Nojoto: Largest Storytelling Platform
axitthakkar1708
  • 6Stories
  • 37Followers
  • 40Love
    0Views

Axit Thakkar

proud mechanical engineer poetry is the reason for my feeling

  • Popular
  • Latest
  • Video
16822ae7352d1992c92d222ffe7ddb25

Axit Thakkar

हो गई है राहे हमारी अलग आज कल,
पर दिल आज भी साथ-साथ चलता है।

खामोशी भरी है रिश्तो में आज कल,
फिर भी सुनाई देती हो तुम धड़कन में।

बेनाम सा रिश्ता है,
मंज़िल लापता हैं,
फिर भी दिल जुड़ा है।

हो रही है कहानी हमारी खत्म आज कल,
पर सपनो में आज भी साथ-साथ दिखते है।

बिन मौसम बातें होती है आज कल,
फिर भी दिखाई देती हो तुम हर जगह।

अनकही सी दूरी है,
वक्त की बेखयाली है,
फिर भी यादे ताज़ा है।

हो गई है ज़िन्दगी हमारी अलग आज कल,
पर धड़कन आज भी साथ-साथ चलती है।
-अक्ष #doori #ishk #zindgi
16822ae7352d1992c92d222ffe7ddb25

Axit Thakkar

હા, નથી રહેતી મને યાદ મારી જ લખેલી કવિતાઓ,
કારણ કે હું બસ એની યાદ માં દિલ ની વાતો લખું છું..

ગઈ કાલે લખેલી કવિતા માં કમી લાગે છે,
અને આજે તેના પર વધુ પ્રેમ ઉભરાય છે..

એની છબી સામે આવતા શબ્દો 
આપો આપ ગૂંથાઈ જાય છે,

હા, નથી વાંચી શકતો મારી જ લખેલી કવિતાઓ
કરણ કે વાંચતા વાંચતા ચેહરો એનો જ દેખાય છે..

ગઈ કાલ ની કરેલી વાતો ફિક્કી લાગે છે
અને આજ નું મૌન પણ મીઠું જણાય છે..

એનું નામ પણ સાંભળતાં ધબકાર
આપો આપ જ વધી જાય છે,

હા, નથી સમજી શકતો મારી જ લખેલી કવિતાઓ
કારણ કે આસમાન-જમીન નો ફરક એના માં દેખાય છે.. 
-અક્ષ #ભૂલી_જાઉં #પ્રેમ #ગુજરાતી #કવિતા #દિલ ની વાત

#ભૂલી_જાઉં #પ્રેમ #ગુજરાતી #કવિતા #દિલ ની વાત

16822ae7352d1992c92d222ffe7ddb25

Axit Thakkar

तू मेरी तकदीर में ना लिखी वो ज़िंदगी है,
जिसमे जीने की तलब तो आज भी है।

तेरे जाने के बाद भी 
तू मोजुद है मुज में,

तू मेरे खयालो में भी ना आई वो ज़िंदगी है,
जिसमें तुमसे आखरी लफ्ज़ तक इश्क है।

तेरे साथ ना होने के बाद भी
तू आसपास मौजूद है मेरे।

तू मेरी लिखी बातों से भी ज़्यादा ज़िंदगी है,
जिसमे तेर साफ इनकार पर भी मुहोब्बत है।

तेरे जाने के बाद भी
तू मोजुद है मेरे लफ्ज़ में।

तू मेरी आशिकी से भी ज़्यादा ज़िंदगी है,
जिसमे तरे साथ ना होने पर भी साथ है।
-अक्ष #तू_मेरी #इश्क #ज़िंदगी #तलब #ख्वाहिश
16822ae7352d1992c92d222ffe7ddb25

Axit Thakkar

ना देख सकु आंसू तेरी आँखों में कभी,
ना पा सकु तुम्हे इस जीवन में कभी,

लफ्ज़ो में खामोशी छुप है,
नज़रे शायद कुछ कह रही है,
हा, बिन बताई दूरी कि कोई तो वजह है।

ना धड़कन चलती है बिना तेरी यादों के कभी,
ना चलती है ज़िंदगी मेरी घड़ी के इशारों पे कभी,

इस अंदाज में बात छुपी है,
खामोशी शायद कुछ कह रही है,
हा, बिन बताई दूरी कि कोई तो वजह है।

ना पास तुम्हे मै बुला सकु कभी,
ना तेरे कंधे पर सिर रख सकु कभी,

इस गुस्से में कोई बात छुपी है,
आँखों की नमी शायद कुछ कह रही हो
हा, बिन बताई दूरी कि कोई तो वजह है।
-अक्ष #kuch_to_vjah_rahi_hogi #ishk #vakt #kismat #sath #lafz #doori
16822ae7352d1992c92d222ffe7ddb25

Axit Thakkar

क्या हसीन रातें थी वो!
जिसमें ना रूह की छुअन थी,
ना कही आँखों का मिलन था,
दिल से हो रही बातो ने शायद
दिल में ही अलग जगह बना ली।

क्या हसीन जिंदगी थी वो!
जिसमें तेरी फिक्र छुपी हुई थी,
तेरी हर बात में इश्क छुपा था,
दिल में बसे हर ख्वाब को शायद
सच में से तुज संग मंज़िल देख ली।

क्या हसीन लम्हे थे वो !
जिसमें सिर्फ तेरा इंतज़ार था,
सिर्फ तेरा मुस्कुराता चेहरा दिखता था,
दिल पे लगे जख्म ही शायद
दिल में मल्हम का कम करते थे।

खत्म हो गया पल भर में सब,
फिसल गया हाथ से रेत की तरह सब,
ना बचे है आँशु बहाने के लिए,
ना बचा है लफ्ज़ कहने के लिए,
फिर भी कुछ तो बचा है 'अक्ष' में आज भी। #kitna_hasint_tha #zindgi #ishk #duri
16822ae7352d1992c92d222ffe7ddb25

Axit Thakkar

 bin tere

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile