Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravochani7345
  • 87Stories
  • 128Followers
  • 381Love
    849Views

Gaurav Ochani 'Indra'

  • Popular
  • Latest
  • Video
19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

सबके अंदर एक छुपा हुआ 'जेथालाल' है,
जिसे उसकी 'बबिता' ना मिलने का मलाल है।
कह नही सकता वो किसीको क्यूंकि हो सकता बवाल है,
मुबारक सबको ये त्योहार-ए-गुलाल है। #yqbaba  #yqdidi #holi  #holispecial
19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

बुरा तो मुझे हर कोई बताता है,
तुम ये बताओ तुम्हारे सुनने में क्या आया है।

19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

उसे लगता है की मुझे दर्द नहीं होता,
खैर, अब बात को क्या आगे बढ़ाना,
नहीं होता, तो नहीं होता।

19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

मन भर गया ना,
वो झूठे वादे करके,
वो झूठे इरादे करके,
मेरे जज्बातों के साथ खिलवाड़ करके।
मन भर गया ना ?

मन भर गया ना,
वो दिन रात बात करके,
वो मुझे अपना करके,
फिर बाद मे मुझ ही को अंजान करके,
मन भर गया ना ?

मन भर गया ना,
वो सारी कसमे तोड़ के,
वो मुझसे मूँह मोड़ के,
मुझसे ज्यादा किसी और की बातों पे भरोसा करके,
मन भर गया ना ?

मन भर गया ना,
मुझसे दूर रहके,
मेरे पास आके,
फिर मुझसे दूर जाके,
मन भर गया ना ?

19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

तुम्हे अपना कहने की तमन्ना थी दिल में,
पर लबों पर आते आते तुम गैर हो गये।

तमन्ना थी तुमसे कहने की दिल की बातें तमाम,
ना जाने क्यूं उससे पहले ही हम में बैर हो गये।  #yqbaba #yqdidi #yqhindi  #yqpoetry
19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

अकेले ही लड़ना है जिन्दगी की परेशानियों से,
दुनिया दिलासा दे सकती है, साथ नहीं । #yqbaba #yqdidi #yqquotes
19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

लोग कहते हैं के बदल रहा हूं मैं,
अब उन्हें क्या बताऊँ, बदल नही रहा हूं, 
खत्म हो रहा हूं।

19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

कहने को तो कई बातें हैं दिल में,
ना जाने क्यूं जुबां पर एक भी नही आती। #yqbaba  #yqdidi
19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

आखिर तेरा इन्तज़ार छोड़ दीया,
करना तेरा ऐतबार छोड़ दीया।

थी तमन्ना अधुरी कहानी पूरी करने की,
उस कहानी से अब मूँह मोड़ दीया।

उलझे थे तेरी हाँ या ना में कभी,
उन उलझनों का भी दामन छोड़ दीया।

थी चाह तेरे संग ताउम्र जीने की,
तेरे संग जीने का इरादा छोड़ दीया।

आखिर तेरा इन्तज़ार छोड़ दीया,
करना तेरा ऐतबार छोड़ दीया। #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqcommunity #yqhindi
19650f60a97227c5d26644cbbd21dcd1

Gaurav Ochani 'Indra'

दुपट्टा सीने से निचे जा रहा है,
अब ये बताना छोड़ रहा हूँ ।

पसंद नहीं ना तुम्हे तुमपर मेरा हक़ जताना,
जा अब मैं ये हक़ जताना छोड़ रहा हूं।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile