Nojoto: Largest Storytelling Platform
mannuankhiriya4520
  • 5Stories
  • 26Followers
  • 15Love
    0Views

Mannu Ankhiriya

  • Popular
  • Latest
  • Video
17cc6204636954ac170c986f6553c191

Mannu Ankhiriya

Jo iss daur me kat rahi mannu 
Woh zindagi bhi bahut khoob toh nahi 
Mannu ankhiriya 

जो इस दौर में कट रही है मन्न,
वह जिंदगी भी बहुत खूब तो नहीं #Stars&Me
17cc6204636954ac170c986f6553c191

Mannu Ankhiriya

मैं बादशाह था,
था खिलाड़ी महबूब मेरा,
उसने जैसे चाहा,
वैसे मेरा इस्तेमाल किया,
आखिर मैं था तो,
एक ताश का पत्ता ही!!

 @ MANNU ANKHIRIYA #Yaari
17cc6204636954ac170c986f6553c191

Mannu Ankhiriya

हाय री मेरी प्यारी एक्स गर्लफ्रेंड
आज तेरी बहुत याद आ रही है यार
सही में,
आज  तू खयालों से दूर ही नहीं जा रही है यार,
आज तेरी बहुत याद आ रही है यार
और मैं जिंदगी के सवालों में उलझ कर
तुझ तक नहीं पहुंच पा रहा हूं
वही तुझ से किए वादे
मुझे यहीं रोक देते हैं
तेरी बनाई लक्ष्मण रेखा पर
जहां से आगे जाना
मेरे लिए संभव ही नहीं
वादा जो कर चुका हूं तुझसे
और ठहरा भी अड़ियल
जान से तो जा सकता हूं 
मगर जबान से नहीं
मजबूर हूं " जाना" 
बहुत मजबूर
सही में कितना बेचारा हूं मैं
कि तुझसे मिलने के लिए 
तड़प भी रहा हूं
और परेशान भी हूं
मगर कोई चारा नहीं है 
मेरे पास
जिसे डालकर मिल सकूं तुझसे
हाय री मेरी प्यारी एक्स गर्लफ्रेंड

क्या बताऊं तुझे
हर बीतते दिन के साथ
तुझसे मिलने की तमन्ना
और जबर जाती है
जिस में आ जाए तेरा नाम
वही खबर 
मेरे लिए
खास खबर हो जाती है
क्या बताऊं तुझे
कि तू मेरी आदत में 
इतनी शुमार हो चुकी है
कि मेरी दोस्त
वह तेरी दुश्मन 
शराब हो चुकी है
उसे पी कर सो तो जाता हूं
पल भर के लिए
वरना तेरे ख्याल और याद
नींद को मेरे पास 
भटकने 
भी नहीं देते
कभी-कभी तो हद ही हो जाती है
पलक झपकती भी नहीं 
और रात दिन में बदल जाती है 
मगर कमबख्त 
वह तेरे ख्याल के 
बादल नहीं  छठते
कमबख्त 
वो तेरी याद का 
मौसम नहीं जाता
कमबख्त 
वह मेरी आंख का 
सावन नहीं जाता
बदलते हैं 
इसके साथ
पल-पल में एहसास
हर 3 घंटे में पहर
हर 10 घंटे में दिन रात
हर 24 घंटे में तारीख
हर 7 दिन में सप्ताह
30 दिन में मास
हर 4 मास में मौसम
मगर कंबख्त नहीं बदलता
वो तेरा एहसास
जो तेरे पास होने  के आभास भर से
मुझे संपूर्ण बना देता है
और तेरे दूर होने की बात भर से
मुझे रिक्त बना देता है
हाय री मेरी प्यारी एक्स गर्लफ्रेंड

धन्यवाद
रचना - मन्नू अंखिरिया
© mannu ankhiriya  #dilbechara
17cc6204636954ac170c986f6553c191

Mannu Ankhiriya

हाय री मेरी प्यारी एक्स गर्लफ्रेंड
आज तेरी बहुत याद आ रही है यार
सही में,
आज  तू खयालों से दूर ही नहीं जा रही है यार,
आज तेरी बहुत याद आ रही है यार
और मैं जिंदगी के सवालों में उलझ कर
तुझ तक नहीं पहुंच पा रहा हूं
वही तुझ से किए वादे
मुझे यहीं रोक देते हैं
तेरी बनाई लक्ष्मण रेखा पर
जहां से आगे जाना
मेरे लिए संभव ही नहीं
वादा जो कर चुका हूं तुझसे
और ठहरा भी अड़ियल
जान से तो जा सकता हूं 
मगर जबान से नहीं
मजबूर हूं " जाना" 
बहुत मजबूर
सही में कितना बेचारा हूं मैं
कि तुझसे मिलने के लिए 
तड़प भी रहा हूं
और परेशान भी हूं
मगर कोई चारा नहीं है 
मेरे पास
जिसे डालकर मिल सकूं तुझसे
हाय री मेरी प्यारी एक्स गर्लफ्रेंड

क्या बताऊं तुझे
हर बीतते दिन के साथ
तुझसे मिलने की तमन्ना
और जबर जाती है
जिस में आ जाए तेरा नाम
वही खबर 
मेरे लिए
खास खबर हो जाती है
क्या बताऊं तुझे
कि तू मेरी आदत में 
इतनी शुमार हो चुकी है
कि मेरी दोस्त
वह तेरी दुश्मन 
शराब हो चुकी है
उसे पी कर सो तो जाता हूं
पल भर के लिए
वरना तेरे ख्याल और याद
नींद को मेरे पास 
भटकने 
भी नहीं देते
कभी-कभी तो हद ही हो जाती है
पलक झपकती भी नहीं 
और रात दिन में बदल जाती है 
मगर कमबख्त 
वह तेरे ख्याल के 
बादल नहीं  छठते
कमबख्त 
वो तेरी याद का 
मौसम नहीं जाता
कमबख्त 
वह मेरी आंख का 
सावन नहीं जाता
बदलते हैं 
इसके साथ
पल-पल में एहसास
हर 3 घंटे में पहर
हर 10 घंटे में दिन रात
हर 24 घंटे में तारीख
हर 7 दिन में सप्ताह
30 दिन में मास
हर 4 मास में मौसम
मगर कंबख्त नहीं बदलता
वो तेरा एहसास
जो तेरे पास होने  के आभास भर से
मुझे संपूर्ण बना देता है
और तेरे दूर होने की बात भर से
मुझे रिक्त बना देता है
हाय री मेरी प्यारी एक्स गर्लफ्रेंड

धन्यवाद
रचना - मन्नू अंखिरिया
© mannu ankhiriya #dilbechara
17cc6204636954ac170c986f6553c191

Mannu Ankhiriya

Teri Hi Tamanna Ka,
Tamnnayi Hogya Hai Dil Mera,
Ki Kuchh Mangta Hi Nhi,
Khuda Se Siwa Tere,
Dil Mera,
Samjha Bhi Liya,
Mana Bhi Liya,
Dekh Li Karke,
Sakhtatai Bhi Iss Par,
Zid Par Ad Gya Hai,
Kaafir Ho Gya Hogya Hai,
Dheet Kuchh Mangta Hi Nhi,
Khuda Se Siwa Tere,
Dil Mera............
By Mannu Ankhiriya shivam kumar mishra

shivam kumar mishra #शायरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile