मेरा पहला प्यार
सावन का था वो मौसम,
और बारिश की पहली फुहार।
जब देखा था मैंने उसे पहली बार।
स्कूल की उन दिनों में,
छुट्टी होने के बाद। #Love#FirstLove#SchoolDays#5LinePoetry
Atish Yadav
पिता
पिता जीवन है, संबल है, शक्ति है
पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है
पिता उंगली पकड़े बच्चे का सहारा है
पिता कभी कुछ खट्टा, कभी खारा है
पिता पालन है, पोषण है, पारिवार का अनुशासन है #Love#father#poem#5LinePoetry
Atish Yadav
माँ
माँ संवेदना है, भावना है, एहसास है
माँ जीवन के फूलों में खुशबू का वास है
माँ रोते हुए बच्चे का खुशनुमा पलना है
माँ मरुथल में नदी या मीठा सा झरना है
माँ लोरी है, गीत है, प्यारी सी थाप है #MothersDay2021