एक सफल ज़िन्दगी का मै सम्पुर्ण अर्थ नही हूँ
कतरा-कतरा समेटती हूं कतरा-कतरा बिखरती हूं
कभी आस की थरथराती लौ बुझने को आती है
तो कभी-कभी मेरी ज़िन्दगी बेलुत्फ़ हुए जाती है
मै यथार्थ तो जीती हूं पर अनृत छल कर जाता है
मेरे सत्य का हर अध्याय प्रमाण तक सिमट आता है #yqbaba#yqdidi#yqhindi#yqrestzone
Kavya Goswami
सांस सांस पर नाम हो तेरा ओ मेरे गिरधर गोपाला ।
रहे सुशोभित मन मंदिर में सुंदर श्यामल रूप तुम्हारा।।
#कृष्णा#कृष्णाप्रेमी#कृष्णादीवानी
!! मै प्रेम भँवर के बीच हूँ !!
नदियों की लहरों में अल्हड़ सी रवानी हैं
जवाँ रात की तन्हाई में प्रीत की कहानी हैं
सदियों से रिश्ता हैं गगन और धरातल का
चांद से चांदनी का, बिजली से बादल का
#yqbaba#yqdidi#yqhindi#yqlove
मै रुप निरेखू जब-जब तोरी
मन मोरा हरसाए
शेष रही ना मन की इच्छा
जबसे प्रीत लगाए
श्यामल-श्यामल सुरत तोरी
देखूँ सबै सुख पाऊं
तू मोहन मेरो मनमोहन #एक#yqbaba#yqdidi#राधे_कृष्णा#कृष्णाप्रेमी
Kavya Goswami
ओ चाँद मनोहारी रातों की...
Kavya Goswami
यह वह शाम है,
जिसका बहुत इंतज़ार है मुझे
मै शामिल तो नही हूँ,
लेकिन उस पल को जीने की आरज़ू अभी बाकी है
जैसे-जैसे शाम पर,
रात का आँचल फैलेगा
चांद की रोशनी मे,