Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhamkumardube5466
  • 93Stories
  • 4Followers
  • 96Love
    1.0KViews

Shubham Kumar Dubey

  • Popular
  • Latest
  • Video
14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

बप्पा.. कभी मेरे घर भी आ जाओ ना,
मुझे भी कभी अपना पांव पखार लेने दो ना।
बड़ी शिद्दत से आपका इंतजार कर रहा मेरा परिवार और मेरी आंखे ,
कभी इन आंखों को भी जी भर के निहार लेने दो ना।
बप्पा.. कभी मेरे घर भी आ जाओ ना।

©Shubham Kumar Dubey
  #GaneshChaturthi 
#बप्पा #कभी #मेरे #घर #भी #आ #जाओ #ना
14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

वो कहते हैं कि हमेशा हम आपका साथ देते हैं,
हां, हम भी कहते हैं कि आप हमेशा हमारा साथ देते हैं,
पर हमारे दुःख में दुखी होकर, हमारे तंगी के दिनों को अपना बुरा क़िस्मत समझकर, खुद के किस्मत को कोश कर,
वो कहते हैं कि हमेशा हम आपका साथ देते हैं।

©Shubham Kumar Dubey
  #दिन_विशेष  तरूण.कोली.विष्ट  Nitesh paswan Dh Dubey

#दिन_विशेष तरूण.कोली.विष्ट Nitesh paswan Dh Dubey #Thoughts

14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

रूठना, ठुकराना, कत्ल कर देना,
खरीदना और बेचना ये तो व्यापार होता है।
हम तो प्रेम परस्त इंसान हैं जी, यहां 
रूठना, मनाना, एक दूजे के गले लग जाना,
कभी खफा रहना और वफ़ा करना ये तो प्यार होता है।

©Shubham Kumar Dubey
  #TiTLi बस_प्रेम

#TiTLi बस_प्रेम #Thoughts

14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

याद आतें हैं बहुत बचपन के वो दिन 
स्कूल से आते ही जब बस्ता फेंक दीवारों से चिपक जाते थे
फिर उस मिट्टी के दीवारों से AC सी ठंडक मिलती थी।
पढ़ना बंद कर अब सोना चाहिए ये लालटेन से ही पता चल जाता था,
जब लालटेन पूरी तरह से काले पड़ जाते थे।
सुबह उठने पर सीसे के  भीतर वाली नाक के भीतर में भी वो लालटेन का कालापन दिखाई देता है।
सचमुच, याद आते हैं बहुत बचपन के वो दिन।

©Shubham Kumar Dubey
  #khoj  तरूण.कोली.विष्ट  बचपन के दिन 
#लालटेन

#khoj तरूण.कोली.विष्ट बचपन के दिन #लालटेन #Thoughts

14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

एक जमाना हो गया है, खुद से मिले नहीं हैं हम।
खुद को ढूंढने के चक्कर में, खुद को ही भूल गए हैं हम।

©Shubham Kumar Dubey
  #Ambitions
14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

ये अच्छा हुआ कि, ये तुम हो,
वरना वो जो थे वो, वो ही थे।
अब तुम मिल गए ना, अब वो भी मिल जाएंगे।
🌹गुलाब

©Shubham Kumar Dubey
14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

अब सरेआम इश्क हो रहा,
मिलने और बिछड़ने का सिलसिला भी जारी है।
अब खौफ, बेखौफ हो रहा है,
खुदगर्ज इश्कबाजों का मंजर भी भरी है।

ना रूह वाला इश्क है अब,
ना इश्क में रूह है।
अब तो बस शक्लों और सूरतों का मारा मारी है।

©Shubham Kumar Dubey A S
14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

तेरे अधरों के छुवन् से, रूह पावन हुआ
ये बर्फीली ठंडी, सुहावन हुआ।

 #tere_bin 
#तेरे_अधरों_की_प्यास_में
14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

आश तेरी मैं कर जाऊं,
ऐसा ना हो कि मैं मर जाऊं।
आश तेरी .......
धड़कनों से तेरी मेरी सांसे चली हैं,
बातों से तेरी मेरी बातें चली हैं।
दूर जाने से मेरी सांसे रुकी है,
कुछ ऐसा ना हो कि मैं कर जाऊं ।
आश तेरी......
ऐसा ना हो कि मैं.......
 #premamutayam
14abcd03edb816e581faee4c053886ea

Shubham Kumar Dubey

जब तुम रूठ जाती हो ना,
तो समय की गति में भी रूठापन आ जाता है।
जैसे समय भी हमसे रूठ कर अपने गति को मद्धिम कर लिया है।
और जब तुम प्यार करती हो ना,
तो समय की गति भी प्रकाश के समान तेज हो जाता है।
जैसे समय को भी तुम्हारे प्यार का ऊर्जा मिल गया हो जिससे वो तेज गति से हमें लेकर तुम्हारी ओर बढ़ने लगता है।
समय ने हमको तुम्हारी ओर इस कदर ले गया कि हम कब *हद* पार कर गए इसका पता भी ना चला। #समय_और_प्रेम 
#समय_और_सबक 
#अटूट_रिश्ता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile