Nojoto: Largest Storytelling Platform
adnansiddiqui3270
  • 101Stories
  • 213Followers
  • 425Love
    0Views

Adnan Siddiqui

Follow on Insta👇👇🙏 @adnansiddiqui09 https://instagram.com/dariya.e.lafz?utm_medium=copy_link कुछ तो दिल से ग़ज़ल में उतरता है दुख कुछ ज़हन से भी ईजाद करते हैं हम... अदनान सिद्दीकी-

  • Popular
  • Latest
  • Video
184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

तुम मुझे गर मिली नहीं होती
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं होती

रूह ही रूह है मुहब्बत में
जिस्म की तिश्नगी नहीं होती

©Adnan Siddiqui एक तस्वीर गुम गई मुझसे
मुझसे अब शायरी नहीं होती...

अदनान सिद्दीकी-

Follow on Insta👇👇🙏

@adnansiddiqui09

एक तस्वीर गुम गई मुझसे मुझसे अब शायरी नहीं होती... अदनान सिद्दीकी- Follow on Insta👇👇🙏 @adnansiddiqui09

184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

गर मेरा कसूर है रे नादां
फिर सब मंज़ूर है रे नादां

मिट्टी की परी पे मर बैठा?
फिरदौस में हूर है रे नादां

जो पाता है वो खोता है
ये ही दस्तूर है रे नादां

ये रंग लिबास ये ही खुश्बू
क़फ़न,काफूर है रे नादां

ख़ुदा तो दिल से करीब है
दिल ही दूर है रे नादां।।

(अदनान सिद्दीकी)
184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

तुम तो ज़रा हैरान नहीं, कितनी हैरानी लगती है
हमारी आप-बीती है, तुमको जो कहानी लगती है

ये ऊंच-नीच ये रंग-ओ-रूप इश्क़ कहाँ समझता है
अगर मुहब्बत सच्ची हो दरबान भी रानी लगती है।।

(अदनान सिद्दीकी)

184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

अब तक तो धोके खाये हमने,
एक दफा कर के देखें क्या?

(अदनान सिद्दीकी)
184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

क़लम से दोस्ती रख किताबों से इश्क़ कर
छूना है आसमान तो ख्वाबों से इश्क़ कर

दिल के साथ-साथ कुछ दिमाग़ भी लगा
काँटों को साथ ले के ग़ुलाबों से इश्क़ कर।।

(अदनान सिद्दीकी)
184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

मेरे ख़याल का उसको ज़रा ख़याल नहीं है
इधर जो हाल है अपना उधर वो हाल नहीं है।।

(अदनान सिद्दीकी)
184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

एक केला लो 
उसका छिलका उतारो
और सड़क पर डाल दो
फिर वापस उठाओ 
और किसी को दो
क्या कोई खाना चाहेगा?
तो किसी बे-हया लड़की से
कौन दिल लगाना चाहेगा।।

(अदनान सिद्दीकी)
184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

आग़ाज़-ए-इश्क़ तो मज़े इन्तेहाई देगा
फिर तोहफा-ए-अंजाम में जुदाई देगा

इश्क़ तन से हट कर कुछ और भी है
मन की आँख से देखो तो दिखाई देगा

हमको तो ज़रूरत है दीदार-ए-यार की
चारागर क्या करेगा? बस दवाई देगा।।

(अदनान सिद्दीकी)
184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

मेरी हालत सँवर जायेगी क्या?
तेरी याद मर जायेगी क्या?

जिसे दिल से करीब रखा था
दिल से उतर जायेगी क्या?

सुन... मैं जो मर जाऊंगा
तू भी मर जायेगी क्या?

माँगी थी जो तहज्जुद में
दुआ बे-असर जायेगी क्या?

"अदनान" ये ज़िन्दगी तेरी
यूँ ही गुज़र जायेगी क्या?

(अदनान सिद्दीकी)
184c90e9495d496e690a983c7ef58009

Adnan Siddiqui

आज़ान न हो और इफ़्तार ख़ुदा ख़ैर करे
निकाह से पहले प्यार ख़ुदा ख़ैर करे।।

(अदनान सिद्दीकी)
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile