लंबी दूरी चल कर अपने कदमों से तय करने वाले लोग आज दो कदम कदम चलने के लिए भी गाड़ी इस्तेमाल करते हैं!
कलम और किताब की जगह आज लैपटॉप और मोबाइल ने ले ली!
मिट्टी के घरों को तोड़ आज इमारतों को जगह दे दी दी!
पेड़ों और पौधों की शीतल हवाओं ने आज ऐसी और कूलर को जगह दी
नाट्यगृह की जगह आज फिल्म इंडस्ट्री इंडस्ट्री ने ले ली!
खत् भेजने वाले आज मोबाइल पर वीडियो कॉल किया करते हैं
पहले दोस्ती को दर्जा दिया जाता था आजकल फेक फ्रेंड का दर्जा दिया जाता है
मां के हाथों के बने पकवान को आज स्विगी और जोमै #day#rain#old#bachpan#nojo#Life_experience