#girl उसके आरोपों से अब मेरा मन भर गया था,
इसबार वो शख्स अपनी हद से गुज़र गया था॥
जरा सी खामोशी को मेरा गुनाह समझ बैठा।
तोड़ दिया रिश्ता मैंने शायद वो शक्श बदल गया था!
बात तो सिर्फ मामूली नाराजगी से शुरू हुई थी।
और वो मगरुर बात न करने पर आ गया था॥
poetry #SAD#शायरी#sadShayari#ranveebreakupdairy#lafjbyranveer
ranvee_singhh
#friends .*कामयाबी*
वक्त की जरूरतों ने हमें अपने ही आशियाने से बिछड़ने पर मजबूर कर दिया।
जिसके सुनहरे आंचल में सुकून पलता था उसी मां की ममता से दूर कर दिया॥
तारीफें मिली पर सुकून नहीं, कमाई शोहरत ने पराए शहर में भी मशहूर कर दिया।
आ गया तो घर लौटा ही नहीं जरा सी कामयाबी ने हमें दौलत के नशे में चूर कर दिया॥
*संघर्ष*
घर से निकले तो दर दर भटके इक आशियाने को खोजने पर मजबूर कर दिया। #Motivational#कविता#motivatation#ranveebreakupdairy#lafjbyranveer
girl हां हर तरफ मेरे ही चर्चे है,
माना इश्क की गली में मशहूर हुं मैं,
पर मेरा यकीन मानिए साहब
इन आशिको से बहुत दूर हूं मैं।
poetryloversofinstagram❤️ poetrylovers वायरल शायरी shayari lafjbyranveer ranveebreakupdairy rahatindori poetrycommunity
ranvee_singhh
हां हर तरफ मेरे ही चर्चे है,
माना इश्क की गली में मशहूर हुं मैं,
पर मेरा यकीन मानिए साहब
इन आशिको से बहुत दूर हूं मैं।
poetryloversofinstagram❤️ poetrylovers वायरल शायरी shayari lafjbyranveer ranveebreakupdairy rahatindori poetrycommunity
जो रहे, दिल में रहे, आखिर उसे दिखाने की जरूरत क्या है,
माना वो मेरी ख्वाहिश है तो है सबको बताने की जरूरत क्या है॥
उससे प्यार है तो दिल में है अब उसे जताने की जरूरत क्या है।
माना वो मेरी मुहब्बत है तो है सबको बताने की जरूरत क्या है॥