Nojoto: Largest Storytelling Platform
akvaibhav2382
  • 155Stories
  • 60Followers
  • 1.4KLove
    64.2KViews

Ak.vaibhav

A CA by Choice A Poet by Fortune

  • Popular
  • Latest
  • Video
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

मेरा तिरंगा लहर लहर कर, आज बधाई देता है 
स्वतंत्रता दिवस के इतिहास को अपनी जुबानी कहता है

देश मेरा आधीन रहा है, ना जाने कितने वर्षों तक 
मातृभूमि पर तिलक नहीं था ना जाने कितने वर्षों तक

सन्न सत्तावन की क्रांति मुझको, आँखों देखी याद है 
लहू से लिप्टा एक एक धढ़ भी आज अभी तक याद है

तूफ़ान से निकली किश्ती कैसे, ये मैंने स्वयं ही देखा था 
रक्त की नदियों में कैसे नौका तैरी कैसे मैं सब सहता था

विनती करता हूँ मैं सबसे अब, आज़ाद अब तुम भी हो जाओ 
छोड़ो जातिवाद का ये पल्लू और एक राष्ट्र अब बन जाओ

©Ak.vaibhav
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

ये राहें गर इतनी ही हसीं हों तो 
मंज़िलों की फ़िक्र ही किसको है 

मंज़िलों की ताक में रहने वाले अक्सर हताश ही रहते हैं

©Ak.vaibhav #NightRoad
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

कुछ दुरुस्त हुई यादें यूँ ही आज बैठे बैठे 
आज ज़िंदगी को हमने रूबरू देखा 
कभी कभी रातें यूँ ही सुकून दे जाती हैं

©Ak.vaibhav #Night
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

Night sms quotes messages in hindi  रात को अपना साथी बनाकर तो देखो
ये पनाह भी देगी और सुकून भी||

©Ak.vaibhav
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

कुछ शिकायतें तेरी वाजिब हैं मुझसे ज़िंदगी 
ना ही वक़्त मैंने तुझे ना ही अपनी ख्वाहिशों को दिया
दूसरों के चेहरों पर मुस्कराहट देखने की इस ज़िद्द ने 
हमे बहुत तन्हा कर दिया

©Ak.vaibhav
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

कुछ रास्तों को मंज़िलों ने ग़ुमनाम ही रहने दिया 
शायद डर था उन्हें 
कहीं रास्ते ही मंज़िलों में तब्दील ना हो जाएँ||

©Ak.vaibhav
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

ख़ामियां तो कूट कूट कर भरी हैं मुझमे 
देखो ना किसी को भी एक पल का सुकून नहीं दे पता हूँ मैं 
और एक मेरा ही साया है जो कभी मुझे तन्हा नहीं छोड़ता

©Ak.vaibhav
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

मेरा तिरंगा लहर लहर कर, आज बधाई देता है 
स्वतंत्रता दिवस के इतिहास को अपनी जुबानी कहता है

देश मेरा आधीन रहा ना जाने कितने वर्शो तक 
मातृभूमि पर तिलक नहीं था ना जाने कितने वर्षों तक

सन्न सत्तावन की क्रांति मुझको, आँखों देखी याद है 
लहू से लिप्टा एक एक धढ़ भी आज अभी तक याद है

तूफ़ान से निकली किश्ती कैसे, ये मैंने स्वयं ही देखा था 
रक्त की नदियों में कैसे नौका तैरी कैसे मैं सब सहता था

विनती करता हूँ मैं सबसे अब, आज़ाद अब तुम भी हो जाओ 
छोड़ो जातिवाद का ये पल्लू और एक राष्ट्र अब बन जाओ

©Ak.vaibhav #IndependenceDay
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

इत्तेफ़ाक़न ही सही पर सच आया हमारे सामने
की वो हमे आज तक बस आगे बढ़ने का ज़रिया समझते रहे!
एक हम हैं जो लोगों की चालाकी को दोस्ती समझ ऐतबार कर बैठे!!

©Ak.vaibhav
13f0ced793f3be791e53397deebe29d5

Ak.vaibhav

कुछ हदें तू पार करने की कोशिश तू कर ऐ ज़िंदगी 
कुछ हदें पार करने की ज़हमत हम भी उठाते हैं

यूँ दो दो कदम चलकर ही सही पर मुकाम तो हासिल होगा||

©Ak.vaibhav #galiyaan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile