Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7823693233
  • 50Stories
  • 149Followers
  • 452Love
    0Views

Saurabh Kumar

महामना के बगिया का एक पुष्प हूं , बस इस धरा को शुगंधित कर शकू ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

हर किसी का नज़रिया,
 अपने नज़रिए से सही होता है ।

किंतु उस इंसान का नज़रिया ,
आपके नज़रिए से गलत होता है । 

सब नज़रों का खेल है ।
✍️आनंद

©Saurabh Kumar #perspective
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

इस मोबाइल ने कितना कुछ सीखा दिया। 

उदास होने के लिए व्हाट्स अप के चैट ,
तो हसने के लिए इंस्टा का मेमे बना दिया । 

इस मोबाइल ने इंसान को बदलती संवेदनाओं का गिरगिट बना दिया । 
~आंनद

©Saurabh Kumar #मोबाइल
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

किसी भी क्षेत्र में निजीकरण का होना, 
बाजारवाद को जन्म देना है । 

बाज़ार में न्याय की नहीं, 
सिर्फ मुनाफे की बात होती है ।
~आनंद #मार्केट
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

इल्ज़ाम है कि खूबसूरती की कद्र नहीं करते । 

खूबसूरती की क्या ही बात करू, 
मैंने खूबसूरत दुकान, शराब सी नहीं देखी । 
~आंनद #Beauty
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

kadwa sach #Reality
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

इक शाम लिखूं ,
उसकी कहानी बन जाना।

कूछ किस्से कहू,
उसकी जबानी बन जाना ।

गुफ्तगू चलतीं रहे,
तुम लफ्जो कि दीवानी बन जाना ।

बात गंगा की हो,
तुम घाट- बनारस बन जाना ।

मै यू ही कहता रंहु,
तुम रवानी बन जाना ।

इक शाम लिखू,
उसकी कहानी बन जाना..
~आनंद #Moment
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

कल के इंतज़ार में,
 हर रोज एक कल बीतता है ।
~ आनंद #Time
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

इस देश में खून ने कई अतिरिक्त बोझ उठाए है,

कभी जातिगत भाईचारा का प्रमाण दिया, 
तो कभी धर्म की मर्यादा बांधी ।

सरफिरे प्रेमियों के प्रेमपत्रो को गहरे प्रेम का प्रमाण दिया, खून ने,
तो कभी विचारधारा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाई हैं, खून ने । 

खून की  प्रकृति भी भौगोलिक दशाओं से निर्धारित होती रही, 
खैर खून की भारतीय प्रकृति देख, विज्ञान भी अच्मभित  है ।
~आनंद #Blood
16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

ये बारिश हर किसी के लिए खुशनुमा नहीं होता ।

कुछ खेत तालाब बन बहते, 
तो तालाब, नदी बन बहता ।

पहाड़ियों के लिए खुशनुमा मौसम और चित्रण होता,
तो मैदानियो के लिए बाढ़ का मंजर ।

ये बारिश हर किसी के लिए खुशनुमा नहीं होता। 

जब बारिश, खेत दलदल कर दे,  
तो किसान का दिल बाग - बाग  हो जाता ।
वहीं बारिश जब घर - आंगन भी दलदल कर दे,
तो दिल बैठ जाता ।

ये बारिश हर किसी के लिए खुशनुमा नहीं होता ।

त्रस्त सूखे से, बारिश का इंतजार था, बाढ़ का नहीं । 

कर कुछ रहम - ए - प्रकृति, 
अभी हमारी व्यवस्था ने जल प्रबंधन नहीं सिखा ।
~आंनद # Flood

# Flood

16a8ee79f4e282146994bdde81607ee1

Saurabh Kumar

#Joker जब जोकर सर्कसो तक था,
जनता मस्त थी, जोकर पस्त था ।
जब जोकर संसद पहुंचा,
जनता पस्त , जोकर मस्त  । 
~आनंद #Joker
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile