Nojoto: Largest Storytelling Platform
priya4952138646624
  • 68Stories
  • 36Followers
  • 934Love
    1.1LacViews

अदृश्य रंग

भावनाओं को पिरोने का छोटा सा प्रयास 🖋️ आप पड़े और बताए आप को मेरी रचनाएं कैसी लगी ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

lovefingers बीते वक्त के कुछ लम्हें मेरे पास हैं ,
जिसमे तेरा मेरा हर लम्हा खास हैं।
कुछ लड़कपन की कुछ सैतानियो की ,
जिए जो लम्हें तुझ संग वो साथ हैं ।
खोलती हुं जब भी यह खिड़की,
लगता हैं जैसे सब कुछ मेरे पास हैं।।

©अदृश्य रंग #True friendship👭❤️

#true friendship👭❤️ #शायरी

167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

"बेटी" क्या हैं? बेटी।

गर्भ में मारी जाने वाली ! 
या बच जाने पर तिरिशकार सहने वाली ।
क्या हैं बेटी ?

अपनो के लिय सपनो को त्यागने वाली,
या अपनों के लिय मोन रहने वाली ।
क्या हैं बेटी? 

दुर्गा स्वरूप में पूजे जाने वाली ,
या राक्षसो द्वारा लोचे जाने वाली ,
क्या हैं बेटी? 

घर की चार दिवारियो में रहने वाली ,
या प्रतिभाओं को छुपा कर रखने वाली,
क्या हैं बेटी? 

सोच बदलो देश बदलेगा।🙏 
बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐

©अदृश्य रंग
  #Women
167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

बिखरी मेरी हर ख्वाहिश,
को समेट लेना चाहता हुं।
पुरोकर फिर से उसे एक,
 नया आकार देना चाहता हुं।।

©अदृश्य रंग
  # नया आकार

# नया आकार #जानकारी

167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

मन मोहक हैं । 
मन भावक हैं।   
 कृष्ण प्रीत , ज्ञान ,
का सुंदर उदहारण ।।

आप सभी को श्री कृष्णा जन्माष्टमी की अनंत अनंत शुभकामनाएं 🙏
🌸राधे कृष्णा 🌸🙏

©अदृश्य रंग #janmashtami
167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

              🍃 शिक्षक  🍃

शिक्षक के बिना ज्ञान नहीं ,
ज्ञान के बिना जीवन में सम्मान नहीं।
होते आज भी हम अज्ञानी  कहीं ,
ना होता ज्ञान के सागर का पानी कहीं। 
विद्यालय  विद्यालय ना होता ,
अगर हर दिन एक नया अध्याय ना होता ।

🌸शिक्षक दिवस की आप सभी 
को अनंत अनंत शुभकामनाएं 🌸🙏

©अदृश्य रंग
  # Teacher's day 💐

# Teacher's day 💐 #कविता

167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

ज़िन्दगी - ज़िन्दगी लगने लगी हैं ,
 सच कहें तुमसे जो मिलने लगीं।
कुछ था अधूरा जो पूरा लगने लगा हैं ,
तुझसे मिलकर दर्द मेरा मुस्कुराने लगा हैं।
कोई हैं जो अब मेरी खामोशी पड़ता हैं,
बिन कुछ कहे मेरे प्रश्नों को सुलझाता हैं।
में पारस तो वो मेरा परखैया हैं ,
जो  तराश कर मुझे निखारता हैं ।

©अदृश्य रंग
  #जिंदगी तुमसे मिल कर

#जिंदगी तुमसे मिल कर #कविता

167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

❤️दोस्ती❤️ 🧑‍🤝‍🧑
तोड़े न टूटे , तुझ संग वो रिश्ता है ।         दोस्ती ही खूबसूरत वो रिश्ता है ।।

©अदृश्य रंग
  #दोस्ती
167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

उम्र बीत जाए यूंही हंसते😊 हंसते ।
पर कभी तेरा - मेरा साथ 🤝ना छूटे ।।

©अदृश्य रंग
  #तेरा - मेरा साथ

#तेरा - मेरा साथ #लव

167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

दर्द जब हद सें गुज़र जाता हैं,
चैन ना मुझको मिलता हैं ।
कहाँ खो गए हो तुम, अब आ भी जाओ ,
बिखरने पर सिर्फ तुही मुझको संभालता हैं।।

©अदृश्य रंग
  # तुम्हारी जरूरत

# तुम्हारी जरूरत #लव

167c0841b33b108a2b7cb39f4eb6c219

अदृश्य रंग

❤️प्यार❤️

मेंरे हर ज़ख़्म की ,
मलहम हैं सिर्फ़ तू।

©अदृश्य रंग
  #प्यार की जरूरत

#प्यार की जरूरत #लव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile