Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashokjangid3702
  • 119Stories
  • 256Followers
  • 899Love
    0Views

I am the boss

  • Popular
  • Latest
  • Video
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

किसी की यादों का होना जरूरी होता है इश्क़ से पहले
चाँद को बताना जरूरी रहता हैं उसके जिक्र से पहले
आज मेरे बेटे ने सितारा अपने पास लाने को कहा हैं
चले आओ आप उसकी चाँद की सिफारिस से पहले

-अशोक जांगिड़











.

©I am the boss #Rose
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

बैठा हूँ कभी बिस्तर पर, तो कभी सोफे पर
आज ये दिल की तन्हाई क्यो नही जा रही

ऐसा क्या पिला दिया उसने बातों बातों में
यार आज की रात हमे नींद क्यो नही आ रही

-अशोक जांगिड़











.

©I am the boss #welove
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

मेरी हर खुशी और गम को अपना मान लेती हो
मैं ग़र भटक भी जाऊं तो मुझे सम्भाल लेती हो
जाना, तुम ही तो हो इस पागल की दुनिया में,
जो हर एक टूटे अरमान को हथियार बना लेती हो

©I am the boss #OurRights
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

मेरे फ़ोन में पड़ी आपकी मुस्कराती तस्वीरें सताये जा रही हैं
मोहब्बत की तरंगे आंखों के रास्ते से आ रही है जा रही हैं
ये बिंदी, ये जुल्फ़े तो कभी ये झुमके, यार कोई उनसे कहो,
कुछ दूरी पर बैठे आपके पागल को बहुत याद आ रही हैं

©I am the boss #coldmornings
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

इश्क़ का जाम चाहे कड़वा हो या मीठा मुझे पिला देना
दिल के सागर में उफान आये तो उसे नदियों में मिला देना
मेरी जान तो सो गयी हैं अब उससे तस्वीर कैसे माँगू
खुदाया मैं आँख बंद करु तो तू झलक उसकी दिखला देना










.

©I am the boss #faraway
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

चाँद आये तो राब्ता सितारों का भी साथ हो
इश्क़ की गली में मुक्कमल हर शाम हो
बस कुछ इन्हीं दुआओं के साथ
हमारे दोस्त के आफ़ताब जन्मदिन मुबारक हो।

©I am the boss #Darknight
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

हर रात हुस्न उनका मेरी बाहों में रहा करता हैं
मोहब्बत का तार भी तो दिलों से जुड़ा करता हैं
इत्तेफाक,बदकिस्मती,अफसोस सब यही है की
उनका आना जाना बस ख्वाबो में ही हुआ करता हैं #Darknight
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

हर रात हुस्न उनका मेरी बाहों में रहता हैं
मोहब्बत का तार दिलों से जुड़ा रहता है
इत्तेफाक,बदकिस्मती,अफसोस यही है की
उनका आना जाना बस ख्वाबो में ही रहता हैं #Darknight
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

तेरी जुल्फों का तेरे गालों पर तो कभी होठों पर आना 
 और फिर तेरी उंगलियों से उन्हें कानों पर सरकाना
 भला इससे भी सूंदर क्या हो सकता है इस जहां में
 बालों को सरकाते, थोड़ा सा बस थोड़ा सा शरमाना #lost
16c7269e6555e376f9596aeb13a96202

I am the boss

किसी रोज कोरोना की तरह, तु भी मेरे कमरे में आ जाए
तेरे मिलन के स्पर्श से ही, मैं तेरा हो जाऊँ तू मेरी हो जाए
ये दवा काढ़ा डोलो तो छण भर के लिये राहत दिया करते हैं जाना
सब दर्द संग कोरोना भी भाग जाए ग़र तेरा मुस्कराता चेहरा सामने आ जाए #IndianAirforceday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile