Nojoto: Largest Storytelling Platform
prashanttiwari8505
  • 139Stories
  • 12Followers
  • 812Love
    0Views

Prashant

Jo bhi likha sab asar hai zindagi ka kabhi hai sanjeeda kabhi mushkil hai Safar zindagi ka

  • Popular
  • Latest
  • Video
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

उसकी हर बात में
अपनेपन का एहसास है
उसकी आंखों में छुपा हुआ कोई राज़ है
खामोशी भी बहुत कुछ कहती है उसकी
इसलिए शायद वो सबसे खास है

©Prashant #हरबात
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

मेरे तुम्हारे बीच में जो
था वो अब फसाना है
सोच में लगे नया 
पर बहुत पुराना है 
अब हमें न याद तुम
गुज़रा वो ज़माना है
न किसी से इश्क़ है
दिल न ये दीवाना है
मेरे तुम्हारे बीच में जो
था वो अब फसाना है

©Prashant #याद
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

धन


 दुनिया में आज कल ये साफ दिख रहा है
धन के बल पे अक्सर ये ज्ञान बिक रहा है

निर्धन है क्यूं सभी को गुलाम दिख रहा है
धनवान को तो सब कुछ आसान दिख रहा है

धन के आगे बिका हुआ इंसान दिख रहा है
लालच में धन की उसका ईमान बिक रहा है

इस बात से तो वो भी हैरान दिख रहा है
ना धन के आगे अब तो भगवान दिख रहा है 

धन के बिना अधूरा हर काम दिख रहा है
अब खोज में वो धन की सुबह शाम दिख रहा है 

धन के ही बल पे बढ़ता एक नाम दिख रहा है 
धन की कमी से कोई नाकाम दिख रहा है 

धन के बल पे अक्सर ये ज्ञान बिक रहा है

©Prashant #धन
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

अगर थोड़ा और
तुमने साथ निभाया होता
यूं न फिर वक्त जाया होता
कह देते हर इक बात तुमसे
हर तरफ खुशियों का साया होता
काश तुमने भी कह दिया होता
हाले ए दिल हमने भी न छुपाया होता

©Prashant #Thoda
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

दीवारे कहती हैं 
दस्ताने कई खुशियों के बीते ज़माने कई
था जब ये खुशनुमा आशियाना
चारों तरफ था हंसी का तराना
रंगों से था जब दीवारें सजाना
कभी इनके पीछे वो छुपना छुपाना
बैठकर उस पर वो घंटों बिताना 
दीवारों पे सारे हुनर वो दिखाना
कभी कुछ है लिखना कभी फिर मिटाना 
दीवारे कहती हैं 
दस्ताने कई खुशियों के बीते ज़माने कई
था जब ये खुशनुमा आशियाना
चारों तरफ था हंसी का तराना

©Prashant #दीवारें
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

#NationalYouthDay 








युवा 

युवा देश की शान है
युवा देश की जान है
युवा से आने वाला कल है
हर मुश्किल का युवा ही हल है
कभी युवा है आग का गोला
कभी ये जैसे निर्मल जल है
देश की ये पहचान है
ये ही देश का मान है 
 है सारे ये देश का गौरव
ये ही तो अभियान है 
इनसे देश को जग जनेगा
ये ही वो सूरज चांद है 
युवा देश की शान है
युवा देश की जान है

©Prashant #National_Youth_Day
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

इश्क करो मगर तुम ये
काम न करो
कोई दिल तोड़ जाए तो
उसे बदनाम न करो

©Prashant #ishq
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

उसकी आंखों में पढ़ा था मैंने
वो जो कभी कह न पाई
निगाहों से हर बार जताया
कभी न जुबां तक लाई
उसके दिल में ही दबे रह गए
 आंसू बनकर बह गए
उसके वो जज़्बात
बात कोई फिर हो न पाई
फिर कभी वो नज़र न आई
खामोशी से कहा बहुत कुछ
मोहब्बत न लफ्जों में जताई 
उसकी आंखों में पढ़ा था मैंने
वो जो कभी कह न पाई
निगाहों से हर बार जताया
कभी न जुबां तक लाई

©Prashant #Ankhon
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

मैंने तुम्हारे नाम पर
लिखी है इक किताब
लिखा है उसमें मैंने
सारे पलों का हिसाब
और उसमें कुछ नहीं
है तुमसे जुड़ी हर बात

©Prashant #नाम
1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

उस अनजान रास्ते पर
किया जब था शुरू सफर
मंजिल भी लापता थी
मुश्किल थी हर डगर
मिलना बहुतों से हुआ पर
कोई था नहीं अपना मगर
संभले कभी चलते चलते
गए कभी हम बिखर
भटके बहुत रास्तों पर
कभी ढूंढा कोई घर 
उलझनें भी बहुत थी
मंजिल पर थी नज़र
कदम भी डग मगाए
कुछ हुआ नहीं असर
उस अनजान रास्ते पर
किया जब था शुरू सफर
मंजिल भी लापता थी
मुश्किल थी हर डगर

©Prashant #रास्ते
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile