Nojoto: Largest Storytelling Platform
luckykunjwalmusa2689
  • 310Stories
  • 21Followers
  • 22Love
    21Views

Lucky kunjwal ( Musafir)

pursuing engineering............. Electronics and communication engg. D.O.B - 5 oct 1995 Birth Place - Almora (Uttarakhand Dev Bhoomi) present location - Pithoragarh mini Kashmir for 3 years Insta- Lucky kunjwal Twitter- Lucky kunjwal your quotes - Lucky Kunjwal मैं कोई कवि नहीं दोस्तो बस दिल कि बातो को कलम की मदद से पन्नो पे उतार देता हु।। राह का मुसाफिर हु इसलिए आपनी कलम को नाम दिया है।। "मुसाफिर की कलम"

  • Popular
  • Latest
  • Video
1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

नौकरी सरकारी हो तो लाइफ बन जाती है,
प्राइवेट में तो सेलरी ही धोखा दे जाती है,

महज कुछ कागज के टुकड़े डिग्री बन जाती है,
पैसों के दम पे आज सरकारी नौकरी मिल जाती है,

पैसो के आगे दुनिया झुक जाती है,
शिक्षा महज कठपुतली बन जाती है।

अनुभव, कौशल और डिग्री सब धरी रह जाती है,
जब कोई नेता के बेटे की सिफारिश आती है।

प्राइवेट नौकरी भी तब धोखा दे जाती है,
जब भाषा के नाम पे डिग्री साइड रख दी जाती है।

20 का CTC, 15 हाथ में आते हैं,
फंड के नाम पे पूरे पांच हजार खा जाते हैं।

8 घण्टे कि ड्यूटी में 12 घण्टे काम कराते हैं,
सेलरी के नाम पे हाथ में बस चिल्लर आते हैं,

कहीं कंधे जिम्मेदारी के बोझ से झुक जाते हैं,
तो कोई ताउम्र बस EMI के बिल भरते रहे जाते हैं।। नौकरी और जिंदगी

#नौकरी
 #जिंदगी 
#सरकारी_नौकरी
 #प्राइवेट_जॉब
 #मैं
1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

किसी माॅं ने अपनी बच्ची खोई,
किसी के लिए बस जान गई,
कभी कशिश तो कभी अंकिता,
सभी हैवानियत का शिकार हुई,
जिस भारत वर्ष में पूजते नारी,
वो देवभूमि भी अपमान हुई।

सत्ताधारी पाप करें है,
गरीबी पल पल सहती है।
भारत वर्ष की ये भूमि,
फिर से महाभारत चाहती हैं।

हो स्त्री का अपमान जहां पर
उत्तर उसका मृत्यु हो,
राक्षस पनपा अगर मन में तेरे,
हर घर बस एक काली हो।
नियत बदल लें रे मानव अपनी
वरना अब तेरी बारी है,
ये जान लेना कुकर्म से पहले,
सृष्टि रचने वाली एक नारी है।। Happy daughter day

#justisforankitabhandari #uttarakhand #rishikesh
1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

Chapter 7

आखिरी बातें 

Page no 57

 एक what's app मैसेज के साथ.......!
मैं:- hey, what's up?
वो :- nothing, how are you?
मैं :- fine, अच्छा सुन मैं किसी काम से वहां आ रहा हूं, तो हम मिल सकते हैं ?
(पहले कभी ये पूछने की जरुरत नहीं थी)
वो :- Alright, call me when you get there.
बस बात खत्म, पहले कभी मिलने कि बात करता था तो उसके घुमने के plan बनना शुरू हो जाते थे लेकिन अब मतलब की बात से आगे की कोई बात नहीं करती।
Finally, एक रात के सफर के बाद में वहां पहुंचा, बस स्टैंड पहुंचते ही उसे फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, मुझे उसके फ्लैट

एक what's app मैसेज के साथ.......! मैं:- hey, what's up? वो :- nothing, how are you? मैं :- fine, अच्छा सुन मैं किसी काम से वहां आ रहा हूं, तो हम मिल सकते हैं ? (पहले कभी ये पूछने की जरुरत नहीं थी) वो :- Alright, call me when you get there. बस बात खत्म, पहले कभी मिलने कि बात करता था तो उसके घुमने के plan बनना शुरू हो जाते थे लेकिन अब मतलब की बात से आगे की कोई बात नहीं करती। Finally, एक रात के सफर के बाद में वहां पहुंचा, बस स्टैंड पहुंचते ही उसे फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, मुझे उसके फ्लैट #story #StoryTeller #storyofmylife #yqbaba #yqdidi #yqquotes

1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

हम कुछ लिखा करते थे
उन्हें समझाने के लिए,
हमने किताबें भी पढ़ी थी
उनके करीब जाने के लिए,
जो बहुत करीब थी किताबों के,
शौक बदल दिए उन्होंने,
हमसे दूर जाने के लिए।। सफर मेरा और किताबों का........।।

#किताब #मैं #yqdidi #yqquotes #yqbaba

सफर मेरा और किताबों का........।। #किताब #मैं #yqdidi #yqquotes #yqbaba

1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

सब कुछ होने के बाद जो अधूरा है मुझमें,
ख्वाहिशें पूरी होने के बाद जो ख्वाब है मुझमें,
मंजिल तक पहुंचने के बाद जो रास्ता है मुझमें,
वो तुम हो! जो सब कुछ होने के बाद भी अधूरी हो।।
     अधूरापन.......!!

अधूरापन.......!!

1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

ग़लती नहीं थी फिर भी शर्मिंदा हैं,
हाॅं बुरे हैं हम तभी तो जिंदा हैं।। #जिंदा
1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

When you are think you lost everything, 
Then you can start again your journey. #journey
1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

In Every moment of your life 
I wish I could be by your side
At the sun stay on the side of the rays 
Like the grass with a last drop of dew
As the ocean wants all the boats
I wish I could be your side.......
Whether there is sadness or happiness
Whether it's autumn night or rain,
In every moment of your life,
I wish I could be by your side.....
I want to walk with you every step 
To that end of the floor
Where only you are seen, only you
I just want to be by your side
In every moment of your life.
Sometimes like a crowd and sometimes alone
Sometimes like your family and sometimes like an unknown
I will always be by your side,
In every moment of your life. I wish I could be by your side......


#wish #yourside #irene #yqdidi #yqbaba #yqquotes

I wish I could be by your side...... wish #yourside #Irene #yqdidi #yqbaba #yqquotes #Wish

1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

एक कांटे सी चुभती है मेरे सीने में,
ये याद है उसकी जो जाने का नाम नहीं लेती।। #वो #उसकीयादें
1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

चलो एक बार बात करते हैं,
मुलाकातों से बिछड़ गए थे,
चलो, बातों से शुरूआत करते हैं।
बहुत भाग लिए एक दुजे से,
चलो एक पल आराम करते हैं।
तुम भूल चुकी होगी रास्ते मेरी तरफ के,
चलो इसी बहाने उन्हें याद करते हैं।
चलो एक बार बात करते हैं।।
 #एकबार #बात #तुम #yqdidi #yqbaba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile