा दिया,
जितना उस शख्स को अच्छा कहा,
उतना ही उसने खुद को गलत दिखा दिया,
जितना लोगो से अपने ग़मो पर पर्दा किया,
उतना ही उसने दुनिया के सामने रुला दिया,
सोचती रही कि हो जाएगा सब ठीक वक़्त के साथ,
लेकिन ज़ख्म नही भरते कभी,वक़्त ने हमे ये सिखा दिया....




वर्षा

1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

तेरी बेपरवाही मुझे ये  बता रही है,
कि तुझे मौहब्बत न पहले थी,और न आज है...









वर्षा

1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

बरसो बाद उसने हमारा हाल पूछकर,
हमे फिर से बेहाल कर दिया....

1ce0df2f4e5536191f455537c4bb58e5

Varsha Sunny Tomar

हमसे अब किसी दवा,मरहम की बात न करना,
हमे अब ज़ख्मो के साथ जीना रास आने लगा....
                           varsha

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile